नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अग्नि शमन कर्मी के नेतृत्व में आग पर काबू पाने हेतु किया गया लोगों को जागरूक
जहानाबाद – जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज के नेतृत्व में आग पर कैसे काबू पाया जा सके, इसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
यहां यह बताते चले कि अक्सर देखा जाता है कि घरेलू महिला द्वारा गैस सिलेंडर से खाना बनाने के क्रम में आग लग जाती हैं,तो छोटी बड़ी घटनाएं हो जाता है।यही नहीं कभी कभी घरो में आग लगने की शिकायत प्रकाश में आया करता है। इसी कड़ी में आज रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक तथा अग्नि शमन पदाधिकारी के निर्देश पर शकूराबाद थाना में पदस्थापित अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज के नेतृत्व में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
सन्नी राज ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में एक अभियान चलाकर लोगों को को आग पर कैसे काबू पाया जा सके, इसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कभी कभी घरेलू महिला द्वारा गैस सिलेंडर से खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग जाती है , वैसी परिस्थिति में आग पर काबू पाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि घर में बालू हमेशा रखें। ताकि ज्योंहि आग लगे बालू का प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सकता है।
वही उन्होंने कहा कि तत्काल मुझे 102 न का रिपोर्ट करे। वहीं नारायण कला यूवा जत्था मसौढ़ी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग पर काबू पाने की जानकारी दी।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या लोग उपस्थित रहे। तथा आग पर काबू पाने की बारे में जानकारी प्राप्त किया।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Oct 16 2023, 21:27