विधायक ने काको इमरजेंसी हाॅस्पिटल का किया उद्घाटन।
जहानाबाद जिले के काको बाजार में विधायक कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव ने काको इमरजेंसी हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया। वही उद्घाटन के उपरांत बताया कि डॉ अमरेश कुमार इमरजेंसी हाॅस्पिटल खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।साथ ही लोगों को जब बेहतर इलाज डाॅ अमरे॑द्र कुमार द्वारा किया जाएगा,तो बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वही हाॅस्पिटल स॑चालक डॉ अमरेश कुमार ने बताया कि यहां रोगियों को बेहतर सुविधा तथा अच्छे इलाज की ब्यवस्था किया गया है।
उन्होंने बताया कि ख़ासकर गरीब रोगियों को कम खर्च में बेहतर ब्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। तथा वैसे अभी फिलहाल तीन आई सु वेड तथा तीन जेनरल वेड की ब्यवस्था किया गया है। तथा आपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल र॑जन ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में हाॅस्पिटल खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने एक उदाहरण पेस करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व एक बच्चे को अचानक तबियत खराब होने पर जहानाबाद सदर अस्पताल इलाज हेतु लें गया,पर॑तु वहां से उस बच्चे को रेफर कर दिया गया। मैंने डाॅ अमरेश को सारी बातों की जानकारी दिया, तों इन्होंने अपने इलाज़ से रात्रि के वेला में भी जाग कर बच्चे को सुरक्षित घर भेजा। वही उन्होंने कहा कि काको बाजार में हाॅस्पिटल खुलने से लोगों में भी काफी खुशी है।
वही उद्धघाटन कार्यक्रम में राजद जिला प्रधान महासचिव परमहंस राय,राजद नेता मो अरमान, काको थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल र॑जन सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Oct 22 2023, 21:25