/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त* सीतापुर
*बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कटने को तैयार धान की फसल भारी बारिश के कारण भीग जाने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें, बाजारों में पसरा सन्नाटा।

सोमवार को दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते भारी गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर अपनी धान की फसल को लेकर चिंता की लकीरें।

क्षेत्र के किसान दिलीप शुक्ला, दिनेश पटेल, निखिल मल्होत्रा आदि ने अचानक हुई बारिश पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि धान की फसल काटने के लिए तैयार है परंतु तेज हवाओं के साथ हो रही भारी-बारिश के कारण धान की फसल का खेतों में गिरने का अंदेशा हो गया है इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पितृपक्ष के चलते वैसे भी बाजार में ग्राहकों की आमद कम थी बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा छा गया।

*काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से सकुशल निकाला गया सांड*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट ईदगाह जाने वाले मार्ग पर मस्जिद के निकट लकड़ी प्लाट के नजदीक पड़े खंडहर के एक काफी गहरे गड्ढे में  एक आवारा सांड  गिर गया था,और भूख प्यास से तड़फ रहा था । जिसे लोगों ने  देखा तो निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे  रविवार को स्थानीय लोगों   ने घटना की जानकारी  उप जिलाधिकारी अनिल रस्तोगी व तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को दी जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम  ने फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया  ।

मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने सांड की हालत देख,  नगर पालिका को सूचना दी ,जिसपर मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन से सांड को निकालने के लिए करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फारेस्ट टीम व नगर पालिका कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के उपरान्त जेसीबी मसीन से सांड को गड्ढे से सकुशल बाहर निकाला गया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। आज सोमवार को स्थानीय पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा घायल सांड का उपचार किया गया और स्थानीय समाजसेवियों द्वारा उसे चारा उपलब्ध कराया गया।

*महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भारी उत्साह के साथ मनाई गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में  सोमवार  को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भारी उत्साह के साथ मनाई गई।

नगर के चिल्ड्रेन पैराडाइज़ कॉन्वेंट स्कूल एवं समिति द्वारा संचालित मदरसा रिज़वानुल उलूम, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, सरस्वती शिशु मंदिर, अशोक सरस्वती शिशु वाटिका, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज, सेंट बिलाल इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एस आर पब्लिक स्कूल ,अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल, एराइज इंडिया पब्लिक स्कूल,ओमकमल पब्लिक इंटर कॉलेज एवं जनता इंटर कॉलेज बरेती चौराहा, बसर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शाहिद क्षेत्र के विभिन्न  विद्यालयों और सरकारी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भारी श्रद्धा के साथ मनाई गई।

*प्रतिबंधित पेड़ कटान में दो पर मुकदमा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बगैर परमिट के प्रतिबंधित पेड़ कटान में वन विभाग ने ठेकेदार व पेड़ मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार के खेत में लगे चार जामुन व एक गूलर के पेड़ो को रविवार को गांव निवासी ठेकेदार अखिलेश मिश्र ने बगैर परमिट बनवाये ही कटवा लिया था।

ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत पर मौके पर पहुंचे वीट प्रभारी इन्द्रबली ने जांच की तो मौके पर पांच पेड़ कटे पाये गये वीट प्रभारी द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने पेड़ मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |

*जानवर बांधने को लेकर मारपीट, गाय की मौत, दम्पत्ति घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) रास्ते पर जानवर बांधने से मना करने पर दबंगों ने ईंट पत्थर हमला किया जिससे एक गाय की बछिया की मौत हो गयी तथा पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के कुम्भारनपुरवा मजरा खजुरा निवासी महेश व हरेश अपने जानवर रास्ते पर बांधते थे जिससे वहां निकलने वाले राहगीरों को जानवर मारने लगते थे ।

रविवार को जब कमलादेवी ने जानवर रास्ते पर बांधने से मना किया तो महेश व हरेश उसको गालियां देते हुये मारने के लिए दौडा लिए तब कमला देवी अपने घर में घुस गयी उसके बाद दबंग कमलादेवी के घर में ईंट पत्थर फेंकने लगे पत्थर लगने के कारण घर के भीतर बंधी गाय की बछिया की मौके पर मौत हो गयी तथा कमला देवी व उसका पति कृपा गम्भीर रूप से घायल हो गये कमला देवी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है |

एसओ रोहित दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

पाप, ताप और संताप का हरण करती है भागवती गंगा : भाई श्री


नैमिषारण्य (सीतापुर)। भागवत कथा रूपी गंगा में स्नान करने मनुष्य के पाप, ताप और संताप का हरण करती है, संसार में ताप बढ़ रहा है इसलिए हर जगह कथा हो रही है, ये प्रवचन विश्व विख्यात भागवताचार्य रमेश भाई ओझा ने कालीपीठ मंदिर के विशाल कथा पाण्डाल में कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन मंगलाचरण के दौरान किये।

कथा व्यास कहते हैं कि जब गंगा प्रवाहित होती है जहां जहां जाती है वहां के क्षेत्र का सिंचन करते हुये प्राणीमात्र की प्यास बुझाती है, गंगा मानव के पापों को नष्ट करने वाली नैनों शांति देने वाली और सबको मुक्ति और भक्ति प्रदान करने वाली है ।

उसी भांति ये कथा गंगा भगवान श्री नारायण के मुख से निकलकर ब्रह्मा, नारद, वेदव्यास शुकदेव, श्री सूत से होते हुये हम तक पहुंच रही है ये कथा की महिमा है जो ये स्वयं हमारे पास आ रही है जिस प्रकार भगवान कृपा करके प्रकट होते हैं उसी भांति यहां कथा करूणा के उमड़ने से प्रकट होते हैं । 

कथा से पूर्व आयोजन की मुख्य यजमान गोपाल शास्त्री की माता श्रीमती सरस्वती देवी ने दीप, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, भाष्कर शास्त्री, शुभेन्दु शर्मा एवं समस्त परिवार जनों ने व्यास पीठ का पूजन किया एवं दीप प्रज्जवतिल किया।

कथा प्रारम्भ के समय गोपाल शास्त्री ने देश विदेश से नैमिषारण्य पधारे कथा श्रोताओं का स्वागत किया एवं नैमिषारण्य तीर्थ वो तीर्थ है जिसकी महिमा का गुणगान वेदों में किया गया है सभी युगों में इस तीर्थ का वर्णन मिलता है अपने विचार प्रकट करते हुये गोपाल शास्त्री ने अपने पिता ब्रह्मलीन जगदंबा प्रसाद का स्मरण किया और कहा आज मुझ पर पूज्य पिता जी का ही आशीर्वाद है उनकी कृपा बिना इतना विशाल आयोजन संभव नहीं है। 

कथा प्रारम्भ से पूर्व कालीपीठ के ट्रस्टी अवधेश सिंह सेंगर, रामावतार कंसल, यतीन्द्र अवस्थी, शिवबहादुर सिंह, कमलाकान्त, विन्दा प्रसाद त्रिपाठी, राधामोहन कैलाश अग्रवाल आदि ने व्यासजी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ग्राम वासियों के द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय राही में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं अध्यापकों , अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी अध्यापकों, ग्राम प्रधान एवं सभी अभिभावकों के द्वारा झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम स्वस्थ रह सकते हैं, हमें अपने आसपास किसी प्रकार की गंदगी को पनपना नहीं देना जिससे कि हम स्वस्थ रह सके। ओमप्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि राही ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का प्रमुख आधार है जिससे हम निरोग्य रह सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर कीर्ति त्रिवेदी, सहायक अध्यापक पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई शिक्षामित्र पुष्पा पांडे शिक्षामित्र शिव देवी, निर्मला, रामजती सहित सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

उधारी का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा


सकरन (सीतापुर) साइकिल बनवाई का पैसा मांगने पर दुकानदार को लाठियों से पीटा पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी बांकेलाल की साइकिल की दुकान है कुछ दिन पहले गांव के ही मुल्लू ने साइकिल बनवाई थी जिसका पैसा बाकी था बांकेलाल ने रविवार को जब अपना बकाया पैसा मांगा तो मुल्लू ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी बांकेलाल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल बांकेलाल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है ।

एसओ रोहित दूबे ने बताया कि बांकेलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

चीनी मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान


बिसवां(सीतापुर)। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सेक्सरिया बिसवा शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिल परिसर में झाड़ू लगाकर दूसरे लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर .सी .सिंघल

ने कहा कि मनुष्य को स्वच्छता अपने जीवन में उतरना चाहिए। सभी को प्रतिदिन श्रमदान करके अपने घर के आसपास साफ सफाई अवश्य करना चाहिए ।

उन्होंने सभी सफाई कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही आज चारों तरफ सफाई नजर आती है ।

श्रमदान में महाप्रबंधक तकनीक पी .के. सरकार महाप्रबंधक गन्ना अनूप कुमार महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया जी.एम. डिक्शनरी सोमनाथ मुखर्जी जी.एम. प्रोडक्शन एस. एम. त्रिपाठी रहमत रसूल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित सक्सेना गन्ना प्रबंधक अविनाश चंद्र प्रशासन अधिकारी संतोष सिंह लीगल अधिकारी नरेश सक्सेना सुरक्षा अधिकारी ओ.पी. पांडे सहित मिल अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रम दान कर साफ सफाई की


बिसवां (सीतापुर)। कस्बे के मोहल्ला मंगरहिया बाजार तिराहे से मोहल्ला बदालपुरुवा तक कचरा मुक्त भारत - स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आह्वान पर सेवाभारती के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रम दान कर साफ सफाई की।

इस मौके पर सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री जय सिंह, जिला अध्यक्ष महानारायण वर्मा, महामंत्री मोहित जायसवाल, लकी श्रीवास्तव, सरदार सुरजीत सिंह, अंशु रस्तोगी, बलराम वर्मा, शुभम सोनी, आशीष गुप्ता व अमित जायसवाल के अलावा तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।