*टोल प्लाजा पर जाम लगने पर चालको और यात्रियों ने किया हंगामा, टोल कर्मियों पर लगाए आरोप*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। जनपद के मूढापांडे थाना क्षेत्र दिल्ली लखनऊ हाईवे नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर कार चालक का फास्ट टैग ब्लॉक होने के चलते टोल कर्मचारी काफी समय तक कार चालक से नोक झोंक करते रहे व जबरन टोल की लाइन बंद कर खड़े होकर हठधर्मिता दिखाते हुए डबल फास्टैग काट रहे थे।
इस दौरान टोल के नाम पर अवैध वसूली देख काफी समय से जाम में फंसी बरेली से चलकर आ रही दिल्ली को जाने वाली रोडवेज बस कणचालक व बस में बैठे यात्री आक्रोशित हो गए और डबल टोल काट रहे टोल कर्मचारियों को हटाकर उसकी कार को टोल कर्मचारियों के कब्जे से निकलवाया और कहा कि टोल कर्मचारियों की लापरवाही के चलते टोल पर जाम लग जाता है।
जिसका खामियाजा बस में बैठे यात्री व अन्य वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है।इस पूरे प्रकरण को लेकर काफी देर तक दिल्ली को जा रही रोडवेज बस में बैठे यात्री व टोल कर्मचारियों का हंगामा रहा।
बस चालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि आए दिन इन टोल कर्मचारियों का यही ड्रामा रहता है,आये दिन मुरादाबाद जनपद से दिल्ली जाते समय बरेली की बसों को इन्ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लोगों का आरोप है फास्ट टैग में समस्या आने की वजह से रात के समय वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग जाती हैं, जिसकी वजह से वाहन चालक परेशान रहते है।
वही फास्ट टैग ना चलने की वजह से टोल पर बैठे कर्मचारी पैसे लेते हैं, जिसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी है।वही जब टोल इंचार्ज से बात की गई तो टोल इंचार्ज का कहना था कि कोई भी डबल पैसा नहीं लिया जा रहा है, जो गाइडलाइन बनाई गई है उसका पालन करवाया जा रहा है।
Oct 05 2023, 16:21