स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज अक्टूबर डीएम के नेतृत्व मे एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
![]()
जहानाबाद : नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशानुसार कचरा मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं Indian Swachhata League 2.0 के तहत 01 अक्टूबर, 2023 एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, मल्लहचक से लेकर हॉस्पिटल मोड़ तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी,अध्यक्ष नगर परिषद जहानाबाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 12 एवं 10 द्वारा सफाई कर एक घंटे का श्रमदान दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को स्वच्छता से संबंधित आदतों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने घर-आंगन के साथ-साथ आस पड़ोस को भी साफ रखने की अपील की गई।
उनके द्वारा एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया गया। नगर परिषद को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और एकल उपयोग प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Oct 01 2023, 20:18