छात्र जदयू ने एमयू के प्रशासन पर छात्र विरोधी रवैया अपनाने का लगाया आरोप, निकाला मशाल जुलूस
गया : छात्र जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में व्याप्त कुव्यवस्था, प्रशासनिक तानाशाही एवं सेशन लेट लतीफ के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलुस निकाला गया।
इसका नेतृत्व करते हुए छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज का मशाल जुलूस मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक तानाशाही रवैया के खिलाफ है।
छात्रों के साथ लगातार इस विश्वविद्यालय में शोषण हो रहा है। कोई सुनने और देखने वाला नही है। विगत गई दिनों से डिग्री की समस्याएं है लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति को इससे कोई लेना देना नही है।
हमसबों की आशा थी कि स्थायी कुलपति के आने से समस्या का समाधान होगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। विश्वविद्यालय का सत्र पहले से विलंब चल रहा था वो आज भी कायम है। परीक्षा फॉर्म भरवाकर परीक्षा नही ली जा रही है। पीएचडी फॉर्म भरे कई महीने बीत गये लेकिन अभी तक परीक्षा नही लिया गया है।
पारंपरिक पाठ्यक्रमों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। व्यवसायिक पाठ्यक्मों में कमीशनखोरी चल रहा है। पांच हजार छात्रों की परीक्षा लेने में ये टेंडर और कॉपी का बहाना नही बनाते है लेकिन जब हम स्नातक और स्नाकोत्तर की परीक्षा लेने को छात्र कहते है तो ये कई बहाने बनाने लगते है। विश्वविद्यालय परिषद संध्या होते ही अंधेरे में डूब जाता है। जिसके कारण छात्रवासों में रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ आवासीय कर्मचारियों और शिक्षकों को काफी परेशानी होतो है। छात्रवास में कोई सुविधा नही है। छात्र येन केन रहने को मजबूर है।
स्वायत्तता के नाम विश्वविद्यालय प्रशासन बिहार सरकार और नीतीश कुमार को बदनाम कर रहे है। छात्र जदयू ये कतई बर्दाश्त नही करेगा।
वही छात्र जदयू के अन्य छात्र नेताओं ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति को कई पद दिया गया है। जबकि विगत दिनों यह आदेश निर्गत किया गया था कि एक व्यक्ति एक पद पर काबिज होंगे। ऐसे पदाधिकारी लगातार छात्रों के साथ गुंडागर्दी करते है। विश्वविद्यालय के साथ साथ गया कॉलेज की स्थिति भयावह है। व्यवसायिक पाठ्यक्रम के एक शिक्षक की गुंडागर्दी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। कुलपति को सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया है। विश्वविद्यालय के पिछड़ा और अतिपिछड़ा छात्रों और शिक्षकों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है। नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के बिहार मॉडल को ध्वस्त यहाँ के प्रशासन कुलपति महोदय के संरक्षण में कर रहे है।
बिहार सरकार द्वारा निर्देशित पिछड़ा- अतिपिछड़ा कल्याण संबंधित कमिटियों में गैर पिछड़ा-अतिपिछड़ा लोगों को पद दिया जा रहा है।
अन्यथा छात्र जदयू अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को धुंधला नही होने देंगा। स्वायत्त के नाम पर बिहार के छात्रों के ऊपर शोषण करना बंद करें। हम सभी छात्र जदयू के समस्त कार्यकर्ता मगध के तानाशाही प्रशासन के खिलाफ गोलबंद होकर सरकार को अवगत करवायेंगे।
इस मशाल जूलूस में शिव शक्ति, राहुल, अमरजीत, सुमित कुंदन अमित, गोरेलाल, अनिल, सौरभ, बिट्टू रोशन, रवि, राहुल आदित्य, प्रिंस जयप्रकाश जयप्रकाश रौनक, सत्यम अन्य के साथ छात्र जदयू के सदस्य और मगध विश्वविद्यालय के छात्रों की सहभागिता रही।
गया से मनीष कुमार
Oct 03 2023, 20:13