जहानाबाद में प्राइवेट नर्सिंग होम में हुई गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने किया ह॑गामा तो फरार हो गया नर्सिंग होम स॑चालक ।
जहानाबाद जिले में कुकुरमुत्ते की तरह बे रोक टोक के खुल गया है प्राइवेट नर्सिंग होम। जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम में आए दिन कही न कही घटना घटने की खबर भी प्राप्त होते रहता है।फिर भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कितनी मौतें हो जाने के बाद प्राइवेट नर्सिंग होम पर कार्रवाई प्रारंभ किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को जहानाबाद जिले के पी जी रोड मे धर्मशीला प्राइवेट नर्सिंग होम में अरवल जिले के कि॑जर निवासी सतीश कुमार अपनी गर्भवती पतोहु अ॑जली कुमारी को इलाज हेतु भर्ती कराया था।जिसकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही परिजनों को बुरा हाल हो गया है।
तो दुसरी ओर नर्सिंग होम के डाॅक्टर तथा स॑चालक सहित सभी कर्मी फरार हो गया। परिजनों द्वारा हो ह॑गामा होते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंच मामले की छानबीन करना प्रारंभ कर दिया है। वही सतीश कुमार ने बताया कि मेरी पतोहु आठ माह की गर्भवती थी, जिसका इलाज कराने हेतु जहानाबाद आया था,तो धर्मशिला नर्सिंग होम के स॑चालक द्वारा अच्छे इलाज का झांसा देकर अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।
वही उन्होंने बताया कि मुझसे बीस हजार रुपए खून की कमी की बात कहकर जमा करा लिया गया। वही इलाज के क्रम में ही अचानक नर्सिंग होम के कर्मी एक एक कर जब बाहर जाने लगा तो,कुछ स॑देह हुआ और जब इलाज रुम में गया तो देखते हैं कि मेरी पतोहु मृत पड़ी हुई है।
यहां यह बता दें कि जिले में कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के ही स॑चालित है, जहां कही न कही मौत होने की खबर प्राप्त हुआ करती है। सवाल यहां यह उठता है कि आखिरकार कब कब जिला प्रशासन की नींद खुलती हैं।और कब इन नर्सिंग होम पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू किया जाता है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 17 2023, 10:05