संजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आप सांसद के तीन करीबियों को ईडी का समन, आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ
#delhi_liquor_scam_case_ed_summoned_close_aids_of_sanjay_singh
![]()
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। दरअसल, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी दिल्ली के शराब नीति घोटाले में शिकंजा कसती जा रही है। ईडी ने अब संजय सिंह के दो करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को तलब किया गया है। ताकी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके। इसके अलावा शराब घोटाले में आरोपी दिनेश अरोड़ा के सहयोगी कंवरबीर सिंह को भी ईडी ने संजय सिंह के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।माना जा रहा है कि ईडी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में ईडी सीडीआर और दूसरे आरोपियों के बयानों को संजय सिंह के सामने रखकर सवाल दागेगी। कुछ सवालों की वो लिस्ट जो ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ के लिए तैयार की हुई है।
ईडी क्या सवाल पूछ सकती है?
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कुल मिलाकर 15 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। इन सवालों से संजय सिंह का आमना-सामना होने वाला हैः
1. दिनेश अरोड़ा से आपकी पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी?
2. क्या आपके साथ दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा की कोई मीटिंग आपके सरकारी घर पर हुई थी?
3. अगर हुई थी तो ये मीटिंग कब हुई थी और क्यों हुई थी?
4. इस मीटिंग में और कौन कौन लोग शामिल थे?
5. सर्वेश मिश्रा कौन है? क्या आपका स्टाफ मेंबर है? आपके साथ कब से जुड़ा हुआ है?
6. क्या आपने दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया से मिलवाया था?
7. क्या आपने रेस्त्रां मालिकों से पैसा इकट्ठा करने के लिए दिनेश अरोड़ा को कहा था? क्या आपके कहने पर 82 लाख रुपये का चेक दिया था?
8. अमित अरोड़ा की पीतमपुरा स्थित शराब की दुकान को ओखला ट्रांसफर कराने में आपकी की भूमिका थी? क्या आपने उसकी मदद की थी?
9. क्या दिनेश अरोड़ा ने आप तक 2 करोड़ रुपये पहुचाए थे. अगर पहुंचाया था क्यो दिया गया था?
10. क्या आपने अपने स्टाफ मेंबर सर्वेश मिश्रा को दिनेश अरोड़ा से 1 करोड़ रुपये लेने के लिए कहा था?
11. क्या ये पैसा आपके घर पर दिया गया था? जब पैसा दिया जा रहा था उस वक्त आप कहां थे?
12. क्या सर्वेश मिश्रा के दिनेश अरोड़ा से पैसा लेने की जानकारी आपको थी?
13. एक्साइज पॉलिसी की ड्राफ्टिंग में आपकी क्या भूमिका थी?
14. क्या आपने दिनेश और अमित अरोड़ा की अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कराई थी?
आप को आरोपी बनाए जाने की तैयारी
वहीं, दूसरी तरफ ईडी आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाला केस में आरोपी बनाए जाने की कोशिश में हैं। इस बीच सर्वेश मिश्रा को समन भेजा जाने पार्टी के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। सर्वेश मिश्रा पार्टी के प्रवक्ता हैं और उन्हें संजय सिंह का करीबी माना जाता है।
बता दें कि संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, फिर दूसरे दिन गुरुवार को अदालत में उनकी पेशी हुई। संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।मामले में ईडी ने 10 दिन के हिरासत की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने सुनवाई के दौरान ईडी के समक्ष कई सवाल उठाए। राउज एवन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। ईडी ने संजय सिंह का 10 दिन का रिमांड मांगते हुए कहा कि वह मामले में पूरी तरह से लिप्त हैं।
Oct 06 2023, 12:01