कटिहार के इस सबसे खास सड़क पर सब्जी बेचने वालों के अतिक्रमण से आम लोग परेशान, महापौर ने कार्रवाई करने की कही बात
कटिहार शहर का राजेन्द्र प्रसाद रोड शहर का लाइफ लाइन माना जाता है। इस सड़क से ही शहर के अन्य जगहों पर जाने की आवाजाही होती है। लेकिन इस रोड पर सब्जी वालों के अतिक्रमण से लोग परेशान है। अब महापौर ने कार्रवाई की बात की है।
कटिहार : शहर के लाइफ लाइन कहे जाने वाले राजेंद्र प्रसाद रोड पर सब्जी मंडी के अतिक्रमण से सिर्फ आम लोग ही नहीं खास भी परेशान है। गौरव पथ के दर्जा हासिल वाले इस सड़क पर सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण ने लोगों का जीना मुहाल है।
शहर की महापौर ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कही कि मामले को लेकर पहले भी कई बार सब्जी विक्रेताओं को आगाह किया गया है। मगर तस्वीर नहीं बदली है। हाल के दिनों में उन्होंने लगातार खुद से बाजार से जुड़े सब्जी विक्रेताओं के पास पहुंचकर उन लोगों से सड़क को छोड़कर पीछे हटकर दुकानदारी या अन्य जगहों पर दुकान लगाने की अपील कर चुकी है। मगर इससे भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से शहर के महत्वपूर्ण सड़क जाम होने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अब इसे लेकर नगर निगम के तरफ से करवाई की जाएगी।
महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण रोड पर सब्जी मंडी के कब्जे के कारण शहर में कई समस्या हो रहा है। इसे देखते हुए अब नगर निगम कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
कटिहार से श्याम
Oct 29 2023, 11:39