अब “एक्स” पर भी कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, एलन मस्क ने किया नए फीचर का ऐलान
#audio_and_video_call_feature_rollout_on_x
एक्स पर काफी दिनों से ऑडियो-वीडियो कॉल को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसा फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर पहले से ही है। लेकिन अब एक्स पर भी यूजर्स ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे।एक्स के कई यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिख रहा है। कई यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का नोटिफिकेशन एक्स एप को ओपन करते ही मिला है।
ट्विटर के ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर का अर्ली वर्जन एलन मस्क ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है। ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सेफ्टी ऑप्शन में आना होगा। यहां आपको डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक कर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के ऑप्शन को ऑन करना होगा। यदि ये फीचर आपके अकाउंट पर लाइव होगा तो ये आपको दिखाने लगेगा वरना आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा, इस फीचर को ऑन करते ही आप ये भी तय कर पाएंगे कि आपको कौन कॉल कर सकता है। दरअसल, आप ऑडियो और वीडियो कॉल को सिर्फ कांटेक्ट, या फिर जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं या फिर ऐसे लोग जो वेरीफाइड हैं, उन तक सीमित कर सकते हैं।
नया फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए है। केवल ब्लू टिक यूजर्स ही ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं। हालांकि कॉल को रिसीव करने की सुविधा सभी के पास होगी। वहीं अगर आप नहीं चाहते कि आपको हर कोई कॉल करें तो इसके लिए भी कंपनी ने तीन ऑप्शन दिए हैं।
-पहला- जो लोग आपकी Address Book में जुड़े हुए हैं।
-दूसरा- जिन्हें आप फॉलो करते हैं।
-तीसरा- वेरिफाइड यूजर्स।
लंबे समय से ट्विटर के जिस फीचर को लेकर बाजार में हाइप बनी हुई थी आखिरकार कंपनी ने उस फीचर को लाइव करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे ये सभी यूजर्स को मिल रहा है। अगस्त में कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ये कंफर्म किया था की जल्द ट्विटर में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर मिलेगा और लोग बिना नंबर शेयर किया भी एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे।
एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर (अब एक्स) खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे हैं। एलन मस्क एक्स को 'एवरीथिंग ऐप' बनाना चाहते हैं, जिसमें वह पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर ऐड करने वाले हैं।
Oct 26 2023, 16:50