एन एस एस इकाई द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का किया गया भव्य आयोजन
जहानाबाद - स्थानीय एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का भव्य आयोजन कॉलेज की एन एस एस इकाई द्वारा किया गया। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo (डॉo) अरुण कुमार रजक द्वारा चावल एवं मिट्टी को अमृत कलश में डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अपने घर से लाए गए चावल एवं मिट्टी को बारी-बारी से अमृत कलश में रखा।
महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को प्रोo (डॉo) उमाशंकर सिंह ने पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई एवं झंडातोलण स्थल पर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में कलश यात्रा निकाली। कॉलेज प्रागण में प्राचार्य एवं स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में डॉo अख्तर रोमानी, डॉo एनपी सिंह, डॉo शशिधर गुप्ता, डॉo बबलू कुमार, डॉo ज्योतिर्मय , डॉo राजकुमार मिश्रा, डॉo अनिल कुमार सिंह, चंदन कुमार, डॉ0प्रमिला कुमारी, सत्येंद्र कुमार सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित हुए। शिक्षकेतर कर्मियों में शशि भूषण सिंह, रास नारायण भगत, राजीव नयन, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार,राजीव कुमार सिंह, विकाश कुमार, अलबेला कुमार, गौरव कुमार सिन्हा, मोहम्मद सिराज, सुनील कुमार मेहता, आजाद कुमार, चंदन कुमार, मोहम्मद समीम एवं स्वयं सेवक में सुरजीत कुमार, विक्की कुमार, ऋषि कुमार, सूरज कुमार इत्यादि उपस्थित हुए।
अमृत कलश से संबंधित कार्यक्रम का सुसंचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 13 2023, 18:23