दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा समेत अन्य बातों को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, लोगों को नही होगी कोई परेशानी : प्रभारी जिलाधिकारी
कटिहार : दुर्गा पूजा के मामले में कटिहार को मिनी कोलकाता कहा जाता है बात अगर सिर्फ शहर से जुड़े हुए इलाका का ही करें तो शहर में ही 50 से अधिक पंडाल में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। जिसमें 10 से अधिक पंडाल ऐसा है इसके आयोजन में 10 से 15 लाख की खर्च होता है। इससे आप कटिहार के दुर्गा पूजा की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं।
पूजा में धार्मिक माहौल और भव्यता को देखते हुए कटिहार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर दुर्गा पूजा में लोगों को पूजा पंडाल तक पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान, रोड पर लाइटिंग और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया है।
प्रभारी डीएम सौरभ सुमन ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन व्यवस्थित ढंग से पूजा संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
वहीं एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यस्ता को ध्यान में रखते हुए भी पुख्ता तैयारी किया गया है, जिसमें ट्रैफिक प्लन भी एक महत्वपूर्ण पार्ट है, कुल मिलाकर कटिहार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा को मनाने का अपील किया है।
कटिहार से श्याम
Oct 19 2023, 13:37