*नवरात्र को लेकर केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर पहुंची प्रशासन की टीम, शोभायात्रा को लेकर दिए निर्देश*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम के चलते क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपज़िलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी ने नवरात्र महोत्सव के आयोजक दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी ली और शोभा यात्रा मार्ग की साफ़ सफ़ाई के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने शोभा यात्रा के बारे में जानकारी ली, क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने शोभायात्रा के मार्गों में पड़ने वाली विद्युत लाइनों को ऊंचा करने एवं शोभायात्रा के समय विद्युत आपूर्ति बंद रखने के दिशा निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए।
नवरात्र महोत्सव के आयोजकों ने शोभा यात्रा सहित नवरात्रि महोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिव प्रताप पांडे, सुधाकर मिश्रा, शिव शंकर गुप्ता, महेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मनोज गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Oct 14 2023, 16:48