/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *गृहस्वामी इधर गया नमाज पढ़ने उधर चोरों ने साफ कर दिया घर ,लखनऊ में चोरों के हौंसले बुलंद* lucknow
*गृहस्वामी इधर गया नमाज पढ़ने उधर चोरों ने साफ कर दिया घर ,लखनऊ में चोरों के हौंसले बुलंद*

लखनऊ । राजधानी के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विकासनगर थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति घर का ताला बंद करके नमाज पढ़ने चला गया तो दूसरी तरफ चोरों ने उसका घर साफ कर दिया। गृहस्वामी नमाज पढ़कर घर लौटा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और आलमारी में रखे नकदी व जेवरात गायब थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इदरीस पुत्र स्व. नूर मोहम्मद निवासी थाना विकासनगर ने थाना विकासनगर पर सूचना दिया कि वादी 20 अक्टूबर को समय करीब 11.15 बजे दिन में नमाज पढ़ने के लिए घर पर ताला बंद करके गया था और नमाज पढ़कर समय करीब 2.45 बजे दोपहर को जब अपने उक्त घर पर वापस आया और अपने मुख्य द्वार का दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि अंदर के कमरे में प्रवेशा के लिए बने दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ है। अन्दर कमरे में जाकर देखा तो वादी के कमरे में रखी आलमारी और अटैची का सारा सामान बिखरा पड़ा है। इस पर वादी ने अपने पुत्र जमाल अहमद को फोन करके घर पर बुलाया तो ऊपर जाकर देखा तो ऊपर वाले कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ है।

वादी के नीचे वाले कमरे के आलमारी में रखे तीन लाख रुपए व अटैची में रखे 95 हजार रूपये कुल 3 लाख 95 हजार रुपये व वादी के पुत्र सत्तार के ऊपर वाले कमरे में रखे सोने के कीमती जेवरात को चोरी कर लिया गया है। राजधानी में यह कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटना आये दिन हो रही है। चोर मौका पाकर लोगों को सूने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले रहे है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रहा है। जिसकी वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान उठने लगे है। लोगों का कहना है कि पुलिस के भ्रमण न किये जाने की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। जिसकी वजह से आये दिन चोरी की वारदात हो रही है।

*उधारी का पैसा ना मिलने से परेशान युवक ने किया आत्महत्या*


लखनऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के एयरफोर्स रोड पर किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने पंखे के हुक से फांसी पर लटक कर खुदकुशी कर लिया , सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया है।पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही यहां पर अनिल गुप्ता निवासी रुदही जो की मोबाइल संचालक था, देर रात कमरे के अंदर फांसी से लटक कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें नौ लोगों के नाम है जिसमें साफ तौर पर या लिखा हुआ है कि यह लोग इनका पैसा नहीं दे रहे हैं जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर लिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया ,वहीं थाना प्रभारी बीकेटी के मुताबिक परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मृतक के सुसाइड नोट में छिपा है मौत का राज

मृतक अनिल गुप्ता के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अलग-अलग गांव के नौ लोगों को मौत क्या जिम्मेदार बताया है जिसमें उसने पैसे के लेनदेन की बात लिखी है।

*वर्ल्ड कप मैच आज, बदला रहेगा यातायात, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला*

लखनऊ । राजधानी के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप 2023 भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर यातायात में बदलाव के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। ताकि दर्शकों को मैच देखने के लिए आने व जाने में किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े। शहीद पथ पर भारी वाहनों, ई रिक्शा व रिक्शा का पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। केवल निजी व प्राइवेट वाहनों को जाने दिया जाएगा। बाइक पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को होने वाले आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए इस दिन सुबह आठ बजे से मैच समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

शहीद पथ पर छोटे बड़े व्यवसायिक वाहन प्रतिबंधित

शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबन्धित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे। निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी।सुल्तानपुर रोड़ पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से रोडवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे। इसी प्रकार से मैच के दौरान लगभग 50 सिटी बसें चलेगी, जो शहीद पथ पर हुसडिया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रूकेगी एवं सड़क के दायीं ओर चलेगी।अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें (यदि कोई हो तो) अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू. मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेगें।

ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा

पीएचक्यू से रॉग साइड होकर अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जायेगें। इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड पर सवारी न उतारेगें न बैठायेगे। यह वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।इसी प्रकार आॅटो भी शहीदपथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा व आॅटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेगें।इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आॅटो व ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।

शहीद पथ पर केवल प्राइवेट व निजी वाहनों को दिया जाएगा प्रवेश

किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे।ओला व ऊबर व अन्य किराये के वाहन: यह सिटी बस की तरह हुसडिया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगें ओर न ही सवारी उतारेगें। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेगें। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेगें। निजी वाहन जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियोहोते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

पलासियों में होगी वाहन पार्किंग की व्यवस्था

जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपल्ब्ध नहीं हैं वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले 1000 वाहन स्वामियों को अपने वाहन को पलासियो मॉल में पार्किंग दी जायेगा। उसके पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग होगी। समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे पार्क करेगें। एकल मार्ग हुसडिया अण्डरपास से मलेशामऊ अण्डरपास, मलेशामऊ से एसएसबी अण्डर पास, शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा व एक सर्किल के रूप में वाहन चलेंगे। पलासियो अण्डरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेगें परन्तु वापसी नहीं होगी।

टिकटों की बिक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा

अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग होगा।वीवीआईपी व वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेगें। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाये। सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगें, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग क्षेत्र में ही स्थापित रहेंगे। मात्र टिकटधारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा। अत: पूर्व से ही टिकट (हार्ड कॉपी) खरीद कर लेकर आये। आॅनलाइन बुकिंग की दशा मे टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आये हार्ड कॉपी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।मैच प्रारम्भ होने के 3 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा।

इयरफोन व सिक्का लेकर स्टेडियम में नहीं जा सकते

स्टेडियम में दोबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।पीएचक्यू यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थायी पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहां निजी वाहन, आॅटो रिक्शा सवारी उतार सकेगे, बैठा सकेगे। कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा। सिक्का इयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि आईसीसी बीसीसीआई के निदेर्शानुसार पूर्णत: प्रतिबन्धित है। स्टेडियम के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिए ही स्टेडियम की तरफ जाये अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

रंजिश के चलते घर के सामने लगा दिया कुड़े का ढेर, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

लखनऊ- निगोहां थाना क्षेत्र के गोंडियन खेड़ा गांव में कुछ दबंगों द्वारा रंजिश के चलते एक मजदूर के घर और सहन पर जबरन कूड़ा कचरा डालते हैं, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था इसके बाद आक्रोशित दबंगों द्वारा कुडा, कचड़ा डालना नहीं छोडा जिसको लेकर पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां के दयालपुर मजरा गोडियन खेड़ा निवासी शिवकुमार ने बताया कि रंजिश के चलते उसके पड़ोसी महेश कुमार, कृष्ण कुमार, व रामआसरे और उनकी पत्नियों द्वारा उसके दरवाजे और बरामदे में आये दिन कुंडा कचड़ा डाल कर गंदगी फैला रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं जिसको लेकर पूर्व में उक्त तीनों के विरुद्ध मामले की शिकायत एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों से की थी जिसके बाद तीनों के विरुद्ध धारा 270 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। विरोध करने पर धमकी देते हैं। पीड़ित मजदूर ने बताया कि उसका परिवार कूड़ा कचड़े के चलते, सर्दी, बुखार, दाने आदि संक्रमण से ग्रसित है।

एलडीए ने काकोरी में विरोध के बीच अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर

लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को काकोरी क्षेत्र में अभियान चलाकर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवध विहार कालोनी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे डेवलपर व उनके सहयोगियों द्वारा एलडीए के प्रवर्तन दस्ते का विरोध करते हुए कार्यवाही को रोकने की कोशिश की लेकिन, अधिकारियों ने बिना पीछे हटे कार्यवाही जारी रखी और स्थल पर विकसित निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा हजरतगंज व मडि़यांव में तीन अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि लल्लू यादव व अन्य द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवध विहार नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी।

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।

हजरतगंज के नरही में अवैध निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार वैश्य द्वारा हजरतगंज के नरही बाजार में रामतीर्थ मार्ग स्थित भूखण्ड संख्या-39/57 पर लगभग 260.07 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत समस्त सेटबैक को प्रभावित करते हुए व्यवसायिक उपयोग हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया।

मडि़यांव में 2 अवैध निर्माण सील किये गये

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि स्वतंत्र सिंह द्वारा मडि़यांव में सीतापुर रोड स्थित कृष्ण लोक कालोनी में भूखण्ड संख्या-16 पर आवासीय भवन में अवैध रूप से निर्माण कार्य करते हुए मेसर्स फेन्सटर इनोवेशन नाम से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। इसके अलावा आशीष राजपूत द्वारा सीतापुर रोड पर फैजुल्लागंज में लखनऊ लॉन के पास अवैध रूप से व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त दोनों अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों निर्माणों को सील कर दिया गया।

विकलांग युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

लखनऊ- बंथरा इलाके में सड़क पर पैदल चल रहे विकलांग युवक को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर में विकलांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे घायलावस्था में उन्नाव स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिला उन्नाव के थाना हसनगंज के फिरोज पुर जस मढ़ा बब्बन निवासी जय राम पुत्र बद्री प्रसाद ने पुलिस को बताया की मेरा भाई प्रेम चंद्र उम्र पछपन वर्ष जो विकलांग है और वह हरौनी स्टेशन से अपने घर सड़क से पैदल जा रहा था ।तभी इसी दौरान हरौनी पार करते समय बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी।इस टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्नाव स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।इस मामले में परिजनों ने थाना बंथरा में बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीईटी परीक्षा में पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार

लखनऊ- यूपी सरकार की लाख कोशिशें के बाद भी परीक्षा में सेंधमारी करने में नकलमाफिया कामयाब हो रहे हैं। वहीं पुलिस और एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हर परीक्षा में कोई न कोई सदस्य गिरफ्तार हो रहा है। 

यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शनिवार को दो पाली में होने वाली पीईटी परीक्षा में कई जनपदों से पांच मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए मुन्ना भाइयों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई है। ये सभी ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर रहे थे। 

एसटीएफ ने इन्हें उन्नाव , बांदा, वाराणसी , प्रतापगढ़ , प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। इनमें गैंग का सरगना दीपक कुमार पटेल , अजय कुमार , जितेंद्र कुमार , पंकज कुमार और सुजीत कुमार शामिल हैं।

 बताते चलें कि यूपीएसएसएससी पीईटी की आज और कल यूपी के जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है।इसके लिए पूरे यूपी के 35 जिलों में कुल 1058 सेंटर बनाए गए हैं।

*चुनाव के दौरान भाजपा कर रही है ईडी और सीबीआई जैसी मशीनरी का दुरुपयोगः रालोद*

लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी छापेमारी विधानसभा चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए भाजपा की हताशा और निराशा का परिचायक है।

श्री राय ने कहा कि ईडी सीबीआई जैसी प्रशासनिक मषीनरियों का दुरुपयोग करके भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैये का परिचय दे रही है और लोकतंत्र तथा संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। विधानसभा चुनाव के समय ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में विपक्षी नेताओं के यहां जो छापेमारी की है। उसका राष्ट्रीय लोकदल घोर विरोध करता है क्योंकि चुनाव के दौरान उक्त कार्यवाही लोकतंत्र पर प्रहार एवं चुनावी कार्यक्रम में बाधा डालने की सुनियोजित साजिश है, जिसकी रालोद कड़ी भर्त्सना करता है और निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग करता है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में आने वाली नहीं है। इनके कुचक्र को को जनता भली भांति समझ चुकी है। आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा को आईना दिखाने वाले होंगे एवं उक्त राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा।

*नगर विकास मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सफाई मित्रों का किया सम्मान*

लखनऊ- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों के सशक्तीकरण और कल्याण के लिए कार्य कर रही। उनके सुख-सुविधाओं, सुरक्षा का ख्याल रख रही तथा समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सफाई कर्मियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शीघ्र ही सभी नगरीय निकायों में सेल गठित किया जायेगा और योजनाओं की पात्रता के अनुरूप उन्हें इनका लाभ दिलाने में मदद की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सफाई कार्मिकों को अब गन्दगी फैलाने वाले लोगों को रोकने-टोकने का अधिकार दिया जायेगा और ये यह भी देखेंगे कि ठेला-खोंमचा वाले, सब्जी विक्रेता, गुमटी, दुकानों व रेस्टोंरेन्ट के पास डस्टविन है कि नहीं। साथ ही नगरीय व्यवस्थापन, कूड़ा-कचरे के निपटान और सफाई के स्थायी समाधान के लिए इनके सुझाव भी लिए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि नगरों की साफ-सफाई का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण है, फिर भी इसे पूरी तत्परता और निरन्तरता के साथ किया जा रहा। इसके लिए अब लोगों को भी जागरूक होना होगा, सफाई के महत्व को समझना होगा, बिना साफ-सफाई और स्वच्छता के जीवन का पूर्ण आनन्द नहीं लिया जा सकता।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती और सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को खासतौर से सफाई मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रह्म ऋषि महर्षि वाल्मीकि का सनातन संस्कृति, विरासत को संजोने में सबसे बड़ा योगदान रहा। सनातन संस्कृति में महर्षि वाल्मीकि को ब्रह्म के समान माना गया। केन्द्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार में किसी को भी छोटा-बड़ा नहीं माना जाता, सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कुम्भ में सफाई कार्य को सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों के पैर धुले थे और यह विश्वास दिलाया था कि ‘‘क्लीनलीनेस इज़ नेक्स्ट टू गॉडलीनेस’’।

श्री शर्मा ने कहा कि साफ-सफाई, स्वच्छता समाज एवं राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य है। नगर किसी भी देश व राज्य का चेहरा होता है, जिसको देखकर ही बाहरी व्यक्ति उसके बारे में धारणा बनाता है। किसी भी नगर की साफ-साफाई, व्यवस्थित जीवन दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर समाज में बदलाव लाना है, जिससे कि स्वच्छता को स्थायी रूप से बनाये रखा जा सके। प्रदेश में पहली बार प्रातः 05 बजे से सफाई की शुरूआत हो जाती है। सफाई मित्रों की लगन और मेहनत का ही परिणाम रहा कि जी-20 की बैठकों में आगरा, लखनऊ और बनारस की सुन्दरता का विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और शासकों के प्रतिनिधियों ने प्रसंशा की।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि सफाई एवं स्वच्छता के लिए मानवीय प्रयास और पुरूषार्थ के साथ मशीनों का भी प्रयोग किया जाए, इसके लिए सभी निकाय आवश्यक मशीनों का प्रबंध जरूर करें। सभी अनुपयोगी मशीनों की रिपेयरिंग कर उपयोग में लाया जाए, जिससे कि सफाई व्यवस्था को और आगे तक ले जाया जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से सीवर सफाई का कार्य अब मशीनों के द्वारा ही कराया जायेगा।

इस अवसर पर मंत्री ने 100 सफाई मित्रों को सुरक्षा किट, वर्दी, शाल एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सभी निकायों में आज सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही सफाई आयोग के अध्यक्ष श्री राहुल कुमार वाल्मीकि और सफाई मित्र संगठनों के प्रतिनिधियों को भी पुष्प एवं शाल देकर सम्मानित किया।

निदेशालय परिसर में ही 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सैण्ड मूर्ति बनाने पर वाराणसी के फाइन आर्ट कलाकर रूपेश सिंह को भी शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उसके सैण्ड आर्ट कला की प्रसंशा भी की। उन्होंने आईएएस सुहास एलवाई के पैरा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, इसके लिए उन्होंने ताली बजवाकर उनके खेल प्रतिभा की प्रसंशा की। इस अवसर पर निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंशल, विशेष सचिव नगर विकास डीपी सिंह, अपर निदेशक ऋतु सुहास, डॉ असलम अंसारी, उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे।

31 अक्टूबर 2023 को राजकीय आईटीआई में रोजगार मेला का होगा आयोजन

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि कम्पनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक एवं डिप्लोमा किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तथा वेतन रूपये 8,000 से 22,500 प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में महिला व पुरूष दोनो अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 2278 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।