/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन Raipur
कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन

कांकेर-    जिले की अंतागढ़ विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है. अन्तागढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस में बगावत हो गई है. वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करते हुए आज नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है.

वर्तमान विधायक नाग ने कहा, मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से बात नहीं हुईहै, न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूं. मेरे विधानसभा की जनता चुनाव लड़ने कह रहे हैं. स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव फाइट करूंगा.

नाम वापस लेने को लेकर अनूप नाग ने कहा, मैं कभी नाम वापस नही लूंगा. बता दें कि अन्तागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकिट काटकर रुपसिंह पोटाई को टिकिट दिया है. रुपसिंह पोटाई को टिकिट देने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी है. साथ ही अनूप नाग के समर्थकों ने आज जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में शक्ति सख्ती प्रदर्शन करते हुए नामांकन रैली भी निकाली

नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, 2 हजार प्रतिबंधित टैबलेट के साथ विदेशी तस्‍कर गिरफ्तार

रायपुर-  राजधानी रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने रायपुर में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक तस्‍कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विदेशी तस्कर मार्टिन सैम्यूल के पास से 2 हजार प्रतिबंधित टैबलेट नेट्रोसन-10 बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर मठपुरैना स्थित सिमरन सिटी स्थित घर में रहता था और वहीं से नशीली गोलियों को सप्‍लाई करता था।दरअसल, यह मामला टिकरापारा थाना का है।

रायपुर में विदेशी तस्‍कर गिरफ्तार

टिकरापारा थाना की पुलिस ने बताया कि बताया कि पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मठपुरैना स्थित सिमरन सिटी के एक मकान में मार्टिन सैम्यूल नाम के एक विदेशी तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपित के पास से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित काफी दिनों से नशीली टैबलेट की तस्करी में लगा हुआ था।

21 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार

इधर, 21 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम पारागांव स्थित बस स्टाप के पास आरोपितों को पकड़ा गया है। चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी कर रहे थे। गांजा को ओडिशा से लेकर आए थे। आरोपितों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में रखे कुल 21 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है। आरोपित दिनेश डहरिया निवासी भिलाई जामुल और शिव कुमार टंडन निवासी भिलाई को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने BJP से सवाल – मोदी सरकार ने ED, IT के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया

रायपुर. राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राज्यस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार है. मध्यप्रदेश में चुनाव जनता लड़ रही है, कांग्रेस की सरकार तय है.

प्रमोद तिवारी ने कहा, राजस्थान में हमने झगड़ा सुलझा लिया है. वहां सरकार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में लहर है. परिवर्तन दिख रहा है. मिजोरम में गठबंधन के साथ सरकार हमारी ही बनेगी. मैं भाजपा के नेताओं और मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं, ईडी, आईटी के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया है. मैं एक आकंड़ा बता रहा हूं,

मोदी सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने के लिए भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. ऐसे में भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं को सवाल उठाने का मतलब ही नहीं रह जाता.

तिवारी ने कहा, देश के श्रेष्ठतम मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल को जाना जाता है. भूपेश सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को सीधा फायदा हुआ है. आर्थिक उन्नति हुई है. उन्होंने कहा, मोदी सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण कर रही है. इस मामले में अमित शाह और मोदी सरकार झूठ बोल रहे हैं. मोदी सरकार के कैबिनेट की कॉपी लहराते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, ये वो दस्तावेज हैं, जिसमें नगरनार को बेचने का निर्णय हुआ. अगर ये गलत है तो मोदी सरकार भी ऐसे ही दस्तावेज निरस्तीकरण का लहरा के दिखाएं. झूठ बोलने से कोई फायदा नहीं होगा.

उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भाजपा बनाना ही नहीं चाहती थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद और जनता की भावना के साथ राम मंदिर बन रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन के सामने कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रायपुर-   कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं.

केवल गोरेलाल बर्मन के समर्थकों में ही नहीं बल्कि शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने से अनेक कांग्रेस नेताओं में भी रोष देखने को मिल रहा है. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सालों से लगातार काम कर रहीं पूर्व लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्व. परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा परसराम भारद्वाज ने भी टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है.

रोमा भारद्वाज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘टिकट उन्हीं को मिलता है, जिनके पास जुगाड़ होता है. बाकी सर्वे तो फसल का भी होता है, लेकिन बीमा नहीं मिलता.

भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खड़गे, सोनिया, राहुल सहित ये दिग्गज संभालेंगे प्रचार की कमान

रायपुर-   कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए 40 प्रचारकों तूफानी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के अलावे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिद्धारमैया, सुखविंदर सुक्खू, अधीर रंजन, दीपक बैज सहित कई मंत्री शामिल हैं।

रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल की मांग हुई और तेज

रायपुर-   छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में नाराज कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है, इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण से समाजसेवी कन्हैया अग्रवाल की उम्मीदवारी को लेकर उनके समर्थक बड़ी संख्या में राजीव भवन पहुंचे। समर्थकों का कहना है कि विगत कई वर्षों से कन्हैया अग्रवाल समाज सेवा के क्षेत्र में रायपुर दक्षिण विधानसभा में सक्रिय हैं, बावजूद उसके टिकट वितरण के समय कन्हैया अग्रवाल को टिकट न देना उचित नहीं है। समर्थकों ने बताया कि दक्षिण विधानसभा में जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे को लगातार कन्हैया अग्रवाल उठाते आए हैं, उन्हें अगर पार्टी टिकट देती तो उनसे जुड़े हजारों समर्थक कांग्रेस को जीताने के लिए दिन-रात एक कर देते। समर्थक बड़ी संख्या में 12:00 से राजीव भवन में पहुंचने लगे थे।

डिप्टी सीएम सिंहदेव का बृहस्पति सिंह के बयान पर पलटवार, कहा-

बलरामपुर-   डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दो दिन की तैयारी से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता और प्रत्याशी चयन के लिए कई दौर के सर्वे रिपोर्ट का सहारा लिया जाता है. पार्टी ने 90 में से 83 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा है. वहीं टीएस सिंहदेव ने बगैर नाम लेते हुए नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी से जिनके जुड़े रहने की भावना है. उन्हें पार्टी आलाकमान का निर्णय मानना चाहिए.

टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश में अबतक 83 प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं, 7 सीटों पर नाम बाकि हैं. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के संदर्व की तैयारी दो दिन की नहीं हो सकती. एक चुनाव बीतता है तो दूसरे की तैयारी शुरू हो जाती है जो आप काम करते हैं, लोगों से संपर्क करते हैं. ये सतत प्रक्रिया बनी रहती है. ऐसा नहीं होता की अब चुनाव आ गया तो नया काम चालू होना है. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए अब अंतिम समय प्रबंधन का है. तो प्रबंधन के लिए सभी साथ में बैठकर जिम्मेदारियां अपने अपने क्षेत्र में इकाइयों की पोलिंग बोथ की बैठक लेंगे.

विधायकों के टिकट काटने पर उनके नाराजगी पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस से जुड़ने की जिनकी भावना है. उनको कांग्रेस हाईकमान का निर्णय स्वीकार करना चाहिए और कांग्रेस परिवार के दायरे में बने रहना चाहिए. व्यक्तिगत बातें अलग होती है कि मैं की बात होगी तो फिर वो पार्टी की बात नहीं रह जाती. चर्चाएं कई प्रकार की होती हैं, अपवाद भले हो लेकिन इस बार की प्रकिया में मैंने देखा की जो निर्णय हुए हैं ये व्यक्तिगत किसी की राय से बहुत कम और अमूमन सर्वे कराए गए हैं. संघन सर्वे कराए गए हैं अनेकों एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराए गए हैं और उस सर्वे में जो बातें सामने आई है उसके आधार पर निर्णय हुए हैं. पूरे 90 विधानसभा सीटों में लगभग ये ही स्थिति है.

दरअसल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज अल्प प्रवास के दौरान रामानुजगंज पहुंचे थे. डिप्टी सीएम बलरामपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश में अबतक 7 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन नहीं किया है. और बचे सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है.

मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक, प्रकाशन के पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक

रायपुर-  भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में इलेक्ट्रानिक और इंटरनेट मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान दिवस और उसके एक दिवस पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के लिए पहले चरण के मतदान दिवस के एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस को (अर्थात छह और सात नवंबर 2023 को) और दूसरे चरण के मतदान दिवस के एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस को (अर्थात 16 व 17 नवंबर 2023 को) प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है।

स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी

इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यस्तरीय तथा जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन के लिए प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व व मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी है।

फिल्मी गानों पर गरबा को लेकर मचा हंगामा, बजरंग दल ने जताया विरोध, कहा- रात 10 बजे तक बंद करें गरबा

रायपुर-  नवरात्र के दौरान राजधानी रायपुर में गरबा की धूम है। कई जगहों पर आयोजन हो रहा है। इसी बीच रायपुर के गुढियारी स्थित मारुति मंगलम भवन में गरबा के दौरान फिल्‍मी गानों पर गरबा किया तो बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा मचाया। बजरंगियों ने फिल्मी गीतों पर गरबा का विरोध जताया।

साथ ही रात 10 बजे तक गरबा बंद करने की हिदायत दी। इसके अलावा सबका आधार कार्ड देखकर ही गरबा में इंट्री देने के लिए कहा। घटना की जानकारी गुढियारी थाना की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बाहर किया।

रायपुर में गरबा आयोजन में बजरंग दल का हंगामा

दरअसल, रायपुर के गुढियारी स्थित मारुति मंगलम भवन में इन दिनों नवरात्र के मौके पर गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि फिल्‍मी गानों पर गरबा किया जा रहा है कि जो कि सही नहीं है। इतना ही नहीं बजरंग दल के पदाधिकारी ने रात 10 बजे तक गरबा बंद करने की बात कही।

इसपर आयोजन समिति ने आपत्ति जताई और पुलिस को खबर कर दी। मौके पर पहुंचे गुढियारी थाने की पुलिस को काफी देर तक बजरंग दल कार्यकर्ताओं से बात करते रहे और उन्हें वहां से जाने के लिए कहते रहे। हालांकि काफी देर कहासुनी के बाद पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गरबा स्‍थल से बाहर लेकर गई। उसके बाद फिर से गरबा शुरू किया गया।

टिकट मिलने से उत्साहित समर्थकों के रैली निकालने पर प्रत्याशी को नोटिस

रायगढ़-    कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होनें के बाद रायगढ़ विधानसभा से प्रकाश नायक को दोबारा उम्मीदवार बनाये जाने के उपरांत अति उत्साहित नेता कार्यकर्ता ने बैगेर निर्वाचन अधिकारी अनुमति के आभार रैली के जरिए मानो शक्ति प्रदर्शन कर दिए। आलम यह रहा कि भाजपा समेत अन्य दल इस पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत कर दिए। जिसमें सम्बंधित कांग्रेस पार्टी व प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी की सूची में प्रकाश नायक का नाम भी शामिल रहा। ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी से गुरुवार को उनका जोरदार स्वागत हुआ ।और उसी दौरान पूरे गाजे-बाजे के साथ एक रैली निकालकर हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे। उत्साही कार्यकर्ताओ ने वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिए। लब्बोलुआब रैली जयघोष से मानो चुनावी माहौल बना दिया। इसकी भनक अन्य राजनीतिक दलों को लगते ही वे भी सक्रिय हो गए बताया जा रहा है कि कुछ राजनीतिक दल के नेताओ ने इस संबध में आनलाइन शिकायत दर्ज कराए है।

इस रैली की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसडीएम ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानने के साथ-साथ बिना अनुमति रैली निकालने पर रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को नोटिस जारी करने की बात कही है।

रैली के लिए किसी भी तरह का कोई अनुमति नही लिया गया है और नही दिया गया है। नियमतः किसी भी राजनीतिक दल को ऐसा प्रदर्शन करने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। बगैर अनुमति रैली निकालने के संबंध में उनसे नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

-गगन शर्मा, एसडीएम रायगढ़, नोडल अधिकारी