/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन* Gonda
*संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

गोंडा। संयुक्त किसान मोर्चा, संयुक्त ट्रेड यूनियनें,तथा खेत मजदूरों के संगठनों की ओर से सम्पूर्ण भारत के जिला मुख्यालयों पर , आज दिनांक 3,अक्टूबर 2023, वर्ल्ड फेडरेशन आफ ट्रेड यूनियंस (WFTU), के स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए तथा धरना प्रदर्शन करते हुए, संबंधित जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र आवशयक कार्यवाही करने हेतु भेजा गया है।

यह मांगपत्र आज हम संयुक्त किसान मोर्चा तथा संयुक्त ट्रेड यूनियनों की ओर से  जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से भेजकर आशा करते हैं कि आप अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर समस्याओं के निराकरण की ओर  कदम उठाने के लिए भारत सरकार को प्रेरित करेंगी।

मांग पत्र में  3 अक्टूबर 2021 के ही दिन लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्र द्वारा एक कार के माध्यम से पांच किसानों की बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी जिसमें एक पत्रकार मनीष कश्यप की भी मौत हो गयी थी। संगठन का मानना है की यह हत्या सुनियोजित थी।

26 नवम्बर 2020 को संयुक्त किसान मोर्चा तथा संयुक्त ट्रेड युनियनों ने तीन कृषि तथा चार श्रम कानूनों को वापस लेने का आंदोलन चलाया था जिसमें केन्द्र सरकार की किरकिरी हुई थी। उस आंदोलन की मांगों को याद दिलाने के लिए तिकोनिया चौराहा लखीमपुरखीरी पर किसानों ने प्रदर्शन किया था।प्रदर्शन से लौट रहे किसानों पर यह कार नाराज आशीष मिश्रा ने दौड़ाई थी जो टेनी की थी।उस घटना की बरसी पर यह मांग पत्र दिया जा रहा है।

 

लखीमपुरखीरी के तिकोनिया कांड में मारे गये किसानों के आरोपियों को सख्त सजा दो।तथा आरोपी आशीष मिश्र के पिता, जिनके गृह मंत्री रहते हुए न्याय मिलना मुश्किल है, को मंत्री पद से हटाकर मुकदमा चलाया जाए।किसानों से किया  गया वादा , एम एस पी की गारंटी तथा फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम तय किया जाए।

, बिजली ( संशोधन ) विधेयक बिल 2022 की वापसी तथा किसानों पर हुए मुकदमें वापस लिए जाय  तथा

मृतकों के परिजनों को न्याय तथा पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाय। , चार लेबर कोड को रद्द किया जाय तथा पुराने श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन कराया जाय। श्रमिकों को रूपये 26000/ 00 प्रतिमाह न्यूनतम वेतन तथा इपीएस 95 में न्यूनतम रूपये 10000/00 मासिक पेंशन दिया जाए।

पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाय तथा सभी को समाजिक सुरक्षा हित लाभ दिया जाए। , पब्लिक सेक्टर कंपनियों का निजीकरण बंद किया जाए तथा नौकरियों का ठेकाकरण बंद करते हुए सरकारी क्षेत्र का NMP ( National Monetisation Pipeline ) योजना को रद्द किया जाए।

प्रर्दशन में सत्य नारायण त्रिपाठी एटक, कौशलेंद्र पांडेय सीआईटीयू , ईश्वर शरण शुक्ला मैजापुर चीनी मिल, राम कृपाल यादव बिजली कर्मचारी संघ, विनीत तिवारी यूपीएमएसआरए, रविंद्र सिंह यूपीएमएसआरए, स्वामीनाथ अखिल भारतीय किसान सभा , राजेन्द्र श्रीवास्तव किसान सभा, सुरेश कुमार कनौजिया, अंबरीश तिवारी, पवन पांडेय, आदर्श पांडेय, महेश त्रिपाठी, रमेश चौहान खेत मजदूर यूनियन, मोइन अंसारी, खुशबू कनौजिया महिला फैडरेशन आदि शामिल रहे।

*सेवामित्र मोबाइल एप से घर पहुंचेगी सुविधा*

गोण्डा। सेवायोजन विभाग द्वारा sewamitra.up.gov.in नाम से सेवामित्र पोर्टल व मोबाइल एप विकसित किया गया है।

इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों व सभी विभागों को घरेलू सेवायें सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कुशल कामगारों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है।

घरेलू सेवाओं का लाभ लेने एवं देने वाले कामगारों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर-155330 सेवामित्र हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

इन सेवाओं में पैथालाजी, डा० आनकाल, प्लम्बर, इलैक्टीशियन, एसी / टी०वी० रिपेरिंग मोटर मैकेनिक, टैक्सी बुकिंग, बढई, रंगाई-पुताई, इत्यादि सेवायें उपलब्ध है।

सहायक निदेशक सेवायोजन आशा वर्मा ने बताया कि कुशल कामगार सेवामित्र एप पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। जिससे हर हाथ को काम घर बैठे प्राप्त हो सकें।

*अक्टूबर भर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान*

गोण्डा। जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ पूरे उत्तर प्रदेश शुरू हो गया है। गोण्डा में लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के गांधीपार्क से एससीपीएम कालेज की छात्र- छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली व सीएमओ डा. रश्मि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।‌ यह अभियान पूरे अक्टूबर महीने तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी।

गांधी पार्क से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को खुद सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें। जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा और इस रोग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी।

डीएम ने अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान, नगरपालिका व नगर पंचायत और सूचना विभाग को शामिल किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

सीएमओ ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह एक से 31 अक्टूबर तक एवं 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया, फाइलेरिया, टीबी से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक करेंगे। संचारी रोगों के रोकथाम को लेकर मंगलवार को आयोजित जागरुकता रैली को रवाना करने से पहले डीएम ने सभी उपस्थित छात्र -छात्राओं व अन्य लोगों को स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलायी।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा संजय कुमार मिश्र, डिप्टी सीवीओ, एससीपीएम के डारेक्टर अजिताब दूबे, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

16 से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान

सीएमओ ने बताया कि इसी बीच 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

दस्तक अभियान के तहत क्षय रोगियों को भी खोजा जाएगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी के संभावित रोगियों की पहचान करेंगी। इसके अलावा लंबे समय से बुखार, खांसी जैसे लक्षणों वाले मरीजों के बारे में भी जानकारी लेंगी।उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा। आशा कार्यकर्ता मौसमी बीमारियों से बचाव और उसके इलाज के बारे में भी जानकारी देंगी।

दस्तक अभियान के दौरान घर-घर टीबी के संभावित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। क्षय रोग के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, यूनिसेफ डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*आउटसोर्सिंग कर्मी को ना किया जाए सीधे भुगतान - आयुक्त*

गोण्डा । आउटसोर्सिंग कर्मचारी के मानदेय का भुगतान विभाग द्वारा सीधे उनके खाते में किए जाने को लेकर देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं समस्त मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के खाते में विभाग द्वारा सीधे अथवा चेक के माध्यम से मानदेय का भुगतान बिल्कुल ना किया जाए।

यदि किसी विभाग द्वारा इस तरह से भुगतान किया जा रहा है तो उसे तत्काल बंद कराकर नियमानुसार ही भुगतान की कार्रवाई की जाए।

*ना खुद गंदगी करेंगे और न किसी को गंदगी करने देंगे - आयुक्त*

गोण्डा । गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उनके द्वारा दी गई शिक्षा आज भी दुनिया मे प्रांसंगिक है। गांधी जी के अहिंसावादी विचारों व आदर्शो को अपने जीवन में उतारें। ऐसे महापुरूष विश्व मे बहुत कम जन्म लेते है जो अहंकार को त्याग कर जनहित में सदैव कार्य करते उन्होंने कहा कि हमे अपने आस-पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना चाहिये तथा लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करना चाहिये। हमे अपने गली-मौहल्ले व कार्य स्थल को स्वच्छ रखना चाहिये जिससे शुद्ध वातावरण मिले और जीवन स्वस्थ हो।

ये अनमोल विचार देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने गांधी जयंती के अवसर पर व्यक्त किये। गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने आयुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर सभी कर्मचारियों को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलाई और सभी को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इस बाद उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद सभागार में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व अध्यापकों के साथ विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। सभी लोगों ने गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए दूसरों की सहायता करने और देश को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। इस दौरान अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी कर मौजूद रहे।

*पीएचसी पिपरी में ओपीडी में कुल 28 मरीज देखे गए*

वजीरगंज (गोण्डा)। सीएचसी के तहत आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पीएचसी पिपरी में ओपीडी में कुल 28 मरीज देखे गए, 3 गर्भवती महिलाओं,86 बुखार के मरीज की जांच हुई।मेले में डा. नीना खुराना,फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, वार्ड ब्वाय एच के तिवारी मौजूद रहे।

वहीं पीएचसी डुमरियाडीह पर ओपीडी में कुल 46 मरीज देखे गए।6 गर्भवती महिलाओं व 4 लोगों के बलगम की जांच हुई। मेले में डॉक्टर शेखर तिवारी, डा. के के सिंह,फार्मासिस्ट अनुराग सिंह,एलए अंजनी मिश्र,एएनएम राधा त्रिपाठी व स्टाफ नर्स अर्चना तिवारी मौजूद रहे।

*हर्षोल्लास से मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती*

गोण्डा ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।

साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में तथा यह भी बताया कि गांधी जी कैसे देश के राष्ट्रपिता बन गए और हर भारतीय क्यों उन्हें बापू कहने लगे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने 14 सफाई मित्र को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियो/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि नेतृत्व में कर्नलगंज में चला स्वच्छता अभियान

कर्नलगंज , गोंडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन बापू जी के सपने को पूरा करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन-जन को स्वच्छता से जोड़ने का भागीरथी प्रयास और बापू को स्वच्छांजलि देते हुए कर्नलगंज नगर मंडल में मंदिर, शिवालयों तथा धार्मिक स्थलों व मुख्य मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस मौके पर भाजपा के नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि राम जी लाल मोदनवाल, भाजपा के मदन मोहन उर्फ अन्नू बाबा, आशीष गिरी, मोहित पाण्डेय, चंद्रशेखर गोस्वामी, राजेश निषाद, सभासदगण डाक्टर रामतेज, माधव राज, अनिल गुप्ता, नीरज जायसवाल, जनाब उजैर, जनाब गुफरान सत्य प्रकाश तिवारी तथा अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा अपने नगर पालिका टीम सहित सम्मिलित रही।

उक्त अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में शपथ भी दिलाया गया।

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । मपुलिस अधीक्षक गोण्डा

अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त-संजय ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली 09 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था।

जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

आयुक्त ने सीताद्वार मंदिर परिसर में झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ श्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

गोण्डा । प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ’’स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त अभियान 15 सितम्बर से पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत दो अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन आन्दोलन उत्सव के तहत ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ के रूप में मनाया जाना है, जो महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर एक श्रृद्धांजलि है। इसके तहत श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत स्थित सीताद्वार मंन्दिर परिसर में मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी/देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, ने विधायक जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने स्वयं झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 ’कचरा मुक्त भारत’’ 01 घण्टे श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का मूल आधार है। किसी भी समाज के लिए स्वच्छता सामाजिक रूप से भी आवश्यक है और स्वास्थ्य के लिए भी आवाश्यक है। इसलिए साफ-सफाई अपनाकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के मंशानुसार महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 कचरा मुक्त भारत’’ कार्यक्रम को जनआन्दोलन के रूप में मनाया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है।

इस इसका उद्देश्य सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी।

इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।