नई दिल्ली रेल भवन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से ट्रेनों के ठहराव को लेकर मिले विधायक ...!
नई दिल्ली रेल भवन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से ट्रेनों के ठहराव को लेकर मिले विधायक...!
साहेबगंज में मंडल रेल कार्यालय खोलने की मांग..
साहेबगंज/ राजमहल विधायक अंनत ओझा नई दिल्ली रेल भवन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने रेल राज्यमंत्री से कहा कि रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में एलबीएच कोच लगाने और साहेबगंज स्टेशन में पूर्व में स्थापित 14 कोच वाशिंग पीट विस्तारीकरण करते हुए 24 कोच वाशिंग पीट स्थापित करायी जाए, जिससे विशेष दूरी के ट्रेनों के रखरखाव व यात्रियों के आवागमन में सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने ट्रेनों का ठहराव के लिए रेल राज्यमंत्री से कहा कि मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से लोगो मे नाराजगी हैं.कहा कि साहेबगंज स्टेशन पूर्वोत्तर को जोड़ने वाली लूप लाईन का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। कई दशकों से इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का संचालन नहीं हो रही है,साहेबगंज की जनता इस मांग को दशकों से करती आ रही है.विधायक ने मांग किया कि अगरतला से आनंद बिहार टर्मिनल तक चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर किया की जाए। साहेबगंज/भागलपुर-हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने को लेकर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में रेलवे लाईन का दोहरीकरण व विद्युतीकरण हुआ हैं.साहेबगंज रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण का काम चल रहा है.साहेबगंज जिले वासी का मांग हैं कि साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव हो।
हावड़ा इंटरसिटी का परिचालन साहेबगंज से शीघ्र किया जाए। मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी और विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन साहेबगंज रेलवे स्टेशन से करने की मांग। तीन पहाड़ (पूर्व रेलवे,मालदा डिवीजन अंतर्गत) पर मालदा पटना एक्सप्रेस और हावड़ा गया एक्सप्रेस का दोनों तरफ से ठहराव सुनिश्चित कराई जाए,यहां की स्थानीय की यह चिर-लंबित मांगे हैं।
साहेबगंज में मंडल रेल कंट्रोल कार्यालय स्थापित करने की मांग..
राजमहल विधायक अनन्त ओझा से रेल राज्यमंत्री से
साहिबगंज में मंडल रेल कार्यालय खोलने की मांग किया।विधायक ने कहा कि साहिबगंज में रेलवे की हजारों एकड़ भूमि उपलब्ध है। पूर्व में रेल के परिचालन हेतु कंट्रोल आफिस सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालय साहिबगंज से संचालित होता था। कई आधारभूत संरचना पहले से मौजूद है। कहा कि आजादी के पूर्व से साहिबगंज रेलवे के विकास के ष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्टेशन था। साहिबगंज रेलखंड देश के पुराने रेलखंड में शामिल था। आजादी के बाद सुनियोजित साजिश के तहत स्थापित रेलखंड को उजाड़ा गया। मेरे द्वारा झारखंड विधानसभा में भी इस मामले को उठाया गया था। मेरे प्रश्न के आलोक में झारखंड सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेज भी हैं.उन्होंने ने रेल राज्यमंत्री से कहा साहेबगंज में रेल मंडल कार्यालय स्थापित होने से लोगो को रोजगार मिलेगा और साहेबगंज का पुराना गौरव वापस लौट जाएगा। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने राजमहल विधायक के मांगो पर सार्थक पहल के लिए रेलवे के उच्चस्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया।
Oct 11 2023, 21:48