/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दहेज हत्या का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार* Gonda
*दहेज हत्या का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-425/2023, धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कपिलदेव गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए हत्या किया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 100 किलो महुआ बरामद, 4 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद के खैरी, नरौरा अर्जुन, तालागंज ग्रन्ट, भावजीतपुर, दानेपुर, हथिनी, गदेशपुर ग्रन्ट, खिरिया, खालेकोंचा काशिमपुर आदि ग्रामों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व 100 किलो लीटर महुआ लहन नष्ट किया गया।

अवैध छापेमारी के दौरान आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत चार अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी निरन्तर चल रहा है, जनपद में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

*डीएम ने किया एमओयू के क्रियान्वयन को लेकर निवेशकों की बैठक, जानें गोंडा में कैसी है निवेश की स्थिति*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एमओयू के क्रियान्वयन को लेकर निवेशकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्लोबल इंवेस्टर समिट के अन्तर्गत निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से गोंडा जनपद में विभिन्न निवेशकों द्वारा निवेश के पर अपने7 निवेश के संबंध में इंटेंट भरे गये थे तथा वह निवेशक गोंडा जनपद में निवेश को विस्तार देने का प्रयास किया जा रहा है।

जनपद में उद्योग के महत्त्व को देखते हुए जिला उद्योग केंद्र, गोंडा, इन्वेस्ट यूपी आद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन गोंडा के सौजन्य से जनपद की ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक निवेशकों की बैठक का आयोजन किया गया, जो सिर्फ़ उद्यमियों की समस्याओं और उनके निवारण पर केंद्रित समीक्षा की गई।

बैठक में उद्यमियों/निवेशकों की समस्याओं को सुना गया, उसके निस्तारण से संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बैठक में चारों तहसील के अन्य सभी संबंधित विभागों जैसे पर्यटन, दुग्धशाला विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, तकनीकी शिक्षा तथा चिकित्सा शिक्षा के विभागीय अधिकारी एवं अग्रणी ज़िला प्रबंधक और अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।

जनपद के निवेश की स्थिति ऐसी हैः-

कुल प्राप्त एमओयू : 142

कुल प्रस्तावित निवेश : 2,434.24 करोड़

कुल प्रस्तावित रोज़गार : 11202

कुल विभाग : 10

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निवेश से संबंधित यदि किसी विभाग में प्रकरण लंबित है तो उसे तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करके6 निवेश को बढ़ावा देने में सहयोग करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, जिला उद्योग अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बैंकर्स विभाग, विद्युत विभाग, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पूरे मंडल में चलेगा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान*

गोण्डा। _नजूल व राजकीय संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जे को ढहाने के साथ-साथ कब्जा करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जनपद गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि वह अपने अपने जनपदों में नजूल, वक्फ संपत्ति, राजकीय आस्थान, चकमार्ग, खलिहान, तालाब आदि सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर अतिक्रमण मुक्त करायें।

साथ ही अतिक्रमणकर्ताओ के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अभियान के उपरांत अपने-अपने जनपद में की गई कार्रवाई की आख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि नजूल भूमि एवं राजकीय संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के सर्वोच्च स्तर पर निरंतर गंभीर चिंता प्रकट की जा रही है। इसी क्रम में सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गया।

*स्वच्छता पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर*

गोण्डा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो अक्टूबर से चलाये जा रहे "स्वच्छता जागरूकता अभियान" के तहत शुक्रवार को नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज एफटीसी की अध्यक्षता में फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में स्वच्छता पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी के लिए ज्ञानार्जन का यह महत्वपूर्ण समय है।

विद्यालय वह पवित्र स्थान है जहां भविष्य की नींव रखी जाती जिसमें शिक्षक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं ऐसे में विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण भाव से विद्या का अर्जन करना चाहिए और अपने अभिरुचि को पहचान कर अपने कैरियर का क्षेत्र चुनना चाहये साथ ही साथ अपने विद्यालय को अपना मान कर इसकी स्वच्छता और सफाई को बनाये रखें साथ ही अपना लक्ष्य ऐसा चुनें जिसमें स्वयं के साथ -साथ समाज का भी भला हो।

इस विधिक साक्षरता शिविर में सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत शिक्षा, गुणवत्तापरक शिक्षा, नि: शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009, नि: शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली -2010, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारतीय संविधान में शिक्षा संबंधी प्रावधान जैसे अनुच्छेद 21A, 41, 45, 51 A, आदि के बारे में बिन्दुवार विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की गयीं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल, सहायक अध्यापक राज वर्धन श्रीवास्तव, ऋषि कुमार शुक्ला,विनय कुमार शुक्ला,अभिजीत कुमार सिंह, रमेश कुमार शुक्ला, श्रीमन्नारायण दूबे,श्री गंगा प्रसाद द्विवेदी, महेश यादव पीटीए व सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

*नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न*

मनकापुर (गोंडा)शुक्रवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि। विज्ञान केंद्र मनकापुर में नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक 21 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का समापन केंद्र के प्रभारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण समन्वय डॉ. पीके मिश्रा ने किया । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से नर्सरी उद्यम स्थापित करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि फल एवं सब्जी पौध की नर्सरी का स्वरोजगार अपना कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । इस दौरान वैज्ञानिकों ने नर्सरी उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी दी ।

डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने पौधशाला में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । डॉ.अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने कीट एवं रोग प्रबंधन की शस्यात्मक, यांत्रिक रासायनिक एवं जैविक विधियों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन अपनाकर किसान भाई पौधशाला में कीट एवं रोग का प्रबंधन अच्छी प्रकार से कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने पौधशाला में रोपण की विधियों जैसे कालिकायन, ग्राफ्टिंग, गूटी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गूटी बांधने के पश्चात माॅस घास से ढंक दिया जाता है और उसके ऊपर पॉलिथीन बांधकर वायु अवरोधी बना दिया जाता है । मांस घास से नमी बनी रहती है और गूटी अधिक सफल होती है । डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने नर्सरी पौधशाला प्रबंधन एवं रोपण तकनीक की जानकारी दी ।

प्रशिक्षणर्थियों अरुण कुमार, अमर सिंह, अरविंद यादव, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार भाष्कर सिंह आदि ने प्रतिभाग कर पौधशाला प्रबंधन एवं रोपण तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रशिक्षणार्थीें व्यवसायिक तरीके से नर्सरी का उत्पादन कर सकते हैं और अपने-अपने घरों में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार नर्सरी उत्पादन की इकाइयां स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा से तकनीकी सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र तथा केंद्र द्वारा उत्पादित पौध का निशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में केंद्र के इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर तथा विक्रम सिंह यादव चालक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

*आदेश की अवहेलना करने पर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डल के सभी पीठासीन अधिकारियों को आदेश पारित करते समय अपना नाम और पदनाम अंकित करने का आदेश दिया है।

मण्डलायुक्त ने बताया कि आदेश पारित करते समय पीठासीन अधिकारी का नाम एवं पदनाम नहीं अंकित किया जा रहा है उनके द्वारा मात्र हस्ताक्षर बनाया जा रहा है जो अत्यन्त ही खेदजनक है।

उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में पत्रक व आदेश के नीचे सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी द्वारा अपना नाम एवं पदनाम स्पष्ट रूप से नहीं अंकित किया जायेगा तो सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध आदेश की अवहेलना मानते हुए अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

*जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 31 तक होंगे आवेदन*

गोण्डा । जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर गोण्डा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है।

इच्छुक विद्यार्थी 31 तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय की प्राचार्य सुमेधा पाण्डेय ने बताया कि डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एनएवीओडीएवाईए डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

सत्र 2023 - 24 में आठवीं में अध्यनरत छात्र कक्षा 9 के लिए एवं दसवीं में अध्यनरत छात्र कक्षा 11 के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय स्तर पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेग।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई।

परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवायी तथा जवानों को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया तथा जवानों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। परेड के उपरान्त आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशाला व वासर शॉप का निरीक्षण किया गया, मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पु0अ0 व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

सीएचसी इटियाथोक पर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

गोण्डा । महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील पासवान ने कहा कि लैंगिक असमानता दूर करने के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है।

संरक्षण अधिकारी चन्द्र मोहन वर्मा ने कहा कि बेटा बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें समान भाव से शिक्षा व प्यार देना चाहिए एवं समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करना है। प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में निरंतर घट रही महिलाओं की जनसंख्या के अनुपात को संतुलित करने के साथ-साथ उनके हक एवं अधिकारों की पूर्ति करना भी है।

भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को प्रदत्त अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार, समान सेवा का अधिकार तथा सम्मान के साथ जीने के अधिकार को सुनिश्चित करता है।

जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है, जिससे बेटियों व महिलाओं के उत्थान हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटियाथोक में जन्म लेने वाली बच्चियों को हिमालय बेबी किट एवं कपड़े वितरित की गई एवं उनकी माताओं को बधाई दी गई।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राव, अभिषेक वर्मा, गुंजन सिंह, दिनेश कुमार, एसपी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।