*कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिली डेढ़ साल की मासूम बच्ची, जीआरपी और चाइल्डलाइन टीम ने किया रेस्क्यू*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में एक डेढ़ साल की बच्ची के बेहोशी की हालत में मिलने की जानकारी लगते ही जीआरपी थाना पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच गई और ट्रेन की बोगी में बेहोशी की हालत में पड़ी बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया और बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जीआरपी थाना पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम बच्ची के परिवार की तलाश में जुट गए हैं, फिलहाल बच्ची चाइल्डलाइन की टीम की सुपुर्दगी में है और बच्ची के परिवार की तलाश की जा रही है।
चाइल्डलाइन टीम के सदस्य विनीत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बच्ची जो की 1 साल 8 महीने की बताई जा रही है, यह बच्ची हमें ट्रेन संख्या 12370 कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच से मिली है, जिसकी सूचना हमें कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई थी।
यह बच्ची हमें बेहोशी की हालत में मिली है, जीआरपी से हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची लावारिस हालत में कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन में मिली है जो की बेहोशी की हालत में है, सूचना पर जीआरपी को लेकर और अपनी टीम के साथ हम मौके पर पहुंचे और हमने बच्ची का रेस्क्यू किया, बच्ची के परिवार की तलाश की जा रही है।
Oct 04 2023, 16:27