अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जनता इंटर कॉलेज रंगवा लहरपुर में किया गया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बुधवार जनता इंटर कॉलेज रंगवा लहरपुर मे किया गया ।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह एसo आईo थाना लहरपुर व महिला सिपाही कोमल व विद्यालय प्रधानाचार्य गौतम जी व एक्सेस टू जस्टिस (पेस संस्था सीतापुर ) के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा When Children Have Children पुस्तक का विमोचन कर छात्राओं व अतिथियों को वितरित की गयी एवं बाल विवाह रोकने हेतु शपथ कराई गयी।
बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जीवन कितना दयनीय प्रेस्थितियों भरा व काँटों भरा हो जाता है। इस के बारे में स्वयं भुक्त भोगी महिलाओ में मुशायरा बानो व जगपति देवी ने आपबीती सुनाई,कार्यक्रम मे लहरपुर टीम नूर आलम, अमरजीत, डॉ रहमत अली, मोनिका, वर्षा श्रीवास्तव, मोनिका पाल, उर्मिला देवी, रितु गुप्ता , मीरा सिंह, सुधा मिश्रा, राकेश कुमार, राहुल कुमार,आराधना दीक्षित उपस्थित रहीं.
Oct 11 2023, 19:02