इंक्वास का मूल्यांकन करने नौ अक्टूबर को बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम
बेगूसराय : जिले के सदर अस्पताल को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9-10 अक्टूबर को नेशनल एश्योरेंस क्वालिटी सिस्टम यानि इंक्वास की जांच करने पहुंच रही है। जो दो दिनों तक अस्पताल की ओटी, लेवर रूम, विभिन्न रोगी वार्ड, पैथोलैब, साफ-सफाई, ब्लड बैंक, पार्किंग सुविधा, कैंटीन सुविधा, फिजियोथैरेपी, एचआईवी जांच केंद्र सहित अन्य विभागों का 32 सौ सूचकांक पर जांच करेगी। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।
जांच टीम के आने से पूर्व गुरूवार को पटना से देश स्तर के दो विशेषज्ञ डॉ जगजीत सिंह एवं डॉ विकास पांडेय सदर अस्पताल पहुंच हैं, जो केंद्रीय जांच टीम के आने से पूर्व किसी भी तरह की तैयारी में कमी नहीं रह जाए, इसको लेकर दो दिनों तक गहन मूल्यांकन में जूट गए हैं।
निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी उन्हें खामियां नजर आ रही है, तुरंत उसे दूर करने की सलाह देते नजर आये। निरीक्षण के क्रम में डॉ विकास पांडेय ने बताया कि इस बार केंद्रीय टीम काफी सख्त तरीके से जांच करेगी। क्योंकि सदर अस्पताल पहले ही एक बार प्रथम स्थान पा चुका है। ऐसे में टीम देखेगी कि सदर अस्पताल में इन तीन साल में किस स्तर पर बदलाव आया है।
निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में बेड पर चादर नहीं देखकर दोनों चिकित्सक ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। इसके साथ ही अधीक्षक कक्ष के कार्यालय वाले बरामदे में विभिन्न योजनाओं साइन बोर्ड पर प्रमुख बातों को हाई लाईट नहीं होने तथा योजना पट्ट पर लगे सूचनाओं में अधीक्षक का हस्ताक्षर नहीं होने पर सवाल उठाया। इसके साथ ही ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण के साथ-साथ सलाह दी जा रही है।
मालूम हो कि इन्वायस से प्रमाणिक बिहार का एक मात्र अस्पताल बछवाड़ा पीएचसी है। इससे तीन वर्ष पूर्व सदर अस्पताल इन्क्वास में प्रथम स्थान पर आया था। यही वजह है कि तीन वर्ष पूरा होने के बाद पुनः केंद्रीय टीम जांच करने आ रही है। देश स्तर पर सदर अस्पताल की ग्रेडिंग में आने पर केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा एक करोड़ रुपए का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न दिया जाएगा। इसकी वजह से युद्धस्तर पर रंगरोगन, कागजी तैयारी, चिकित्सक से लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य साथ-साथ चल रहा है
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 07 2023, 19:06