जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समिति के सदस्यों सुझावों को सुना एवं उसे निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा निदेश दिया गया,पंडालो के पास बिजली तारों को दुरुस्त करने एवं पूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, शहरों में साफ सफाई को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद,
अग्नि संबंधित निराकरण के लिए अग्निशमन पदाधिकारी जहानाबाद एवं विधि व्यवस्था हेतु नगर थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजे पूर्णता बंद रहेगा एव 40 डेसीबल से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 तक पूर्णता बंद रहेगा, पूजा समिति के सदस्यों को अपने पंडालो के पास 20-25 स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति एवं उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया कराएंगे, अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियां को अस्वस्थ किया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था के संघारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगे,
एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी,बैठक में सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण स्थान पर बैर्केडिंग एवं जगह-जगह पर पुलिस द्वारा ब्रेथ अलाइज़र टेस्ट करने की मांग का अनुरोध किया गया जिसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई.
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के अतिरिक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला अग्निशमन पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद, एवं सभी पार्टी के जिला स्तरीय सदस्य उपस्थित थे।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Oct 15 2023, 13:34