गांधी जयन्ती पर केके कॉम्पिटेटिव क्लासेज संस्थान में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन: सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
गया/शेरघाटी। शेरघाटी शहर व ग्रामीण इलाके में आज बडे धूम-धाम से गॉधी जयंती मनाई गई। कहीं, स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। वहीं, दूसरी ओर सरकारी व निजि विद्यालयों में गांधी जी नामक विष्य पर वाद-विवाद एवं लेखन प्रतियोगता का आयोजन किया गया।
इसी के तहत केके कॉम्पिटेटिव क्लासेज शेरघाटी नामक कोचिगं संस्थान की ओर से प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी की तैलिय चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर शुरू की गई। जिसको लेकर कोचिंग संस्थान की ओर से कोचिंग के छात्र-छात्राओं के बीच गांधी जी का सम्पूर्ण घटनाक्रम नामक विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कोचिंग के 50 की संख्या में छात्र एवं छात्राए शामिल हुए। उनमें शामिल 10, छात्र एवं छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। सर्वाधिक 45 अंक राहुल कुमार को प्राप्त हुए। वही, रिकीं कुमारी को 43, आरयु कुमार को 42 अक, बादशाह को 41, एमडी रिजवान एवं विकास कुमार चौधरी को 40, जबकि अवन्तिका कुमारी, सोनम कुमारी एवं मंटू कुमार को महज 39 अकं प्राप्त हुए। संस्थान के डायरेक्टर कुन्दन कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को उत्सवर्धन करते हुए गांधी जी के बताये रास्ते पर चलने का आवाहन की।
वही, बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सहायक कारा अधीक्षक उपकार शेरघाटी अभिषेक कुमार ने भी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को गांधी जी कि विचारो को अपनाने कहा। हरेक प्रतियोगिता परीक्षा में गांधी जी से जुडे प्रश्न पूछे जाते है, जो सफलता का कारण बन सकता है। साथ ही बच्चो की बेहतर भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियो को कार्यक्रम में शामिल शहर के जाने-माने मशहूर चाइल्ड स्पेसलीस्ट बतौर मुख्य अतिथि डा0 राज नन्दन चौधरी एवं सहायक कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार के द्वारा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभीगियों के बीच पुरस्कार वितरीत की।
रिपोर्ट ; अरविंद कुमार सिंह।
Oct 03 2023, 20:38