*सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने एसपी ट्रैफिक से की मुलाकात, जुलूस में शामिल वाहनों के चालान काटे जाने पर जताया रोष*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू व कांठ विधायक कमाल अख्तर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक यातायात से मुलाकात कर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल वाहनों का चालान काटे जाने पर नाराज़गी जतायी, साथ ही चालानो के निस्तारण की मांग की।
प्रतिनिधि मण्डल का कहना था कि जुलूस मे शामिल वाहनों के भारी भरकम धनराशि के चालान काटे गये है। वाहन स्वामी को पुलिस द्वारा चालान जमा करने के लिए परेशान किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चन्द्र गंगवार ने समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया कि जब तक लोक अदालत में चालान नहीं पहुचते तब तक किसी भी वाहन स्वामी को सिविल या ट्रैफिक पुलिस चालानों को लेकर परेशान नहीं करेगी, एसपी ट्रैफिक द्वारा आश्वासन दिया गया कि तक़रीबन तीन महीने बाद लोक अदालत लगेगी, जिसमें चालानो का निस्तारण कम से कम पेनाल्टी के साथ हो जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा इंद्रा चौक व जामा मस्जिद पर लगने वाले जाम के बारे में भी उन्हे अवगत कराया गया, जिस पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार द्वारा सीओ को कॉल कर दोनों चौराहों पर एक एक कांस्टेबल तैनात करने के आदेश दियें गए है।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से कांठ विधायक कमाल अख्तर, पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू , सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष शीरीगूल ,याकूब मलिक,अब्दुल वदूद खान , हारून पाशा, वसीम कुरैशी, अनीस उद्दीन कातिब, सलामत जान, रज़ीउददीन ,असलम चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Oct 05 2023, 13:58