/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए, खेल से शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर होता है:- मनोज कुमार महतो Ramgarh
खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए, खेल से शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर होता है:- मनोज कुमार महतो


  रामगढ़:-आदिवासी क्लब हेसला की ओर से आयोजित पांच दिवसीय खससी फुटबॉल टूर्नामेंट किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो उपाध्यक्ष नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा फाइनल मैच का उद्घाटन कर शुरू किया और समापन के दौरान पुरस्कार वितरण कर दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी .

उन्होंने कहा कि - हार से ही जीत की प्रेरणा मिलती है इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है साथ ही साथ उन्होंने आदिवासी क्लब के टीम को बधाई देते हुए कहा कि यहां के युवा साथियों के मेहनत का फल मिला और आने वाले समय में और इससे भी भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जाएगा.

 मनोज कुमार महतो ने कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलने से शारीरिक मानसिक तनाव दूर होता है साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी हैं . शरीर तंदुरुस्त रहता है. हेसला वर्सेस गेतलसूद ने 3 . 1 के बढ़त हेसला की टीम विजय हुई. हेसला टीम को बड़ा खससी और गेतलसूद के टीम को छोटा खससी साथ पाईज दिया गया. मैन ऑफ द मैच हेसला के हरीश बेदीया को मैन ऑफ द सीरीज निखिल बेदिया को दिया गया. 

रेफरी विक्की बेदिया राजकुमार बेदिया इकबाल जी ने मैच को सुचारू रूप से कराया फाइनल मैच में मुख्य रूप से जगनारायण बेदिया माधव बेदिया प्रदीप प्रजापति नरेश महतो अनूप यादव सूरज ठाकुर बालकिशन महतो महावीर जी कृष्ण बेदिया वासुदेव बेदिया प्रयाग बेदिया कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप बेदिया भोला बेदिया राजकुमार बेदिया नीरज बेदिया सुरेश बेदिया रमजान बेदिया उपस्थित थे.

रेफरल अस्पतालों में रेलकर्मी को नही मिल रही है कैशलेश सुविधा,सबसे ज्यादा मुनाफा में जा रहे ईसीआर रेलवे का बदहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था


रामगढ़: रेफरल अस्पतालों में कैशलेस सुविधा मिलना चाहिए, लेकिन कई अस्पताल विभिन्न संसाधनों के लिए पीड़ित रेलकर्मियों से पैसा वसूल रहे हैं।

 इस बावत अनेकों बार रेल प्रशासन को जानकारी दी गई है और इलाजरत कर्मियों को इस शोषण से छुटकारा दिलाने की मांग रखी गई है फिर भी कोई राहत नहीं मिल रही है। 

 उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि धनबाद मंडल राजस्व अर्जित करने में भारतवर्ष में अग्रणी स्थान रखता है। यहाँ के कर्मचारी सीमित सुविधाओं के बावजूद मंडल की उन्नति और संरक्षित परिचालन के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। 

लेकिन कर्मचारियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन गंभीर प्रयास नहीं कर रहा है।

विभिन्न अस्पतालों में न तो चिकित्सक हैं, न जरूरी दवाईयां हैं और न ही आवश्यक संसाधन। सेक्शन के किसी भी अस्पताल में न एम्बुलेंस हैं और न ही पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं । दूसरी तरफ,  बहुत से रेलकर्मी वर्षों से बीमार और शारीरिक अस्वस्थता के कारण अपने कार्य को कर पाने से अक्षम हो गए हैं लेकिन चिकित्सा विभाग को अनेकों बार इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करने के बाद भी कोई सकारात्मक प्रक्रिया नहीं की गई है। ऐसे में प्रभावित कर्मचारी की अपनी सभी छुट्टियां समाप्त हो जाने के कारण वेतन भी नहीं मिल पा रहा है और भिखारियों सी जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। 

 उन्होंने बताया कि ईसीआरकेयू ने मंडल की नीतिगत निर्णयों को लागू करने वाली सर्वोच्च फोरम पी एन एम में बार बार महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मचारी के पदस्थापना और रेलकर्मियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को दुहराया है। सी आई सी सेक्शन की भौगोलिक जटिलताओं के आलोक में रांची स्थित विशेषज्ञ अस्पतालों, वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल, कोडरमा हजारीबाग क्षेत्र के रेलकर्मियों के लिए हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल तथा धनबाद के लिए अन्य उपयुक्त अस्पतालों के साथ रेफरल अनुबंध करने की मांग पर मंडलीय चिकित्सा विभाग अबतक निष्क्रिय है। 

फलस्वरूप अधिकांश रेलकर्मियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है और काफी आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ रहा है। 

 मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी सहमति जताते हुए संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए हैं परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा चिकित्सा विभागीय तंत्र घोर निंदा में सोया हुआ है। नीचे के कर्मचारियों में से कुछ लोग रेलकर्मियों के आर्थिक शोषण में लिप्त हैं।

 कुछ अस्पतालों में पदस्थापित कर्मचारी अपने को ही सर्वोपरि समझते हुए इलाज के लिए आने वाले रेलकर्मियों के साथ अशिष्ट व्यवहार करते हैं। मेडिकल विभाग के ऐसे उपेक्षापूर्ण व्यवहार और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के खिलाफ ईसीआरकेयू की सभी शाखाओं द्वारा जल्द ही सभी रेल अस्पतालों सहित मंडलीय अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया जाएगा। 

 ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा में इस मौके पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, डी के मौईत्रा, डी के नायक, ईश्वर, अमर यादव, अमर कुमार सिंह, सकील अहमद, सरजू प्रसाद सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल द्वारा किया गया काउंसलिंग सेसन का आयोजन


रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल के द्वारा काउंसलिंग सेसन का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी ने किया। जिसमें कक्षा दसवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में रेलवे के हेल्पलाइन न० 139 की जानकारी देते हुए आर०पी० एफ० के डी. शर्मा, SI वी. के. यादव, वी. के. सिंह ASI आर० प्रमाणिक, सहायक कांस्टेबल एन के मंडल, एस के गुप्ता, अमित ठाकुर तथा सत्यानंद जी ने रेलवे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि रेलवे में यात्रा के दौरान कोई भी समस्या आने पर 139 पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री से खाने पीने की चीजे न लेने, पत्थर बाजी ना करने तथा जल्दबाजी न करने की सलाह दी और कहा कि ऐसा करने से दुर्घटना घट सकती है। 

रेलवे ट्रैक को पार करने के समय हमें कैसी सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी सुरक्षा बल के आये सदस्यों के द्वारा बताया गया। यात्रा के दौरान रील्स बनाने और सेल्फी लेने के दौरान घटने वाली घटनाओ का हवाला देते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी। डीo शर्मा ने महिला यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से शुरू की गई नई सेवा 'मेरी सहेली' के विषय में भी बताया। सेसन के अंत में छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पूछा और सुरक्षा बल की ओर से उन प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया।

 प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने रेलवे सुरक्षा बल का धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने भारतीय रेलवे की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।

रामगढ़:प्रबंधन विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर डे मनाया गया


रामगढ़:- राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के छात्र - छात्राओं ने अपने - अपने परिचय रखे।  

कुलाधिपति बी.एन.साह ने कहा कि आपका काम आपके जीवन के एक बड़े हिस्से को भरने वाला है और वास्तव में जीवन में संतुष्ट होने का एकमात्र यही तरीका है।  

कुलपति प्रो. (डाॅ.) शुक्ला महन्ती ने व्यापार जगत में होने वाली डिजाइन के बारे में कहा की डिजाइन केवल वह नहीे है जो वह दिखता है और जैसे लगता है। डिजाइन का मतलब है, यह कैसे काम करता है। 

कुलसचिव डाॅ. निर्मल कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को नियमित क्लास, अनुशासन एवं आधुनिक व्यापार को पारम्परिक व्यापार के आपसी समन्वय रखने पर ज़ोर दिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी ने नव नवागंतुक विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता न केवल व्यक्ति को विनाश की ओर धकेलती है बल्कि समाज को भी गलत दिशा में ले जाती हैं। अतः हमारे जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व हैं। 

मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रश्मि, समिति के सदस्य अजय कुमार, एवं विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थें।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आजसू के सोशल मीडिया प्रभारी की हुई बैठक, सोशल मीडिया के महत्व और उपयोगिता की दी गयी जानकारी


रामगढ़:आजसू पार्टी जिला कार्यालय में रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत जितने भी सोशल मीडिया के प्रभारी हैं सभी का बैठक रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता जिला सोशल मीडिया प्रभारी करण कुमार महतो एवं संचालन सतीश आर्यन किया बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठित करने एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी दिया गया ।

सोशल मीडिया में अपनी बातों को कैसे रखना है ,रामगढ़ विधायक के कार्यों को जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए इस विषय में चर्चा किया गया । 

फिलहाल रामगढ़ विधानसभा में विधायक सुनीता चौधरी के द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है एवं सभी गांव में स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है पुनः विकास की गति को स्थापित किया जा रहा है इसीलिए सभी को जानकारी मुहैया कराना होगा जन-जन तक अपनी कार्यों को पहुंचना होगा इस बैठक में था

इस बैठक में रूपेश महथा,मनोज कुमार महतो, करण बिजेंद्र, संदीप सेंटी आर्यन , प्रवीण कुमार, दीपेन टाइगर, लोकनाथ महतो , प्रभात उपाध्याय, राहुल अयान, देवेश बादल, एवम अन्य सोशल मीडिया के सक्रिय प्रभारी उपस्थित थे।

रामगढ़:झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति पतरातु प्रखंड कोर कमेटी का बैठक,जयराम महतो के कार्यक्रम लेने का लिया गया निर्णय

रामगढ़:झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति पतरातु प्रखंड कोर कमेटी का बैठक पतरातु प्रखंड के कुरसे में रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ महतो तथा संचालन राजेंद्र बेदिया ने किया।

बैठक में कहा की लक्ष्मी टाकीज ग्राउंड भुरकुंडा तथा पालू पंचायत के तेतरिया टांड़ पालू जो बड़का गांव विधान सभा के अंतर्गत आता है ,ये दोनों जगह टाइगर जयराम महतो के कार्यक्रम लेने पर विचार किया गया ।

वक्ताओ ने कहा कि जिनका भी कोर कमेटी में नाम नही है, उसे निराश होने की जरूरत नहीं है, संगठन सभी को लेकर आगे बढ़ेगी । प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी नियुक्त कर काम करने की जरूरत है।महिला संगठन तथा सभी समुदाय के लोगों को संगठन में जोड़ने में जोर दिया गया।

पतरातु प्रखंड के 42 पंचायत और 09 वार्ड में संगठन को मजबूत करने की जरुरत है।JBKSS के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो आज के समय में एक व्यक्ति नही एक विचार है। शोषित, पीड़ित, वंचित, गरीब, दबे कुचले,मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज हैं। सभी को इनके विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस बैठक में मुख्य रूप से गिरी शंकर महतो,राजेंद्र बेदिया, सुरेंद्र महतो,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो , रविन्द्र कुमार महतो, शुभान अंसारी,MD नौसद, सुलेंद्र महतो, राजेश कुमार, राजदीप कुमार, अंजन कुमार महतो, मनोरंजन महतो, बिक्की बेदिया, दीपक महतो,सकल दीप महतो, बरामदेव महतो, विश्वनाथ मुंडा के अलावा दर्जनों लोग उपस्थिति थे।

पीवीयूएन लिमिटेड ने एपेक्स इंडिया का एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार जीता


पीवीयूएन लिमिटेड ने उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में एपेक्स इंडिया का एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार जीता। 

यह पुरस्कार माननीय संसद सदस्य (भारत सरकार) द्वारा प्रदान किया गया। मनोज तिवारी- प्रसिद्ध गायक और अभिनेता, डॉ. अवनीश सिंह, महानिदेशक (सेवानिवृत्त), डीजीएफएएसएलआई, श्रम और रोजगार मंत्रालय, (भारत सरकार) के साथ। 

यह पुरस्कार उदयपुर में सम्मेलन में परषोतम लाल, डीजीएम (एचआर) द्वारा प्राप्त किया गया।

हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 35 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से किया विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

हज़ारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा द्वारा हजारीबाग लोकसभा में विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़े उत्साह और उत्सव के साथ, कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं के लिए 35 करोड़ 59 लाख रुपए का निवेश किया गया है, जिसके तहत 48.25 किमी की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जो क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा। यह परियोजनाएं जनसाधारण के जीवन को सुविधाजनक बनाने और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करेंगी।

सांसद जयंत सिन्हा के अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़कागांव विधानसभा के पतरातू प्रखंड के विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क, जिसमें रशियन हॉस्टल पतरातू से लेकर साही टॉड होते हुए मध्य विद्यालय टेरपा तक लम्बाई 5.70 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 93 लाख दूसरा डुडगी से सांकी भाया महसमोहना कडरू बारीडीह पथ की लंबाई 9.50 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 81 लाख तीसरा ग्राम लबगा से जयनगर होते हुए सौंदा बस्ती तक लम्बाई 7.80 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 60 लाख तीन पथों के निर्माण होने से पतरातू प्रखंड में ग्रामीण जनता को पतरातू प्रखंड मुख्यालय एवं पतरातू में बन रहे एनटीपीसी का मेगा पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को आने-जाने में सुविधा होगी और 25 से 30 हजार आबादी को एक अच्छी और एक सुंदर सड़क का लाभ उठा पाएंगे।

इन सड़कों के अतिरिक्त सांसद जयंत सिन्हा ने क्षेत्रवासियों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित करते हुए रामगढ़ विधानसभा के गोला में भी सड़कों का शिलान्यास किया, जिसमें 6 करोड़ 6 लाख की लागत से हुप्पू दशरथ चौक से बंदा तक 7.34 किमी की सड़क, जिससे क्षेत्र के व्यापारों को फायदा होगा। 4 करोड़ 12 लाख की लागत से कुसेटगढ़ा से सुतरी तक 5.33 किमी की सड़क, जिससे जनसाधारण को सड़क परिवहन की सुविधा मिलेगी। 5 करोड़ 51 लाख की लागत से जोभिया से खैराजारा, हेसापोड़ा होते हुए रजरप्पा मंदिर तक 7.21 किमी की सड़क, जिससे क्षेत्रवासियों को धार्मिक स्थलों तक आसान पहुंच मिलेगी एवं दुलमी प्रखंड में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से एमआरएल-12 से बयांग तक 5.37 किमी की सड़क।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि जनता तक हम हर बुनियादी सुविधा पहुंचाएंगे। यह मोदी सरकार है जो पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उन्हीं परियोजनाओं का ही एक अहम हिस्सा है।

इसके साथ ही सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग लोकसभा में विभिन्न पंचायतों में जनसंवाद कर जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं। जनता के सहयोग से हम क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा नारायण चंद्र भौमिक सुमन सिंह देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के "इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल" द्वारा "अमृत कलश यात्रा" का किया गया आयोजन


रामगढ़:- झारखंड सरकार द्वारा स्थापित और पीपीपी के तहत टेक्नो इंडिया द्वारा संचालित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के "इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल" द्वारा "अमृत कलश यात्रा" का  आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम शाम 4 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ और शाम 6.30 बजे समाप्त हुआ। डॉ शरबानी रॉय, आरईसी की प्रिंसिपल, ने बताया कि केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुरूप हमारे संस्थान के छात्रों ने अमृत कलश यात्रा में भाग लिया।डॉ नजमुल इस्लाम, आरईसी के वाइस प्रिंसिपल, ने कहा कि हमारे छात्रों की अमृत कलश यात्रा देशभक्ति, एकता और भक्ति का प्रतीक है। 

हम हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारे छात्र हमारे देश की प्रगति में योगदान दें उत्तम विश्वास, इस कार्यक्रम के समन्वयक ने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया और आसपास के गांवों में 2 से 3 किलोमीटर की अमृत कलश रैली का आयोजन किया गया। 

कमाल अहमद,प्रथम वर्ष के इंडक्शन प्रोग्राम के समन्वयक ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि छात्र हमेशा राष्ट्र के संपर्क में रहें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्य हैं, डॉ. आशीष नारायण, अभिषेक मुखर्जी, पल्लब दास, सप्तर्षि मुखर्जी, अरुणाभा दत्ता, श्री विशाल कुमार साव, आकाश कुमार, देव कुमार चटर्जी, शुभंकर सामंत, श्री नीलेश कुमार, आशिम कुमार महतो, डॉ बागेश बिहारी, श्रेयोशी भट्टाचार्य, कोमल कुमारी , रूपम कुमार पाल, डॉ. शिव कुमार, डॉ प्रशांतो सरकार, पिनाकी रंजन दास, राजीव रंजन, श्री सोरिफुल इस्लाम, डॉ चंदन राज, सुदेशना बेरा आदि थे।

किसानों को क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा अविलंब दे तथा प्रदूषण पर रोक लगाए भारतमाला परियोजन


 अन्यथा आजसू पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

रामगढ़:- आजसू पार्टी दुलमी प्रखंड कमिटी की आवश्यक बैठक कुल्ही स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर महतो, मुखिया प्रतिनिधि रामकिशुन भोगता एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिल तुरी उपस्थित रहे।

बैठक में भारतमाला परियोजन बोकारो से राँची निर्माण कार्य में हो रहे प्रदूषण, दुर्घटना एवं ओवरलोडिंग फ्लाई ऐश ढुलाई के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही अंचलाधिकारी दुलमी एवं भारतमाला परियोजना के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सभी विषयों से अवगत कराते हुए जल्द निराकरण करने का आग्रह किया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारतमाला परियोजना (ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे) बोकारो से राँची भाया दुलमी प्रखण्ड (पोटमदगा, बेयांग, कूल्ही, पुत्रिडीह) के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। ओवर लोड हाइवा से फ्लाई ऐश (छाई) ढुलाई हो रहा है और बिना सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखे दुलमी प्रखंड क्षेत्र में गिराया जा रहा है। जिससे बारिश होने के वजह से सारा छाई खेतों में बह के जाने से खेत प्रदूषित हो रहा है। साथ ही भारी संख्या में किसानों का फसल नष्ट होने के कगार पर है। 

ओवर लोड ढुलाई के वजह से आए दिन वायु प्रदूषण के साथ सड़क दुर्घटना में भी इजाफा हुई है। छाई उड़ने से वन्य जीवों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आस पास निवास कर रहे ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसे अविलंब रोका जाय और नुकसान हुए फसल का मुआवजा देने के पश्चात कार्य किया जाय। तथा फ्लाई ऐश पर भी रोक लगाया जाय जिससे आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो और पर्यावरण भी प्रदूषित नही हो। तथा स्थानीयों के रोजगार मुहैया कराया जाय अन्यथा आजसू पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

 इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रकाश महली, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, जिला सह सचिव बालकृष्ण ओहदार, किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष गंगेश महतो, मीडिया प्रभारी सीडी महतो, देवधारी महतो, शिवचरण महतो, देवेंद्र महतो, मनोज महतो, रामबृक्ष महतो, राजेश महतो, अनुलाल गंझु,रवि रतन महतो, उमेश प्रजापति, आकाश कुमार, दीपक कुमार, छोटेलाल महतो, अविनाश कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, अभय कुमार, गुणी करमाली, सुधीर कुमार महतो सहित अन्य भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।