आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, बोले-'इंडिया' में मायावती को शामिल किए बिना यूपी में बीजेपी को नहीं हराया जा सकता
#acharyapramodkrishnamsaidindiaalliancecannotdefeatbjpandupwithoutmayawati
आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य है केन्द्र की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना। इसकी उदेश्य को लेकर एकजुट विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है। इंडिया गठबंधन को 26 विपक्षी दलों का समर्थन है। हालांकि, इसके अलावा कई ऐसे दल है इस खेमे में नहीं गए है। इन्हीं दलों में से एक है मायावती की बहुजन समाज पार्टी। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को शामिल किए बिना उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त नहीं दी जा सकती है।
गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया
कृष्णम ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, मेरा विचार है कि बहनजी मायावती उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं। अगर, बहनजी के बिना ‘इंडिया' गठबंधन बनता है, तो इसे 'महागठबंधन' कहने का कोई औचित्य नहीं है।उन्होंने कहा, अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ-साथ बहनजी को भी ‘इंडिया' गठबंधन में सम्मिलित होना चाहिए। इसके लिए मैं उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं।
मायावती के बिना यूपी ने बीजेपी को हराना असंभव
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर बहनजी इस गठबंधन में नहीं आती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता। मैं ऐसा मानता हूं कि मायावती जी को साथ लिए बिना उत्त प्रदेश में भाजपा को हराना संभव नहीं हैं। बता दें आचार्य प्रमोद ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन भाजपा के राजनाथ सिंह से हार गए थे।
Oct 26 2023, 19:01