कृषि भवन में किसानों के बीच बीज वितरण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद - जिले के किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा के अध्यक्षता में द्विप प्रज्वलित कर रब्बी बीज वितरण तथा किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष आ॑शिक वर्षा होने के फलस्वरूप धान की रोपाई पूर्ण रूप से नहीं हो सका। सुखा की मार झेल रहे किसानों आधा जमीन परती रह गई है। बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए रब्बी फसल के बीज जिले में उपलब्ध कराई गई है। ताकि किसान परती जमीन में यथा शीघ्र रब्बी की बोआई कर सके।
इसी कड़ी में आज सोमवार को जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच रब्बी फसल की बीज बितरण तथा रब्बी को बोआई कैसे करें, प्रशिक्षण दिया गया। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि किसान भाई के लिए सही समय पर रब्बी फसल में मसूर तथा चना का बीज बितरण किया गया। तथा किसानों को रब्बी फसल को कैसे बोए उसके लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में भूमि स॑रक्षक सहायक राम-लखन ठाकुर,सहायक स॑रक्षक सह या॑त्रीककरण गू॑जन कुमार, सा॑खयकी पदाधिकारी श्रवण कुमार,पौधा स॑रक्षक अनील कुमार उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 16 2023, 18:16