/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 31 तक होंगे आवेदन* Gonda
*जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 31 तक होंगे आवेदन*

गोण्डा । जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर गोण्डा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है।

इच्छुक विद्यार्थी 31 तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय की प्राचार्य सुमेधा पाण्डेय ने बताया कि डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एनएवीओडीएवाईए डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

सत्र 2023 - 24 में आठवीं में अध्यनरत छात्र कक्षा 9 के लिए एवं दसवीं में अध्यनरत छात्र कक्षा 11 के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय स्तर पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेग।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई।

परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवायी तथा जवानों को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया तथा जवानों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। परेड के उपरान्त आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशाला व वासर शॉप का निरीक्षण किया गया, मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पु0अ0 व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

सीएचसी इटियाथोक पर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

गोण्डा । महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील पासवान ने कहा कि लैंगिक असमानता दूर करने के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है।

संरक्षण अधिकारी चन्द्र मोहन वर्मा ने कहा कि बेटा बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें समान भाव से शिक्षा व प्यार देना चाहिए एवं समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करना है। प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में निरंतर घट रही महिलाओं की जनसंख्या के अनुपात को संतुलित करने के साथ-साथ उनके हक एवं अधिकारों की पूर्ति करना भी है।

भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को प्रदत्त अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार, समान सेवा का अधिकार तथा सम्मान के साथ जीने के अधिकार को सुनिश्चित करता है।

जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है, जिससे बेटियों व महिलाओं के उत्थान हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटियाथोक में जन्म लेने वाली बच्चियों को हिमालय बेबी किट एवं कपड़े वितरित की गई एवं उनकी माताओं को बधाई दी गई।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राव, अभिषेक वर्मा, गुंजन सिंह, दिनेश कुमार, एसपी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

डीएम नेहा शर्मा अब सरकारी कर्मचारियों से करेंगी सीधा "संवाद"

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम चौपाल और नगर चौपाल के माध्यम से जनपद की आम जनता की शिकायतों और परेशानियों को सुना। अब बारी सरकारी मशीनरी से संवाद की है।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, संग्रह अमीन, लेखपाल, आशा बहू, उचित दर विक्रेता से लेकर जनपद में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हर विभाग के कर्मचारियों से सीधे संवाद करने का फैसला लिया है। शुरुआत आगामी 13 अक्टूबर को नेहरू युवा केन्द्र से की जा रही है।

जिलाधिकारी कार्यालय से इस संवाद कार्यशाला के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 13 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक 13 अलग-अलग विभागों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों से जिलाधिकारी खुद संवाद करेंगी।

सभी विभागों को अपने स्तर पर तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, संग्रह अमीन, लेखपाल, पंचायत सहायक, सफाई मित्र, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, स्वयं सहायता समूहों, सीएससी ऑपरेटर्स, उचित दर विक्रेता, एफपीओ, होमगार्ड्स, पीआरडी जवान, नेहरू युवा केन्द्र व युवक मंगल दल के स्वयं सेवकों सहित अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इनके साथ नियमित अन्तराल पर कार्यशाला का आयोजन कर संवाद किया जाना आवश्यक है।

इन मुद्दों पर रहेगा जोर

संवाद कार्यशाला के दौरान शासन की प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की भूमिका तथा प्रशासन व विभाग की अपेक्षाओं, अन्तर्विभागीय समन्वय में संबंधित की भूमिका के साथ ही विभागीय समस्याओं की जानकारी एवं उनके समाधान पर विचार विमर्श किया जाएगा।

कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के पूर्व की तैयारियों में विभागों की भूमिका के साथ ही सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति में सहभागिता पर चर्चा होगी। इतना ही नहीं, इस कार्यशाला के एजेंडे में विभाग के स्तर पर शुरू की गई बेस्ट प्रैक्टिसेस के साथ अपने सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाना शामिल है।

यह है कार्यक्रम

विभाग संवाद की तिथि

जिला प्रशिक्षण विभाग 13 अक्टूबर

राजस्व विभाग 17 अक्टूबर

होमगार्ड विभाग 20 अक्टूबर

कृषि विभाग 27 अक्टूबर

युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र 31 अक्टूबर

नागरिक आपूर्ति विभाग 03 नवम्बर

चिकित्सा विभाग 07 नवम्बर

विद्युत विभाग 10 नवम्बर

कार्यक्रम विभाग 14 नवम्बर

पंचायती राज विभाग 17 नवम्बर

विकास विभाग 21 नवम्बर

राष्ट्रीय आजीविका मिशन 28 नवम्बर।

*डीएम ने किया सीएचसी कटरा का औचक निरीक्षण*

गोण्डा । बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी ने वहां का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, जिसमें पाया गया कि राज मिश्रा आरोग्य मित्र पिछले एक माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसके साथ ही पर्चा काउंटर पर जाकर जानकारी की गई कि यहां पर पर्चा काटने व देने में किसी प्रकार की मरीजों व तीमारदारों को कोई दिक्कत तो नहीं होती है।

इसके बाद उन्होंने प्रसव कक्ष , जननी सुरक्षा वार्ड, रिकॉर्ड रुम, दवा वार्ड, कोल्डचेन वार्ड, वैक्सीनेशन वार्ड, कम्प्यूटर कक्ष आदि का पूरी गहनता के साथ निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर साफ-सफाई की और बेहतर करने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्चा काउंटर पर उपस्थित मरीजों / तीमारदारों से वार्ता करते हुए जानकारी ली कि यहां पर पर्चा देने में कोई समस्या तो नहीं होती है।

इसके साथ ही उन्होंने जननी सुरक्षा वार्ड में जाकर वार्ड में भर्ती जच्चा व बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा वहां पर प्रसव वाली मरीजों को मिलने वाले खान पान व अन्य सुविधाओं के संबंध में मरीजों से जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि यहां पर आने वाले सभी मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाय।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक कटरा बाजार, यूनीसेफ के पदाधिकारी डाक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*साहित्य का मूल लक्ष्य है लोकमंगल: डा. सूर्य प्रसाद दीक्षित*

गोण्डा। कबीर ने समाज की विसंगतियों पर प्रहार किया तो गोस्वामी तुलसीदास ने मानस की रचना कर समाज को लोकमंगल का संदेश दिया। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने आलोचना का मापदंड निर्धारित कर समन्वय का सिद्धांत स्थापित किया। साहित्य के गौरव तीनों महारथियों के सिद्धांत सुरक्षित व अक्षुण्ण रखने के लिए लिए गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान व शोध का क्रम अनवरत जारी रहना चाहिए।

लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय व 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शोध केन्द्र द्वारा आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जयंती पर मगहर से सूकरखेत वाया अगौना तक निकाली गई साहित्य की लोक मंगल यात्रा के समापन पर पसका में आयोजित संगोष्ठी में यह विचार सेवा निवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डा. सूर्य प्रसाद दीक्षित ने व्यक्त किए। तुलसी के राम विषयक संगोष्ठी में तुलसी जन्मभूमि विवाद पर बोलते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि तुलसी जन्मभूमि का विवाद राजनैतिक दुराग्रह व क्षेत्रीय स्वार्थ का शिकार हो गया।

आचार्य शुक्ल ने इस विवाद का जड़ सूकरखेत से जोड़ते हुए असली सूकरखेत गोण्डा माना है। उन्होंने कहा कि 1998 में उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बांदा व एटा के दावे तथ्यहीन सिद्ध हो चुके हैं। साहित्य भूषण सूर्य पाल सिंह की अध्यक्षता व प्रो जितेन्द्र सिंह के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में यात्रा के संयोजक व शोध निदेशक डा. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि कबीर के निर्गुण राम को तुलसी के सगुण राम के विचारों को आचार्य रामचंद्र शुक्ल के समन्वय सिद्धांत से जोडकर साहित्य के नये तीर्थ की स्थापना का लक्ष्य लेकर यह यात्रा तीन दर्जन प्राध्यापकों व साहित्य प्रेमियों के साथ यह यात्रा निकाली गयी।

निकट भविष्य में जन जागरण के लिए पद यात्रा भी निकाली जाएगी। संगोष्ठी को लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. पवन अग्रवाल ने कहा कि कबीर व तुलसी ने मानवता के लिए भाषा मुक्त साहित्य दिया है। प्राचार्य डा. रवीन्द्र कुमार ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शोध केन्द्र का यह अनुसंधान भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा।गोष्ठी का संचालन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने किया।

इसके पूर्व बुधवार की प्रातः मगहर में डा. जय शंकर तिवारी के संयोजन में कबीर के राम विषयक संगोष्ठी में बोलते हुए चीन में प्राध्यापक रहे डा. गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि कबीर ने जिस व्रह्म को राम कहकर उपासना की है, वह दशरथ सुत न होकर घट- घट वासी व्रह्म है। यात्रा दल के अगौना पहुंचने पर आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने रोली चंदन लगाकर स्वागत किया। आचार्य शुक्ल स्मारक सभागार में आयोजित 'साहित्य और लोकमंगल' विषयक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अयोध्या के महापौर डा. गिरीश पति त्रिपाठी ने यात्रा दल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निश्चय ही निर्गुण से सगुण की यह यात्रा समाज में समरसता का संदेश देगी। गोष्ठी के मुख्य वक्ता साहित्य भूषण डा. सूर्यपाल सिंह ने कहा कि हिन्दी साहित्य में आचार्य शुक्ल की मान्यताएं अकाट्य हैं। संगोष्ठी में लोकमंगल यात्रा के सहयात्री साहित्य भूषण द्वय शिवाकान्त मिश्र 'विद्रोही' एवं सतीश आर्य की कविताओं ने श्रोताओं को प्रफुल्लित कर दिया।

लोक मंगल यात्रा में प्रमुख रूप से प्रो. बी.पी.सिंह,प्रो जे.बी.पाल ,प्रो.अभय श्रीवास्तव,प्रो.राम समुझ सिंह ,पूर्व मुख्य नियंता प्रो ओंकार पाठक,डॉ पुष्यमित्र,डॉ विवेक प्रताप सिंह , डॉ पुनीत कुमार , मनीष शर्मा , संतोष श्रीवास्तव, डॉ रंजन शर्मा ,डॉ मनोज ,डॉ रेखा शर्मा ,डॉ अरविंद शर्मा ,प्रोफेसर बलजीत श्रीवास्तव हिंदी विभाग अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ बाराबंकी से प्रो. अनिल विश्वकर्मा,बहराइच से डॉ नीरज पांडेय , सेवा भारती के डॉ आनंद जी ,पुष्कर, जितेश , राम बचन ,शंकर दयाल ,रामरूप , बृजेशकुमार सहित तीन दर्जन प्राध्यापक व साहित्य प्रेमियों के साहित्य की लोकमंगल यात्रा दल में शामिल रहे।

*एक साल से न्याय पाने के लिए भटक रहा था अस्सी साल का बुजुर्ग, डीएम ने एक दिन में किया समस्या का समाधान*

गोण्डा । 80 साल के बुजुर्ग श्यामलाल गोण्डा के रेतवागाड़ा गांव के रहने वाले श्यामलाल को मृतक। बताकर लेखपाल और राजस्व निरीक्षण ने खतौनी से नाम गायब कर दिया। बीते 01 साल के वह लगातार कचहरी के चक्कर लगा चुके थे लेकिन, कोई समाधान नहीं मिला। हिम्मत जुड़ाकर श्यामलाल सीधे जिलाधिकारी नेहा शर्मा के जनता दर्शन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सामने अपना प्रकरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने भी उनकी शिकायत को बेहद गंभीरता से सुना। तत्काल संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में सख्त निर्देश दिए। इतना ही नहीं, खुद जिलाधिकारी ने 24 घंटे में ही श्यामलाल की समस्या का समाधान भी सुनिश्चित किया।

ट्राइसाइकिल पाकर खिला बुजुर्ग का चेहरा

श्यामलाल बताते हैं कि संबंधित प्रकरण में जून 2022 में ही लेखपाल, कानूनगो तथा नायब तहसीलदार द्वारा अपनी आख्या लगा दी गई थी। बावजूद, इस प्रकरण के संबंध में आदेश जारी नहीं किए जा रहे थे। जिस समस्या को लेकर वह साल भर से चक्कर काट रहे थे, डीएम साहिबा ने उसका समाधान 24 घंटे में कर दिया। श्यामलाल अब बेहद खुश हैं।यह प्रकरण सिर्फ बानगी भर है। जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचने वाले फरियादी की शिकायत का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। बीते दिनों जनता दर्शन में ग्राम माधवपुर राय के दिव्यांग बुजुर्ग श्री राम सुमेरन द्वारा ट्राइसाइकिल उपलब्ध न कराए जाने के संबंध में शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत को सुना और तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जांच की गई। जांच में 45 % दिव्यांगता की पुष्टि होने पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया गया। सरकारी अफसरों ने अगले ही दिन बुजुर्ग को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई।

झटपट समाधान के कारण जनता में लोकप्रिय

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती 12 जून को गोण्डा की कमान संभाली थी। करीब चार महीने छोटे से ही समय में उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली के चलते जनता के दिलों में जगह बना ली है। जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचने वाले हर फरियादी की बात को सुनना और उसका समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। नतीजा, जनपदवासियों का भरोसा उनपर बढ़ता जा रहा है। उनकी झटपट समाधान की कार्यप्रणाली जनता में काफी लोकप्रिय हो रही है।

*डीएम ने किया जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश*

गोण्डा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा के मानदेय प्रस्ताव हेतु जिला प्रबन्धकीय समिति (डी०एम०टी०) की बैठक के साथ ही लोकल लेबल कमेटी तथा जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक एवं यू०डी०आई०डी० की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा का मानदेय प्रस्ताव ससमय भारत सरकार / निदेशालय को प्रेषित किया जाय साथ ही लोकल लेवल कमेटी के अन्तर्गत नामित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि मानसिक दिव्यांगजनों लीगल गार्जियन नामित कराने के साथ-साथ निर्भया योजना के अन्तर्गत नियमानुसार मानसिक दिव्यांगजनों का बीमा कराना सुनिश्चित करे, साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन / विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र दिव्यांगजनों को योजना का लाभ दिलाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक एल०डी०एम० कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा तथा लोकल लेबल कमेटी हेतु नामित संस्थाये प्रबन्धक गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान मूडाडीहा छपिया एवं प्रबन्धक कृषक ग्रामोद्योग विकास समिति गोण्डा आदि उपस्थित रहें।

अवैध अतिक्रमण हटाने में करें सहयोग, बाधा उत्पन्न करने पर होगी कार्रवाई - आयुक्त

गोण्डा । मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने गोंडा शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नजूल की जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा जिन लोगों ने नजूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है और आगे भी ऐसे लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा साथ ही उनसे अर्थ दंड भी वसूला जाएगा । मंडलायुक्त ने कहा कि सभी लोग अवैध अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग करें।

अवैध अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि गोण्डा जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटाए।

*नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के 04 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के 04 आरोपी अभियुक्तों-01.मनोज सिंह, 02. महेन्द्र प्रताप सिंह, 03. विकास सिंह उर्फ सूर्य प्रताप, 04. गुंजन सिंह उर्फ अमन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्तगणों ने थाना परसपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडकी के साथ छेड़छाड़ किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना परसपुर में विधिक कार्यवाही की गयी।