पी० पी० एम स्कूल में दशहरा महोत्सव का आयोजन
जहानाबाद: के पी०पी०एम स्कूल में दशहरा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , जिसका उद्घाटन स्कूल के निर्देशिका डॉक्टर इंदु कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया |
उद्घाटनोपरांत उन्होंने इस महोत्सव के उद्देश्यों व महत्व की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस दिन रावण का वध किया उस दिन शारदीए नवरात्र की दशमी विधि थी | श्री राम ने 9 दिन तक मां दुर्गा की उपासना की और फिर दसवे दिन रावण पर विजय प्राप्त की , इसलिए इस त्यौहार को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है |
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल एक ऐसा पावन स्थान है जहां मनुष्य के जीवन से जुड़े हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षित वह मानवीय गुणों से अलंकृत किया जाता है, इसलिए दशहरा - महोत्सव जैसे कार्यक्रम शिक्षण - संस्थानों में नितांत आवश्यक हैं। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका निर्देशन में छात्र / छात्राओं ने दशहरा पर्व से जुड़े विभिन्न देवी - देवताओं की भूमिका बङा ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया | अपने बच्चों विभिन्न देवी - देवताओं की भूमिका निभा रहे छात्र / छात्राओं का आरती किया और बच्चों ने आकर्षक नृत्य का भी प्रदर्शन किया |
इस अवसर पर साक्षी , सृष्टि , शारदा अनन्या , रीमा , रीसिका , त्रिसा , श्रेया , प्राची , शिवांगी , तान्या , रचना , प्रियांशु , अवनी , सपना , सांची , आदया , खुशाली , रागनी शहीद कई छात्र / छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक , शिक्षिकाओं के अलावे अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे|
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 21 2023, 20:46