20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में कटिहार जिला का संयुक्त रुप से उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिम्मेवारी
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को लेकर नई टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम में जहां 20 जिलों के प्रभारी मंत्री की नियुक्ति भी कर दी गई है। वहीं मुंगेर को छोड़ बाकि 37 जिलों में कमेटी का भी गठन कर दिया गया है।
इधर कटिहार जिला की कमान प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव अध्यक्ष जबकि कटिहार जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव और जदयू के जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल उपाध्यक्ष बनाये गए है।
जबकि जदयू के वरिष्ठ नेता सतीश ठाकुर के साथ-साथ कुल 25 लोगों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें जो जिम्मेदारी दिया है। उस पर वह खड़े उतरने की कोशिश करेंगे। साथ ही जिला में विकास की गति को तेज करने की कोशिश करेंगे।
कटिहार से श्याम
Oct 20 2023, 09:51