स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा आयोजित युवा संवाद संपन्न
जहानाबाद : स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा आयोजित युवा संवाद स्थानीय प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ।
इस युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक अमरेन्द्र कुमार ने किया।
इस युवा संवाद का धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के निर्वतमान नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने किया।
इस युवा संवाद के मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संघटक अजय कुमार जी ने युवाओं से अपील किया कि आप नौकरी करनेवाले न बने बल्कि आप नौकरी देने वालों बने।आज रोजगार की अपार संभावनाएं नये नये स्टार्टअप शुरू करके खोजी जा सकती है।
कहा कि देशभर में सत्तर हजार से अधिक स्टार्टअप काम करने लगे है । भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर युवा भारत को आमंत्रित कर रहा है कि वे आएं और एफपीओ किसान उत्पादक संगठन की शुरुआत करें। हर गांव में प्रोडक्शन बाय मासेज के अवधारणा पर उत्पादन के क्षेत्र में किर्तिमान स्थापित करें हर गांव में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगे। इस तरह स्व रोजगार की शुरुआत गांव में रहनेवाला भूमीहिन किसान भी कर सकता है।
इस युवा कार्यक्रम रतनी फरीदपुर मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सहित छात्र, युवा एवं शहर के कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार









Oct 09 2023, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.6k