डियूटी से घर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद - जिले में आए दिन कही न कही सड़क दुघर्टना का शिकार हो जाने की बात सामने आती रहती है। इसी कड़ी में आज सोमवार को शाम करीब आठ बजे,डियूटी से घर लौटने के क्रम ग्राम दनियावां के पास अचानक आगे से गाड़ी की लाइट की चमक से मोटरसाइकिल सवार रोड के गढ़े में जा गिरा। जिससे बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में ही किसी तरह अपने मित्र का फोन लगा घटना के बारे में जानकारी दी।
घटना की खबर सुनते ही साथी घटना स्थल पर पहुंच घायल को तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां इलाज जारी है। घायल व्यक्ति जहानाबाद के शा॑ती नगर निवासी लालजी कुमार बताया गया है।
वही लालजी कुमार के साथी ने बताया कि ऐ गैस एजेंसी से डियूटी कर अपने घर शा॑ती नगर जहानाबाद लौट रहे थे ,कि दनियावां के पास अचानक आगे से आ रही गाड़ी की लाइट आंख पर पड़ने से चकमा खाकर रोड के चाट मे गिर पड़े। घायलावस्था में ही हमे खबर दिया,तो जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां अभी इलाज चल रहा है। हालाकी उन्होंने बताया कि लालजी ख़तरे से बाहर बताएं गया है।
जहानाबाद से वरुण कुमार






Oct 17 2023, 16:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
104.0k