आमस में बिजली के झुके खंभे से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
गया/आमस। आमस प्रखंड के झरी पंचायत के बहेरा से होते हुए बाँकेबाज़ार की ओर जाने वाले मार्ग में बहेरा स्कूल के आगे एक हाई वोल्टेज बिजली का खंबा काफी दिनों से झुका हुआ है।
किसी भी दिन वह गिर सकता है। जिसकी वजह से बड़ा हादसा भी घटित हो सकती है। विद्युत विभाग के द्वारा बरसात के पूर्व मेंटेनेंस का कार्य विद्युत लाइनों के सुधार के लिए करवाया जाता है लेकिन लोगों के घरों के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज के तार खंभों आदि के ऊपर ध्यान ना दिए जाने से कई बार विद्युत पोल गिरने जैसी घटनाएं घटित होती रहती है।
इस प्रकार की घटनाओं से जहां करंट फैल सकता है वही उससे किसी भी दुर्घटना को घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहेरा, लेलिन नगर, बाघमरवा सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के किनारे यह विद्युत पोल काफी दिनों से झुका हुआ है और बारिश तेज आंधी तूफान आने से यह खंभा कभी भी गिर सकता है।जिससे बड़ी घटना होने संका बनी रहती है।
विद्युत विभाग को चाहिए कि झुके हुए खंभे को तत्काल हटवाकर उसकी जगह मजबूत खम्बा लगवाएं जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। झरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह को कहना है कि इसकी जानकारी उनके द्वारा कई बार मौखिक रूप से विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बतलाई गई है लेकिन उस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। मोहल्लेवासियों ने इसे तत्काल सही करवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि यह मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है सुबह से लेकर रात तक यहां से सैकड़ों की तादाद में लोग पैदल व वाहनों से निकलते हैं यदि इस को समय रहते नहीं सही किया गया तो कभी भी कोई दुर्घटना घटित तो हो सकती है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Oct 05 2023, 17:30