राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु तलवारबाजी टीम को खेल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जहानाबाद - खेल भवन जहानाबाद से बिहार विद्यालय खेल चयन प्रतियोगिता के लिए तलवारबाजी खेल की विद्यालय टीम को वरीय सम्हार्ता सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री सृष्टि प्रिया ने सभी खिलाड़ियों को खेल भवन से हरी झंडी दिखा कर पटना के लिए रवाना किया तथा सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हों और जहानाबाद जिले का नाम रौशन करे।मेरी तरफ से आप सभी लोगो को हार्दिक शुभकामना।
साथ में जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव सह निदेशक अन्नू शक्ति सिंह ने भी हार्दिक बधाई दी और कहा की तलवारबाजी में खिलाड़ी बहुत मेहनत कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है मुझे उम्मीद है की खिलाड़ियों का राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में चयन होगा। और यह बच्चे जहानाबाद जिले का नाम रोशन करेंगे साथ में नितेश कुमार विद्यालय की ओर से मौजूद थे।
सचिव अन्नू शक्ति जी ने कहा की बी.एल.सी.फाउंडेशन जहानाबाद के निदेशक नीरज कुमार खिलाड़ियों कि सहायता के लिए अनुदान के रूप में सहयोग कर रहे हैं इनके द्वारा पहले भी सहयोग मिलता रहा है। निश्चित तौर पर जहानाबाद जिले के लिए यह एक बहुत ही शानदार प्रयास है कि अब जहानाबाद के बच्चे तलवारबाजी के क्षेत्र में अपना जौहर दिखाकर अपने जिले का नाम राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।ष
तलवारबाजी के मामले में निश्चित तौर पर अणुशक्ति सिंह का हमेशा सुंदर प्रयास रहा है। जहानाबाद में तलवारबाजी को जन्म ही इन्होंने दिया है और जिस तरह का जिला प्रशासन का बच्चों के अभिभावकों का सहयोग मिल रहा है तो वह दिन दूर नहीं जब तलवारबाजी में जहानाबाद के बच्चे राष्ट्र स्तर पर एवं विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त करेंगे।। टीम रवानगी के समय बच्चों के चेहरे उत्साह और खुशी से खिल रहे थे।
जहानाबाद तलवारबाजी विद्यालय खेल की टीम इस प्रकार है
1.कुणाल सिंह आर्या(डी. ए. वी)
2. विक्रम राज(के. आई. पी )
3.अमित कुमार(यू. एच. एस )
4.नैना कुमारी(जी. बी. एच.)
5.अंशु कुमारी (एस. के. पी. एस )
6. अंजली कुमारी(एस. के. पी. एस )
7.नव्या कुमारी(एस. के. पी. एस )
8.स्नेहा कुमारी(एस. के. पी. एस )
9. सिल्पी कुमारी(एस. के. पी. एस )
10.कृष्णा कुमार(एस. के. पी. एस.)
11.आलोक कुमार(एस. के. पी. एस )
12.अमन कुमार (एस. के. पी. एस )
13.अभिषेक राज(एस. के. पी. एस )
14.सत्यम कुमार (एस. के. पी. एस )
15.रोहित कुमार (एस. सी. पी )
16.आशीष कुमार(एस. ए. आर. टी. ए )
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 26 2023, 17:44