श्रीकृष्ण गौशाला में रश्मि फांउडेशन के सचिव द्वारा गोबर से अगरवत्ती तथा दिया बनाने का दिया गया प्रशिक्षण, कहा-गांव की महिलाएं हो॑गी स्वावलंबी
जहानाबाद - जिले के श्री कृष्ण गौशाला गौरक्षिणी के प्रांगण में स्वावलंबी भारत अभियान जहानाबाद दक्षिण बिहार , भारतीय गोवंश रक्षण संवर्द्धन परिषद दक्षिण बिहार एवं रश्मि फाउंडेशन जहानाबाद के तत्वावधान में गोउत्पाद का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में गाय के गोबर से दीपक एवं धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण में 24 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण को स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक सह रश्मि फाउंडेशन के सचिव अमरेन्द्र कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
रश्मि फाउंडेशन के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्ण गौशाला के सचिव प्रकाश बाबा को दीपक एवं धूपबत्ती बनाने का सांचा दान में दिया गया है । गौशाला में दीपक बनाने का कार्य शुरू हो सकेगा और गौशाला का आय बढ़ सके।
वही उन्होंने बताया कि गोबर से गांव की महिलाएं को भी अगरवत्ती तथा दिया बनाने की प्रशिक्षण दिया जाएगा।ताकि गांव की महिलाएं भी स्वावलंबी बन सके और अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 16 2023, 18:14