जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर हुई चर्चा
गया - जिले के बाराचट्टी प्रखंड जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा की तैयारी हेतु बाराचट्टी प्रखंड के जयगीर देवी मंदिर के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय बैठक अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष दयानंद विश्वकर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे परंतु वह जब गरीब एवं अति पिछड़ा के ऊपर उठाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था के साथ ही अन्य जन कल्याण कारी नीति लागू करना शुरू किया तो उस समय के सामंती शक्तियों उनकी सरकार को गिरा दिया था, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके कार्यों को बहुत नजदीक से देखे थे की कर्पूरी जी का सपने अधूरा रह गया था।
नीतीश जी को 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ। वे स्थानीय निकाय चुनाव के आरक्षण समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लागू कर स्वर्गीय कर्पूरी जी के सपना को साकार करने का काम किया।
श्री कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ता को आवाहन किया कि जब हमारे नेता हम लोगों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं तो हम लोगों का भी दायित्व बनता है कि हम लोग उन्हें साथ देकर उन्हें मजबूती प्रदान करें।
इस बैठक को प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, बब्बर चंद्रवंशी, रामविलास शर्मा, विजय प्रसाद सिंहा, प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी, युवा अध्यक्ष सहित शिवनंदन शर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
Oct 08 2023, 18:13