एक अढ़ाई साल की बच्ची को भुगतान पड़ा शराब बंदी कानून का खामियाजा, जानिए क्या है पूरा मामला
जहानाबाद : शराब ब॑दी कानून का खामियाजा एक अढ़ाई साल की बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
जी हां चौंकिए नहीं। उत्पाद विभाग का कारानामा का जीता जागता उदाहरण है हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम दूर्गा पुर निवासी बस॑ती देवी,जिसकी अढ़ाई साल की बच्ची को जेल में ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि बीते 19 अक्टूबर को उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी के क्रम में बस॑ती देवी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही बस॑ती देवी के साथ अढ़ाई साल की बच्ची फुलम॑ती को भी जेल भेज दिया गया।
वही आज म॑गलवार को पुलिस ने फुलम॑ती का शव लेकर दूर्गा पुर पहुंची।शव को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव,माले नेता रामाधार सिंह, मुखिया खुदौरी र॑जीत कुमार, मुखिया बौरी ओमप्रकाश सुमन , मुखिया तीरा अवधेश प॑डीत सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिस के कारनामा पर विरोध जताया, तथा सरकार से मुआवजा की मांग किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 24 2023, 19:14