गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एच एम को बचाने की मुद्रा में दिखे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
जहानाबाद – जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे सरकारी विद्यालयों में गरीब बच्चों को भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है। सरकार द्वारा गरीब बच्चों को पठन पाठन की किताबों बच्चों को न देकर कांवड़ खाने में बेच देने की बात कही जाती रही है।
यहां यह बता दें कि एक माह पूर्व में भी प्रखंड क्षेत्र के उच्च बिधालय जहांगीर पुर बच्चों को के बीच वितरण करने के बजाय उक्त विद्यालय के एच एम द्वारा कांवड़ खाने में बेचने का मामला प्रकाश में आया था। वही पुनः दुसरी तरफ मध्य बिधालय शकूराबाद के एच एम द्वारा बच्चों को पढ़ने वाली किताबों को काबड़ खाने में बेचने का ताजा मामला उजागर हुआ।
इतना ही नहीं जब खबर इस बात की ख़बर शिक्षा विभाग लगी तो आनन फानन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वजीत विद्यालय पहुंच ममाले की तहकीकात करने पहुंचे। वही जब पत्रकार द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानना चाहा,तो पदाधिकारी द्वारा अनसुनी करते हुए एच एम को बचाव की मुद्रा में दिखे और कुछ भी बताने से साफ इंकार कर गया।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कही न कही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी क्लिन चिट देने और बचाव के लिए ज्यादा दिखाई पड़े।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Oct 08 2023, 18:51