/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *बलरामपुर में शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत* Balrampur
*बलरामपुर में शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

बलरामपुर। में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा जो कि संतों के द्वारा आयोजित की गई जो बलरामपुर की सीमा बहादुरापुर में यदुनंदन के अगुवाई में स्वागत किया गया। जिसमें श्री राम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर भगवतीगंज में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक के अगुवाई में साधु संतो आदि लोगों को भगवतीगंज नगर के व्यापारी श्याम सुंदर केसरवानी अशोक महेश्वरी,मूलचंद अग्रवाल ज्ञान प्रकाश गुप्ता,मनोज अग्रवाल,जय नारायन शर्मा राधेश्याम कमलापुरी,रोहित गुप्ता,सुनील गुप्ता,किशोरी मोदनवाल,कृष्ण कुमार माथुर पिंटू मोदनवाल,राजू मौर्या,पिंटू मोदनवाल राधेश्याम चौहान अजय मोदनवाल,राज कुमार गुप्ता रिंकू कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोगों ने फूलों से वर्षा व अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।

चंद्रशेखर आजाद पार्क मे क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पार्क में मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया वहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर शहीद वीर विनय कायस्था के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्य मार्गों के द्वारा होते हुए रमनापार्क में एक सभा आयोजित की गई कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रचलन के द्वारा प्रारंभ हुआ संतों में मुख्य रूप से नैमिष से आए संत प्रीतम दास जी,भगवतीगंज उदासीन संगत के महंत बृजानंन्द महाराज, अनुज शास्त्री,धर्म प्रकाश शास्त्री, बृजेश दास,सहित कई संत उपस्थित रहे।

फिर अतिथियों के स्वागत के बाद गजेंद्र क्षेत्र संगठन मंत्री,विश्व हिंदू परिषद प्रांन्त संगठन मंत्री राजेश, संयोजक महेश का सुंदर पाथेय प्राप्त हुआ व धर्म प्रकाश वाजपेई,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री,कमलेश मिश्रा विशेष सुरक्षा प्रमुख,महेंद्र जी प्रांन्त सहसंयोजक आदि लोगों का उद्बोधन हुआ विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन में आभार प्रकट किया कार्यक्रम का अत्यंत सफल संचालन विहिप के विभाग मंत्री सुधीर ने किया।

कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी,शारदा कांन्त पांडे विभाग संयोजक व,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा,डॉ प्रमोद श्रीवास्तव,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर सतीश सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,एमपी तिवारी व विहिप के जिला के पदाधिकारी लड्डू सिह,दुर्गेंद्र जी,चंदन कसेरा जिला सह मंत्री,संजय रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष रेशम सिंह,दीपक चौधरी जिला मंत्री,सुरेश,मेवालाल,जय प्रकाश विजय,हर्षित सोनी,मीरा सिह, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,सुधा त्रिपाठी,किरन सिंह,रीता,सविता सिंह,सरिता शुक्ला,व जनपद बलरामपुर से आए सैकड़ों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

बलरामपुर ।जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कार्यक्रम वृद्ध आश्रम आबर बलरामपुर में मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर,श्री पलटूराम जी , समाज कल्याण अधिकारी श्री एम0पी0सिंह जी जनपद में संचालित अन्य स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं प्रधान आबर पैगापुर थाना प्रभारी गौरा उपस्थित रहे। विधायक के द्वारा संस्था में निवासरत समस्त संवासियों का माल्याअर्पण किया गया। सभी संवासियों को अंग वस्त्र फल मीठा का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

- जनपद बलरामपुर में संचालित वृद्धाश्रम में 101 वृद्धजनों को मिल रहा लाभ, 150 वृद्धजन की क्षमता

-निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, वृद्धावस्था पेंशन की दी जा रही सुविधा।

-बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' 14567 सेवा भी शुरू की गई।

देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देख राज्य सरकार उनसे जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने में तेजी से लगी है। इस लिहाज से जो अहम कदम उठाया गया है, उसके तहत प्रदेश में वृद्धाश्रम खोले गए हैं।

स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से पीपीपी मॉडल पर संचालित वृद्धाश्रम में प्रति वृद्ध संवासी हेतु निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, मनोरंजन, पर्सनल केयर की सामग्री की पूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है। इन वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों हेतु शुद्ध पेय जल (आरओ) की व्यवस्था है।

इन्हें मिल रहा लाभ

ऐसे वृद्धजन, जो रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों आदि से जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी, पुलिस व जिला समाज कल्याण अधिकारी के संपर्क में आते हैं, जिनके पास रहने, खाने की व्यवस्था नहीं है और संसद विधायकगण व अन्य किसी गणमान्य जनप्रतिनिधि द्वारा जरूरतमंद वृद्ध के प्रवेश के सम्बन्ध में संस्तुति की जाती है, तो ऐसे मामलों में जिलाधिकारी की सहमति से जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम मे रखे जाने की अनुमति दी जाएगी।

'एल्डर लाइन' 14567 सेवा शुरू की

भारत सरकार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा 'एल्डर लाइन' 14567 सेवा शुरू की है। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य निराश्रित वृद्ध व्यक्तियों को जानकारी, सहायता, कानूनी मार्गदर्शन एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान करना है। एल्डरलाईन के माध्यम से निराश्रित वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में आश्रय प्रदान करना है। यह सक्रिय रूप से वृद्ध व्यक्तियों से संबंधित संकट का जवाब दे रही है।

वृद्धाश्रमों की उपलब्धता

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 75 वृद्धाश्रम हैं। हर जिले में एक वृद्धाश्रम खोले गए हैं और इनमें 1,225 बुजुर्गों के रहने की सुविधा है। ये पुरुष और महिला वृद्धों को समायोजित करते हैं, उन्हें आवश्यक सुविधाएं और देखभाल प्रदान करते हैं।

*गांधी जयंती के शुभ अवसर पर श्री गांधी आश्रम में 25% की भारी छूट*

तुलसीपुर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर श्री गांधी आश्रम खड़ी भवन में गांधी जयंती मनाई गई इस अवसर पर गांधी आश्रम के प्रबंधक नवल किशोर पांडे कहां की खादी वस्त्र नहीं विचार है श्री पांडे ने बताया कि गांधी जी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर से 25 परसेंट की भारी छूट के साथ दी जा रही है उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से आग्रह किया और इसका लाभ उठाएं

नगर पालिका परिषद बलरामपुर में दुर्गा पूजा व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी की मीटिंग का आयोजन किया गया

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा दुर्गा पूजा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग नगर पालिका परिषद के मैदान में आयोजित की गई।

मीटिंग में मुख्य अतिथि उदासीन संगत गेल्हापुर महंत बृजानंद महाराज,विशिष्ट अतिथि विनय मिश्रा,कुसुम चौहान पूर्व अध्यक्ष अविनाश शुक्ला,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,नगर कोतवाल विमलेश सिंह,डी पी सिह,पंकज श्रीवास्तव,अमरीश शुक्ला,संजय शुक्ला,तुलसीश दुबे,भूपेंद्र सिंह आदि लोगों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

जिसमें अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व सभी सभासद गण द्वारा सभी लोगों को स्वागत किया गया जिसमें अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा दुर्गा पूजा दशहरा से पूर्व मीटिंग बुलाने का उपदेश पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की यह परंपरा रही है।

कि सभी धर्मों के पर्व से पूर्व संम्बंधित कमेटियों के पदाधिकारियो एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग कर राय मुशायरा करके सभी पर्व में विशेष सफाई चुने छिड़काव पथ प्रकाश पेयजल आपूर्ति छोटे-छोटे निर्माण कार्य की जाएगी मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किया जा रहे हैं ।

दुर्गा पूजा पर्व प्रारम्भ होने से दशहरा पर्व तक सभी प्रतिमा स्थल के आसपास तथा बिजलीपुर मंदिर के प्रांगण की सफाई तथा छूने का छिड़काव प्रतिदिन कराया जाएगा तथा प्रातः4:00 बजे से 10:00 बजे तक व शाम को 4:30 से रात 12:00 तक जनरेटर द्वारा जलापूर्ति पालिका द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी ।

सभा के अंत में अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियो व गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया मंच का संचालन संजय शुक्ला ने किया इस अवसर पर,नगर पालिका के सभी सभासदगण के लोगों ने आए हुए अतिथियों को व दुर्गा पूजा पंडालो के अध्यक्ष व उनके साथ में आए हुए लोगों को अंग वस्त्र व माला पहनकर सम्मानित किया ।

जिसमें सभासद गण में, विनोद गिरी,राघवेंन्द्र कांन्त सिंह मंटू, सिद्धार्थ साहू शुभम चौधरी मनीष तिवारी संदीप कुमार सुभाष पाठक,खलीकुर्रहमान, सुशील कुमार साहू आनंद किशोर गुप्ता नंदलाल तिवारी अक्षय शुक्ला शमशाद मोहम्मद कुमैल रिंकू,मो शमीम,आजम सिद्दीकी व सभासदगण व प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे

रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा किया गया श्रमदान

आज दिनांक 01.अक्टूबर.2023 को सुबह 010.00 बजे से 12.00 बजे तक रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर परिसर में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिह,क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योती श्री तथा समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा सामूहित स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा पुलिस लाइन कार्यालय/ परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की गई। पुलिस लाइन के अधिकारी / कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए परिसर की साफ सफाई की गयी ।

ईशावस्यम इंटर कॉलेज के बच्चों ने चार्ट प्रतियोगिता में भाग लिया

तुलसीपुर ( बलरामपुर)ईशावास्यम् इंटर कॉलेज तुलसीपुर में बाढ़ आपदा प्रबंधन पर जागरूकता पैदा करने को कक्षा 6 से 12 तक बच्चों हेतु चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें कुल 29 छात्रों ने सहभागिता की।

*उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र जी व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान फिरोज जी रहे।प्रतिभागी छात्रों ने अतिथियों के समक्ष अपने चार्ट के प्रस्तुतीकरण दिए।

उक्त आयोजन के जरिए छात्रों ने बाढ़ से बचने के लिए पूर्व कीतैयारियों ,बाढ़ पश्चात होने वाली विषमताओं से निपटने,,बाढ़ से होने वाले नुकसान आदि को लेकर अपने वक्तव्य दिए अतिथियों द्वारा बच्चों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर पल्लवी पाठक,मधु मौर्या व शीज़ा शमशेर को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किये गये।चयनित छात्रों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये।सभी प्रतिभागी छात्रों को भी सान्त्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया ।

आयुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों,कानून व्यवस्था,राजस्व वसूली की बैठक संपन्न हुई।बैठक में उन्होंने संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंडल में विद्युत आपूर्ति में और सुधार किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जनमानस की विद्युत को लेकर समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए।कृषि विभाग द्वारा मंडल में बीज के डीबीटी में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने कहा की मनरेगा के कार्यों की गहनता के साथ जांच की जाए। उन्होंने कहा की मंडल में बलरामपुर,बहराइच और श्रावस्ती अकांक्षात्मक जनपद में शामिल है , यहां स्वास्थ्य,शिक्षा में काफी सुधार की सम्भावना है,इसके लिए चिकित्सालयो में डॉक्टरों की उपस्थिति एवं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा की सड़कों पर छुट्टा जानवर/गोवंश ना दिखे, निराश्रित गोवंश स्थलों पर क्षमता के अनुसार संरक्षित किया जाए।

नगर निकाय द्वारा मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। गन्ना किसानों के भुगतान के लेकर उन्होंने बजाज चीन मिल द्वारा गन्ना किसानों के बकाया राशि के भुगतान में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ,कड़ी करवाई किए जाने का निर्देश दिया।बाढ़ प्रबंधन को लेकर उन्होंने कहा की बाढ़ से बचाव के लिए अक्टूबर माह में ही तैयारिया प्रारंभ की जाए।

कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा के दौरान उन्होंने मंडल में गैंगस्टर, भूमाफिया को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वन माफियाओं को चिन्हित किया जाए तथा तथा कड़ी कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने कहा कि आगामी त्योहार नवरात्रि एवं अन्य त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कार्य जाने हेतु सभी तैयारी कर ली जाए, रामलीला स्थल,पूजा पंडाल स्थल,विसर्जन स्थल का एसडीएम,सीओ द्वारा निरीक्षण कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अभियान चलाकर आतिशबाजी की दुकानों का लाइसेंस चेक किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की मंडल में कही भी अवैध पटाखों की दुकान संचालित ना हो,यह सुनिश्चित किया जाए।कर करेतर की समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व वसूली के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर डीआईजी महोदय देवीपाटन मंडल श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह,संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार यादव, जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर श्री अरविंद सिंह, जिलाधिकारी महोदया गोंडा नेहा शर्मा,जिलाधिकारी महोदया बहराइच मोनिका रानी,जिलाधिकारी महोदया श्रावस्ती कृतिका शर्मा, सभी जिला के पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*डीजे की ललक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पहुंचाया थाने*

बलरामपुर । तुलसीपुर नगर में त्योहारों को लेकर डीजे बजाने की ललक ने लगभग 15 लोगों को थाने पहुंचाया।अभी कुछ दिनों पूर्व ही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों ने गोंडा से टाड़ा नाम का विशेष साउंड मंगाया था जिसका आवाज सुनकर लोगों को बहुत ही परेशानी हुई एक ने बताया कि मेरी पत्नी बेहोश तक हो गई थी।नगर में चर्चा का विषय बना रहा और अगले त्योहार पर एक पक्ष ने वही साउंड फिर से बुक कराया जिसे नागरिकों की निवेदन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी थी।

प्रशासन के शक्ति के बाद भी धार्मिक कमेटी के लोगों ने बुक करके मंगा लिया जुलूस निकालने से पूर्व ही प्रशासन ने उसे डीजे को थाने बुला लिया जिससे उक्त साउंड नहीं बज सका और नाराज लोगों ने आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का घर घेर लिया तमाम उलूलजुलूल बातें बकने के बाद जो वहां के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है बाद में फिर एक मोहल्ले में अध्यक्ष प्रतिनिधि का घेराव किया जिससे परेशान होकर उन्होंने थाने पर सूचना दी जिससे करें 15 लोगों को थाने में पकाड़वा लिया गया जिसे 151 की धारा में बंद कर दिया गया।

*साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई*

बलरामपुर । तुलसीपुर नगर में आज साइन बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने शामिल होकर पालकी यात्रा की शोभा बढ़ाई।

पूर्व सूचना के अनुसार आज दिन में 3:00 बजे पुरानी बाजार शिवमंदिर से साइबाबा की पालकी यात्रा शिव मंदिर से दिल चुंगी नाका तिराहे वापस पुरानी बाजार होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर नई बाजार राम जानकी मंदिर होते हुए गायत्री मंदिर नई बाजार तक पालकी यात्रा निकाली गई जिस्म जहां सैकड़ो महिलाओं ने बाबा के गीत गाते हुए जयकारे लगाए वही अबीर गुलाल से नगर की सड़क रंग दी चारों ओर साइन गीत बज रहे थे और महिलाएं डांस कर रही थी।

*महाराजगंज तराई महादेव गोसाई मार्ग विधायक की नजरों से बहुत दूर,जलभराव होने से लोग परेशान*

तुलसीपुर ( बलरामपुर) तुलसीपुर विकासखंड के अंतर्गत महादेव गोसाई ग्राम सभा के लोग आजादी के इतने दिनों के बाद भी आने जाने के लिए तरस रहे हैं यहां तक की गांव-गांव में पक्की सड़क आने-जाने की बढ़िया सुविधा इस 21वीं सदी में बन रही है और बलरामपुर जनपद के तहसील तुलसीपुर के महाराजगंज तराई जैसे अति पिछड़े ग्राम सभा महादेव गोसाई की ऐसी दुर्दशा देखकर लोग आज कहने पर विवश हैं ।

जब ऐसी व्यवस्था है कि बच्चे स्कूल ना जा पाए और ना ही आने-जाने की कोई सुचारु व्यवस्था हो पाए ऐसे में चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले माननीय चुनावी वादे से जनता को लवरेज करके ओके का फायदा उठाकर वोट लेकर विधायक , और सांसद बंन तो जाते हैं परंतु गांव की तरफ मुड़कर भी ना देखने वाले नेता के प्रति मतदाताओं का क्या रुझान होगा।

यह आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे तो क्षेत्र के लोगों की माने तो भाजपा की सरकार में माननीय कलराज मिश्र के समय में इस सड़क के निर्माण की बात ने तत्कालीन विधायक कमलेश सिंह को इस सड़क निर्माण कार्य सौंप दिया लेकिन ऐसा बना सड़क की मात्रा कुछ ही दिन लोग ठीक से आवागमन कभी आनंद नहीं उठा सके।