*एसएसपी ने क्राइम मीटिंग कर की अपराध की समीक्षा, अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- रिजर्व पुलिस लाइंस में अपराध समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एसएसपी ने सितंबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों , थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने व पेडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों से अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर, उनके निस्तारण हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा व्यक्ति/बालक/बालिका की तलाश व बरामदगी करने एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया। न्यायालय द्वारा जारी सम्मन-वारंट की तामीली एवं न्यायालयीन कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए, थानों पर लंबित माल के आवश्यक निराकरण करने व क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देश एसएसपी के द्वारा दिए गए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के थाना/शाखा पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 07 2023, 17:00