दो संप्रदायों के बीच मारपीट की घटना में तनाव के मद्देनजर सिटी एसपी ने की बैठक
गया/शेरघाटी। बीते दिनों स्थानीय शहर के दो अलग-अलग इलाके में दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट की घटना से सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर सिटी एसपी हिमांशु ने शेरघाटी थाना परिसर में एक बैठक बुलाई। जिसमें दोनों संप्रदाय के गन्य-मान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। उक्त दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह, डीएसपी शेरघाटी राज किशोर सिंह, विमल कुमार के अलावा अन्य थाना कर्मी मौजूद रहे।
उक्त दौरान सिटी एसपी हिमांशु ने दोनों संप्रदाय के लोगों से आपसी भाईचार बनाये रखने की अपील करते हुए मारपीट की घटना में शामिल सभी बदमासो के खिलाफ कठोर व न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
साथ ही अपराधी किस्म पर नकेल कसने के मकसद से पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिये जायेंगे। साथ ही शहर के कुछेक जगहों पर अपराधी किस्म के लोगों के जमावाडा की सूचना मिले है। जिन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी कारवाई करने का भरोसा उपस्थित लोगों ने दिया।
बैठक में दोनों संप्रदाय के क्रमश: शरीक हुए। उक्त मौके पर बैठक में शामिल होने आये राजद नेता वसीम खान ने कहा। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा। जबकी नगर परिषद शेरघाटी मुख्यपार्षद प्रतिनिधि पवन किशार ने कहा।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Oct 03 2023, 07:39