रोका गया गगनयान का पहला ट्रायल, लॉन्चिंग से महज पांच सेकेंड पहले रोका गया टेस्ट मिशन, जानें क्या है वजह
#mission_gaganyaan_isro_hold_launching_of_first_test_flight
गगनयान का आज होने वाला परीक्षण टाल दिया गया है। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि यान का ट्रायल आज नहीं हो सका। यान को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन लॉन्चिंग से महज पांच सेकेंड पहले टेस्ट मिशन को रोकना पड़ा।पहले खराब मौसम के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हो रही थी लेकिन बाद में लॉन्चिंग को टाल दिया गया। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तकनीकी खराबी को लॉन्चिंग टलने की वजह बताई है।
खामियों को दुरुस्त करेंगे-सोमनाथ
इस मिशन की टेस्ट लॉन्चिंग को रोके जाने की वजह बताते हुए इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा-'लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका। व्हीकल पूरी तहर सुरक्षित है। हम जल्द ही वापस इसे लॉन्च करेंगे। कुछ तकनीकी खामियां हैं। जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है। हम इन खामियों को दुरूस्त करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।'
इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा, पहले इस मिशन को सुबह 8 बजे लॉन्च होना था लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से हमें इसके लॉन्चिंग समय को आगे बढ़ाना पड़ा, और हमने इसके समय को आगे बढ़ाकर 8 बजकर 45 मिनट कर दिया। बावजूद इसके लॉन्चिंग कमांड के समय इसमें लगे कंप्युटर ने हमें रॉकेट एग्नीशन करने की इजाजत नहीं दी। रॉकेट सुरक्षित हैं, इग्नीशन नहीं होने के बाद हम उन कारणों की जांच कर रहे हैं जिनमें हम ये पता लगा सकें कि आखिर किन कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
अगले साल भेजा जा सकता है गगनयान
गगनयान भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन है, इसे अगले साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक भेजा जा सकता है। 2024 में मानव रहित परीक्षण उड़ान होगी, जिसमें एक व्योममित्र रोबोट भेजा जाएगा।
छह परीक्षणों की शृंखला में पहला परीक्षण
2025 में जब भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष अभियान गगनयान के तहत अंतरिक्ष यात्री धरती से 400 किमी ऊपर अंतरिक्ष में तीन दिन बिताने जाएंगे, तब किसी भी वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को नहीं खोना पड़े, इसके लिए कुल छह परीक्षण की शृंखला में यह पहला परीक्षण है। इसरो के इस परीक्षण से क्रू इस्केप सिस्टम (सीईएस) की क्षमता और दक्षता के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। इसके अलावा किसी आपात परिस्थिति में अभियान को बीच में ही रद्द किए जाने पर अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित बचाने की रणनीति को फेल-सेफ बनाने में मदद मिलेगी।
Oct 21 2023, 11:08