/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं को मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा Raipur
छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं को मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा

रायपुर- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स (X ) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वह थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें। सूत्रों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे बस्तर संभाग के इन 24 नेताओं को यह सुरक्षा एक दो दिन के अंदर सशस्त्र जवान तैनात कर दिए जाएंगे। यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।

जिन बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव क्षेत्र में कार्य कर रहे नेता शामिल हैं। जगदलपुर से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी किरण देव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता सुधीर पांडे को ये सुरक्षा प्रदान की गई है वहीं बीजापुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित 7 लोगों का नाम सुरक्षा प्रदान किए जाने वाली सूची में है।

भाजपा ने पूर्व सीएम समेत 16 पूर्व मंत्रियों को दिया टिकट, पिछले चुनाव में हारे सात मंत्रियों पर लगाया दांव

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता वापसी और हारी हुई सीटों को पाने के लिए भाजपा संगठन ने ताकत झोंक दी है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा में से अब तक 85 प्रत्याशी मैदान में उतारा है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत उनके तीन कार्यकाल के कैबिनेट के 16 पूर्व मंत्रियों पर भी भरोसा जताया गया है। इनमें से आठ ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव हार गए थे।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भाजपा भले ही सीएम पद के लिए किसी चेहरे को सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों में रमन सिंह प्राथमिकता में रहे, पार्टी के हर कार्यक्रमों में, चुनावी सभाओं में, बैनर-पोस्टर आदि में रमन सिंह को महत्व मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि इस बार टिकट वितरण में भी रमन की चली है। रमन कैबिनेट के पूर्व मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारकर भाजपा ने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश की है। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री समेत चार सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को भी मैदान में उतारा गया है।

बस्तर संभाग के चार पूर्व मंत्री मैदान में

बस्तर संभाग में रमन कैबिनेट की पूर्व मंत्री लता उसेंडी को भाजपा ने उतारा है। लता संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रही हैं। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बस्तर क्षेत्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए लता को आगे किया गया है। इसी के साथ पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी को भी मैदान में उतारा गया है। बस्तर की 12 विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है और बस्तर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के सांसद हैं।

रायपुर-दुर्ग संभाग: रमन समेत छह पर दांव

दुर्ग संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह राजनांदगांव से चुनावी मैदान में हैं। इसी संभाग से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय व दयालदास बघेल शामिल हैं। रायपुर संभाग की बात करें तो यहां पूर्व मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर शामिल हैं। वर्तमान में रायपुर संभाग 20 विधानसभा सीट में से 14 कांग्रेस के पास, 05 भाजपा और 01 सीट छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पास है। वहीं दुर्ग संभाग की 20 सीट में से 18 सीट कांग्रेस और 02 सीट पर भाजपा है।

सरगुजा-बिलासपुर संभाग से छह पूर्व मंत्री मैदान में

सरगुजा संभाग रमन कैबिनेट की पूर्व मंत्री व वर्तमान में केंद्रीय राज्यमंत्री (सांसद) रेणुका सिंह मैदान में हैं। आदिवासी नेत्री होने के कारण इनकी क्षेत्र में बेहतर पकड़ है। इसके अलावा इसी संभाग से पूर्व मंत्री रामविचार नेताम भी चुनावी मैदान में हैं। सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटें अभी कांग्रेस के पास है। बिलासपुर संभाग की बात करें यहां से पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहिले, अमर अग्रवाल और डा. कृष्णमूर्ति बांधी को भाजपा ने चुनावी रण में उतारा है। बिलासपुर संभाग की 24 में से 13 सीट कांग्रेस, 07 भाजपा, 02 बसपा और 02 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) के पास है।

विधानसभा चुनाव 2008 में ये मंत्री हारे थे चुनाव

नाम विधानसभा क्षेत्र

राजेश मूणत रायपुर पश्चिम

प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई नगर

भैयालाल राजवाड़े बैकुंठपुर

रामसेवक पैकरा प्रतापपुर

अमर अग्रवाल बिलासपुर

दयालदास बघेल नवागढ़

केदार कश्यप नारायणपुर

महेश गागड़ा बीजापुर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर देर रात तक चला मंथन, पहली सूची 15 अक्टूबर को

रायपुर-    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक में मंगलवार को देर रात तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलता रहा। चुनाव समिति की बैठक के बाद रात तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 14 से 15 अक्टूबर के बीच पहली सूची जारी करने पर सहमति बन चुकी है। पहले चरण में जहां 20 सीटों पर मतदान होना है, वहां पर कांग्रेस 20 प्रत्याशियों के नाम पहले जारी करेगी।

रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए थे। यहां 64 सीटों की सूची पेश की गई थी। अब बाकी सीटों पर चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद यह प्रस्ताव पुन: केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा। मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल हैं। इसी तरह स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमेन अजय माकन की अध्यक्षता में हुई।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 को

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। कांग्रेस ने अब उन सीटों पर जोर दिया है, जहां पहले चरण में मतदान होना है। यहां भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने 64 नाम तय किया था, लेकिन बाकी 24 सीटों पर चर्चा के लिए बैठकें की जा रही है।

2,000 से ज्यादा आवेदन

प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष 90 सीटों के लिए 2,000 से अधिक प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं, जिसमें 300 लोगों की सूची बनाई गई। अब इस सूची में छंटनी कर 64 सीटों पर सिंगल नाम तय किया गया है। बाकी सीटें भी सिंगल नाम तय होने की स्थिति में पहुंच चुकी है। सीटों को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की अब तक छह बार बैठकें हो चुकी है।

कांग्रेस की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति में यह सदस्य

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में दिग्गज राजनेता व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को जगह दी गई हैं। इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केजे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मो. जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, एक ही बाइक पर छह लोग सवार होकर कर रहे हैं स्टंट

रायपुर-  राजधानी रायपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यहां आए दिन कई गंभर सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों की लापरवाही लगातार बढ़ती ही जा रही है। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है और भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है। फिर भी युवाओं द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन दिनों चलती बाइक पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह लोग सवार हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बाइक पर छह लोग सवार हैं और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। वकों का खतरनाक तरीके से बाइक चलाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आमानाका इलाके का बताया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वारल होने के बाद भी अभी तक सभी बाइक सवार पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। बाइक सवारों में एक शख्स भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इन पर कार्रवाई हो पाती है या नहीं।

गोवंश, गंगाजल के मुद्दे पर सीएम बघेल आक्रामक, भाजपाइयों को बताया नकली रामभक्त, रमन सिंह ने किया पलटवार

रायपुर-    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने पर केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गंगाजल से जीएसटी हटाने की मांग की है। बघेल ने पोस्ट में कांग्रेस के पांच वर्ष और भाजपा के 15 वर्ष के शासनकाल का अंतर भी बताया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पोस्ट में लिखा है, अब गंगाजल पर भी जीएसटी, क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने चार दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय किया है। इससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले और गोमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है।

भूपेश बघेल ने बताए अपने काम

कांग्रेस सरकार के बड़े काम: स्वामी आत्मानंद स्कूल, सबको 35 किलो प्रतिमाह चावल, हाफ बिजली बिल, कालेज जाने के लिए निश्शुल्क बस।

गिनाईं रमन शासनकाल की गड़बड़ियां: आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड, पोरा बाई कांड आदि।

सीएम के पोस्ट पर पलटवार रमन सिंह का पलटवार

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के एक्स पर किए गए पोस्ट पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है, झूठ का झुनझुना बजा लिया हो तो सच पढ़िए। उन्होंने कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में गोठान और कोयला घोटाला व बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। रमन ने आगे लिखा, ‘बाकी जानकारी के लिए आप जनता के बीच चले जाइए, जो अब पुराने डेढ़ दशक को याद कर रही है।

गिनाई भूपेश काल की गड़बड़ियां

डा. रमन ने लिखा, पांच साल में 15,000 करोड़ (कोयला, गोठान, महादेव एप आदि) की लूट, भाजपा की बनाई आदर्श पीडीएस नीति में घोटाला, अपराधियों को संरक्षण और नशे का कारोबार, 36 वादों के घोषणापत्र में लपेटकर बेचा गया चूरन, पीएससी भर्ती गड़बड़ी हुई।

भाजपा सरकार के ये काम गिनाए

आइआइटी, एम्स, एचएनएलयू समेत कई राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान दिए। 58 लाख गरीब परिवारों के लिए एक रुपये किलो चावल और निश्शुल्क नमक, 60 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों और सैकड़ों पुल-पुलियाओं का निर्माण।

चुनाव से पहले आयकर विभाग अलर्ट, सभी संभागों में खोले जाएंगे कंट्रोल रूम, जीएसटी ने भी तीन टीमों का किया गठन

रायपुर-   प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही अब पुलिस प्रशासन के साथ ही आयकर विभाग, जीएसटी विभाग आदि सभी सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक से दो दिनों में ही आयकर विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पांचों संभागों में कंट्रोल रूम खोले जाएंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी होंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने भी सभी विभागों को निर्देशित किया है कि चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखें और कार्रवाई करें। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला कारोबार सहित उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए उपहार बांटने वाली गतिविधियां बढ़ जाती हैं, इस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के साथ ही जीएसटी विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। जीएसटी विभाग ने तो तीन टीमों का गठन भी कर लिया गया है, जो बाहर से आ रहे उत्पादों और गोडाउनों में रखी जाने वाली सामग्री पर नजर बनाए रखेंगी। साथ ही उनकी जांच भी करेंगी। पिछले दिनों तो जीएसटी विभाग ने रावांभाठा और भनपुरी स्थित गोडाउन में कार्रवाई भी की थी और वहां से साइकिल, कपड़े, फ्लैश लाइट आदि जब्त भी किए थे। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि उनकी जाचं लगातार जारी है।

कांग्रेस की चुनावी बैठक में कैंंडी क्रश खेलते नजर आए सीएम बघेल, भाजपा ने कसा तंज, मुख्‍यमंत्री ने दिया जवाब

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो गया है। सियासी दल एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की एक तस्‍वीर को इंटरनेट मीडिया (एक्‍स) पर पोस्‍ट कर तंज कसा है।

भाजपा ने एक्‍स हैंडल पर सीएम बघेल की तस्‍वीर पोस्‍ट कर कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।

भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।

भाजपा के तंज पर मुख्‍यमंत्री बघेल ने किया पलटवार

मुख्‍यमंत्री बघेल ने भाजपा के इस तंज पर पलटवार करते हुए कहा है कि पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।

दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

चुनाव प्रचार में 40 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान

रायपुर- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के प्रविधानों की जानकारी दी। प्रतिनिधियों को बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये है। खर्च का ब्यौरा भी निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बैठक में आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, नामांकन दाखिले की प्रक्रिया और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान वाहनों व रैलियों के लिए अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के समय सावधानी बरतें। मतदान के दोनों चरणों में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़े जाने की अंतिम तिथि पर भी दलों के सवालों का उन्होंने जवाब दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस बार कानून में किए गए संशोधन के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को केवल सुविधा केंद्र पर ही मतदान करना अनिवार्य होगा।

शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए प्रशिक्षण कल

विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के साफ्टवेयर के माध्यम से त्वरित निराकरण करने के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभागृह में यह प्रशिक्षण मिलेगा। शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए तकनीक ईजाद की गई है। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से मौजूद रहे।

टीएस सिंहदेव बने बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती

रायपुर-   बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल को घेरने के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र पाटन के हाट सीट के लिए सांसद और सीएम के भतीजे विजय बघेल को मैदान में उतारा है, वहीं एक और हाट सीट अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को टक्कर देने के लिए दमदार प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है।

भाजपा ने 2018 में अनुराग सिंहदेव को उतार कर देख लिया है। अनुराग सिंहदेव तीन बार टीएस सिंहदेव से भिड़ चुके है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

एक चर्चा तो ये है कि बीजेपी आलाकमान अब अम्बिकापुर से डमी कैंडिडेट उतारने के मूड में नही है और टी एस सिंहदेव के सामने जिताऊ कंडीडेट बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। अब अनुराग सिंहदेव के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद बीजेपी यहां उलझ कर रह गई है।

बीजेपी के पास जो पैनल है उसमें तीन नाम है लेकिन पत्ता खोल नहीं पा रही है। अंबिकापुर का चुनावी किला बीजेपी के संभावित प्रत्याशी से बहुत ऊंचा होने के कारण भाजपा के पास जो नाम है वो सिंहदेव के कद मुकाबले बहुत छोटा है।

बीजेपी की दूसरी सूची मे दूसरी हाई प्रोफाइल सीट अम्बिकापुर से बीजेपी ने कोई भी नाम तय नहीं कर पाई है। अब अम्बिकापुर के बीजेपी नेता और राजनीति म दिलचस्पी रखने वाले नेताओं मे मंत्रणा का दौर चल रहा है। गौरतलब है कि अम्बिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव कांग्रेस के तय उम्मीदवार माने जा रहे है। ऐसे में इसके पहले बीजेपी में जिन तीन नाम को यहाँ से प्रत्याशी के लिए भेजा था। उस पर अब तक मुहर ना लग पाने से तरह तरह की चर्चाएँ होने लगी है।

14 सीट पर कांग्रेस कब्जा

सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर 2018 में हुए चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी का हार का मुँह देखना पडा था. और कांग्रेस ने सभी 14 सीट जीतकर सूबे में कांग्रेस सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कांग्रेस का 15 साल का वनवास भी खत्म हुआया था।

2018 के चुनाव में ये चर्चा थी कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो टी एस सिंहदेव सीएम बनेंगे. और सरगुजिहा सरकार के नारे का ऐसा असर हुआ कि संभाग से बीजेपी का सूपडा साफ हो गया था। पर इस बार परिस्थितियाँ 2018 जैसी नहीं है। ऐसा खुद टी एस सिंहदेव सार्वजनिक मंच में कह चुके है। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जिस अम्बिकापुर सीट को लेकर बीजेपी आलाकमान इतनी लंबी मंत्रणा कर रहा है।उसका परिणाम क्या निकलता है।

अरविंद केजरीवाल: हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे


रायपुर- चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,राजस्थान में चुनाव लड़ने की ताल ठोंक दी है। चुनाव की तारीखों की घोषणा पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी तैयारी है, हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। डॉ संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों को बार-बार मौका दिया है, अब जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है। यह चुनाव बहुत निर्णायक होने वाला है।

आम आदमी पार्टी की तरफ से दी जाने वाली गारंटी पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि एक समय ऐसा होता था जब शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और पानी जैसे मुद्दे किसी भी राजनीतिक पार्टियों के चुनाव का एजेंडा नहीं होते थे। आम आदमी पार्टी ने चुनाव के पूरे परिपेक्ष को ही बदल कर रख दिया है।

आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा और रोजगार जैसे जनहित मुद्दों को अपना चुनावी एजेंडा बनाया। अब सारी पार्टियां भी आम आदमी पार्टी को कॉपी कर रही हैं। पर सब जानते हैं कि कॉपी तो कॉपी ही होती है। सब सबको पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी ओरिजिनल होती है और इसका जीता जागता सबूत दिल्ली और पंजाब हैं।

उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के हर गांव में आम आदमी पार्टी की कमेटी है। आम आदमी पार्टी का संगठन तीनों राज्यों में घर-घर तक फैला हुआ है। हम जनता के बीच में दिल्ली और पंजाब के गुड गवर्नेंस मॉडल को लेकर जा रहे हैं। अब जनता को झूठे वादे करने वाली सरकार नहीं चाहिए, इस बार जनता फ्री बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा देने वाली सरकार चाहती है।

जनता ने सभी पार्टियों को बार-बार आजमा कर देख लिया है अब जनता ने आम आदमी पार्टी को अपना मत देने का मन बना लिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा चुनाव में मिलने वाली हार से बौखलाई हुई है। उनको पता चल गया है कि अब आम आदमी पार्टी को रोकना मुश्किल है इसीलिए वह इस तरह की गंदी राजनीति कर रही है।

आज जिस तरह से भाजपा देश की संस्थाओं को एक-एक कर के खत्म कर रही है यह देश के लिए खतरे की घंटी है। मुझे दुख होता है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी एजेंडे के लिए देश की व्यवस्थाओं को तहस-नहस करने का काम किया है। किसी भी व्यवस्था को खड़ा करने में सदियां लग जाती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी धीरे-धीरे इसे खत्म कर रही है। अपने चुनावी एजेंडे के लिए भाजपा देश के हितों को दांव पर लगा रही है।

यह बहुत ही गंदी राजनीति है और देश की जनता इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि आज 24 घंटे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार, महिला संबंधित सुविधाएं जनता की मूलभूत जरूरतें हैं। इन सब से ही किसी भी देश का भविष्य निर्धारित होता है। हमारी राजनीति स्पष्ट तरीके से इन सभी मुद्दों पर आधारित है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने वाले हैं।