/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद के वृद्धजनों, वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया Gonda
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद के वृद्धजनों, वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया

गोण्डा । रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोण्डा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने जनपद के वृद्धजनों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में वृद्ध व्यक्तियों / वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर सभी वृद्धजनों स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला विकास अधिकारी के द्वारा आश्रम में रह रहे सभी वृद्ध पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया गया।

अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा श्रमदान करते हुए की गई प्रांगण की साफ सफाई

गोण्डा । शासन के मंशा के अनुरूप एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत आज दिनांक 01.10.2023 को जनपद गोण्डा के समस्त थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुए पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई की गयी। पुलिस लाइन, बैरक व पुलिस कार्यालय की चहारदीवारी के चारों तरफ उगे घास-फूस को हटाया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को स्वच्छ रहने व अपने आसपास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहने की अपील की।

इसी तरह पुलिस कार्यालय व थानों में कार्यरत समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा लोगों को अपने आस-पास के वातावरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देकर जागरूक किया गया।

केला की खेती से मालामाल होंगे किसान- अतुल

मनकापुर(गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अनिमेष कुमार सिंह को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण संचालित है ।

कार्यक्रम में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, प्राध्यापक पशुपालन विभाग गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, अनिमेष कुमार सिंह छात्र ने कुंवरानी कृष्णा कुमारी फॉर्म के मालिक अतुल कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक से खेती की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की । श्री सिंह ने बताया कि एक एकड़ खेत में केला प्रजाति जी-9 के 1000 पौधे एक वर्ष पूर्व जून माह में रोपित किए गये थे । प्रति पौधा औसतन 25 किलोग्राम घार का वजन है । इस समय केला ₹20 प्रति किलोग्राम व्यापरी द्वारा खेत पर लिया जा रहा है । प्रति एकड़ कुल आय रू 5.0 लाख रुपया प्राप्त होगी । केला फसल की लागत लगभग सवा लाख रुपए प्रति एकड़ है । रू. 3.75 लाख प्रति एकड़ शुद्ध आय प्राप्त होगी ।

फॉर्म में आम के साथ केला की सह- फसली खेती, सुगंधित धान की खेती, गन्ना की ट्रेंच विधि से खेती, परवल की खेती, अनन्नास की खेती, मौसमी, नींबू, आम की बागवानी, वर्मी कंपोस्ट इकाई द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन, जय गोपाल वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी, नेट हाउस में फल एवं सब्जियों की पौधशाला, अरहर की मेड़ पर बुवाई मोटे अनाजों ज्वार बाजरा कोदों सांवा रागी की खेती आदि के संजीव मॉडल उपलब्ध हैं ।

कीट एवं रोग प्रबंधन हेतु एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अंतर्गत फसलों में फेरोमैन ट्रैप, स्टिकी ट्रैप, गंधपाश आदि का प्रयोग किया गया है । पशुपालन के अंतर्गत उन्नत किस्म की साहीवाल गाय का पालन किया गया है । प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान रक्षाराम पांडेय प्रक्षेत्र प्रबंधक, रामशरण पाल सुपरवाइजर, रक्षा राम यादव चालक, ध्रुव कुमार आदि उपस्थित रहे ।

यह प्रक्षेत्र कृषकों, कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वैज्ञानिकों के ज्ञानवर्धन हेतु अत्यंत उपयोगी है । डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित पौधशाला इकाई का भ्रमण कराया ।

हिंदी साहित्य तीर्थ की परिकल्पना

गोण्डा- 4 अक्टूबर को आचार्य प्रवर पंडित रामचंद्र शुक्ल का जन्मदिन है। इनका साहित्य के मूल्यांकन में अपूर्व योगदान रहा है। पौराणिक राम जानकी मार्ग पर स्थित अगौना ग्राम शुक्ल जी की जन्मभूमि है। आचार्य शुक्ल ने साहित्य के मूल्यांकन के लिए लोकमंगल का मानदंड दिया है। यह लोकमंगल का सिद्धांत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र और रामचरितमानस पर आधारित है।

आचार्य शुक्ल ने श्रेष्ठ साहित्य में 'विरुद्धों के सामंजस्य' की अवधारणा का भी प्रतिपादन किया है। यह संयोग है या ईश्वरीय कृपा है? लेकिन आचार्य शुक्ल के जन्म-स्थान अगौना से 75 किलोमीटर पूर्व में निर्गुण संप्रदाय, ज्ञान मार्ग की धारा के सबसे शीर्ष कवि संत कबीर का निर्वाण स्थल मगहर स्थित है। साहित्य की काशी। जीवन के संपूर्ण मार्गों का हरण कर लेने वाला स्थान मग-हर। पुराने नकारात्मक अर्थ को त्याग कर काशी से आकर कबीर ने इस स्थान को एक नया अर्थ देते हुए मोक्ष प्रदाता भूमि के रूप में स्थापित किया है। यह साहित्य का निर्गुण धाम है, साहित्य का ज्ञानपीठ है।

3 अक्टूबर की रात मगहर में हिंदी साहित्य के आचार्यों, शोधार्थियों, साहित्यकारों द्वारा निवास करते हुए 4 अक्टूबर को प्रातः कबीर के राम विषयक संगोष्ठी का संपादन किया जाएगा। इसके बाद वाहनों से यात्रा प्रारंभ करते हुए बस्ती से कलवारी मार्ग से अगौना ग्राम 11:00 पूर्वाह्न आया जाएगा। जहां पर 'साहित्य और लोक मंगल' विषयक संगोष्ठी संपन्न होगी। ग्राम अगौना, राम जानकी मार्ग पर आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुस्तकालय में 11:00 बजे से 2:00 के मध्य संपन्न किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे छावनी, कटरा,नवाबगंज,दुर्जनपुर घाट से तरबगंज, परसपुर होते हुए "सकल पापनासक तिमुहानी" पर तुलसी के राम विषयक संगोष्ठी संपन्न होगी। अगौना साहित्य का लोकमंगल धाम है; साहित्य की समन्वय पीठ है।

वहीं पर गोंडा जनपद में स्थित तिमुहानी संगम सकल पाप नाशक पवित्र स्थान है। जहां पर कल्पवास किया जाता है। यह स्थान गोस्वामी तुलसीदास के जन्मभूमि के अति निकट है और उनकी गुरु भूमि भी है। साहित्य का सगुण धाम है। यह तीनों स्थान अयोध्या के उत्तर दिशा में सरयू के समानांतर पूरब और पश्चिम में डेढ़ सौ किलोमीटर में फैला हुआ है। कबीर, रामचंद्र शुक्ल और तुलसी, इस त्रयी को साधने पर साहित्य की संपूर्ण अभिव्यक्ति हो जाती है। साहित्य का संपूर्ण प्रतिनिधित्व इससे साकार हो जाता है। पौराणिक राम जानकी मार्ग एवं 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर ही इस यात्रा का 75% हिस्सा अवधारित है।

कबीर से तुलसी वाया रामचंद्र शुक्ल, मगहर से तिमुहानी वाया अगौना, निर्गुण पीठ से सगुण पीठ वाया समन्वय पीठ/ लोकमंगल पीठ की यह यात्रा साहित्य तीर्थ का स्वरूप लेगी। हिंदी साहित्य का अपना कोई भूगोल नहीं था। इस साहित्यिक यात्रा से हिंदी साहित्य को अपना प्रामाणिक भूगोल मिल जाएगा। संत कबीर नगर, बस्ती और गोंडा के मध्य स्थित डेढ़ सौ किलोमीटर का यह पथ

लोकमंगल पथ या राम- राम- पथ कहा जाएगा।

कबीर के........................राम

रामचंद्र शुक्ल के नाम में.... राम

तुलसी के.......................राम

इस परिकल्पना का शाश्वत स्वरूप बिना सहृदयों के आशीर्वाद के असंभव है। धर्म एवं आध्यात्मिक मोक्ष मार्ग के समानांतर साहित्य के इस शाश्वत मुक्ति मार्ग/ मुक्तिपथ का मानव जीवन में सन्निवेश बहुत आवश्यक हो गया है।

साहित्य का आरंभ प्रभु श्रीराम के पावन चरित्र के साथ आदि वाल्मीकि के द्वारा प्रारंभ किया गया था जो विभिन्न कालों में अलग-अलग रूपों में आज भी निरंतर गतिमान है।

आज शब्द और कर्म के बीच दूरी बढ़ती जा रही है। ज्ञान और कर्म में संबंध में नहीं रह गया है । मानव जीवन में मनुष्यता और नागरिक चेतना का विकास और उसे सद्मार्गी बनाने का दायित्व साहित्य का रहा है।

साहित्य आज सामान्य जन से दूर होता जा रहा है। मनुष्य के जीवन में, नागरिक के जीवन में जब तक साहित्य की स्थापना नहीं की जाएगी, तब तक उसे मनुष्यता और नागरिकता का पाठ नहीं पढ़ाया जा सकता है। इन कार्यों के और भी महत्वपूर्ण आधार हैं । मैं साहित्य का विद्यार्थी होने के कारण इसके अवमूल्यन से पूर्णत: परिचित हूं और उसे इस दलदल से निकलकर जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य के लिए समर्पित हो चुका हूं।

इस यात्रा के आंतरिक अर्थों को निर्गुण से सगुण की यात्रा, निराकार से साकार की यात्रा, मैं से हम की यात्रा, अवधी के प्रथम कवि गोरखनाथ से अवधी के महाकवि तुलसीदास की यात्रा, आँखिन देखी से नाना पुराण निगमागम की यात्रा, अवधू से अवधी की यात्रा, सबद से अरथ की यात्रा, लोक से वेद की यात्रा, गोरक्ष प्रांत से गोनर्द प्रांत की यात्रा , विरुद्धों से सामंजस्य की यात्रा, ज्ञान में राम से हृदय में राम की यात्रा, ज्ञान से भक्ति की यात्रा, पूर्व से पश्चिम की यात्रा रमैनी से रामायन की यात्रा, प्रश्न से उत्तर की यात्रा, शून्य(निर्वाण) से दो शून्य( जीवन की पूर्णता) की यात्रा, मृत्यु से जीवन की यात्रा , जीवेद् शरद:शतम् की यात्रा, मासि कागद छूयो नहीं से क्वचिदन्यतोऽपि की यात्रा, संधा भाषा से जन भाषा की यात्रा, कबीर के राम से तुलसी के राम की यात्रा आदि कही जाएगी।

यात्रा का नेतृत्व हिंदी साहित्य के महानायक, विश्व हिंदी के उन्नायक हिंदी अनुसंधान के महागुरु आचार्य सूर्य प्रसाद दीक्षित के मार्गदर्शन में संपन्न की जाएगी। साथ में कई विश्वविद्यालयों के आचार्य, शोधार्थी रहेंगे ।

शाश्वत राम जानकी मार्ग पर स्थित अगौना ग्राम में लोक मंगल मंदिर की स्थापना का लक्ष्य है, जो साहित्य का मंदिर होगा । इस मंदिर में भारतीय साहित्य के समस्त साहित्यकारों के चित्र एवं सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी।

तीन अक्टूबर और चार अक्टूबर की रात्रि मगहर में रात्रि निवास एवं प्रातः8:00 बजे," कबीर के राम" विषयक संगोष्ठी संपन्न होगी ।10:00 बजे प्रातः मगहर से मुख्य मार्ग से बस्ती आकर बायीपास फुटेहिया से कट कर कलवारी पहुंच जाएगा। कलवारी से 2 किलोमीटर दूर राम जानकी मार्ग पर स्थित राम आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जन्म भूमि अगौना में 11:00 से 2:00 बजे तक "साहित्य और लोक मंगल" विषयक संगोष्ठी संपन्न की जाएगी।2:00 बजे से 2:30 तक भोजन का समय निर्धारित किया गया है। तदुपरांत यात्रा छावनी, कटरा, नवाबगंज, दुर्जनपुर घाट, तरबगंज बेलसर, परसपुर से होते हुए तिमुहानी पसका पहुंचेगी। तिमुहानी का क्षेत्र सूकर खेत के नाम से जगत प्रसिद्ध है। यह भूमि तुलसी की जन्म भूमि के साथ-साथ उनके गुरु -भूमि है।

यह संगम है। यहां एक माह का कल्पवास भी किया जाता है।

इस पुण्यभूमि पर तुलसी के राम विषयक संगोष्ठी संपन्न की जाएगी।

साहित्य की काशी से साहित्य की अयोध्या की यात्रा यही संपन्न होकर निरंतर परिक्रमा करने के प्रण के साथ स्थगित कर दी जाएगी।

आइए!!!!!

इस यात्रा में कहीं भी सम्मिलित होकर साहित्य तीर्थ का एक अहम हिस्सा बनकर साहित्यिक क्रांति को चरितार्थ किया जाए।

हत्या के आरोपी बूआ व फूफा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोंडा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्वेक्षण में थाना को0नगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

19 जून 2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत जहर देकर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-794/2022 धारा 328, 302, 506, 34, 120 बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्त अजय कुमार कन्नौजिया व राजकुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने शहर स्थित राधाकुण्ड के पास वादिनी (विधवा महिला) की पैतृक (बेश कीमती) घर व जमीन को हड़पने की नियत से षड़यन्त्र रचकर वादिनी के एकलौते पुत्र को उसके दोस्तो के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गयी थी। उक्त घटना में संलिप्त अन्य 02 आरोपी अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

स्वच्छता के लिए दौड़ेगा गोण्डा, पहली बार हो रहा प्लॉग रन का आयोजन

गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपदवासियों को स्वच्छता के महाभियान से जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है। पहली बार जनपद में स्वच्छता के लिए प्लॉग रन का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को प्रस्तावित स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया जाएगा। गुरुनानक चौराहे से सुबह 9 बजे प्रस्तावित इस कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य नागरिकों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी प्रतिभाग करेंगे।

यह रहेगा प्लॉग रन का रूट

स्वच्छता प्लॉग रन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे गुरुनानक चौराहे से की जाएगी। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा प्लॉग रन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना दिया जाएगा। एलबीएस चौराहे से होती हुई यह प्लॉग रन गांधी पार्क तक जाएगी। यहां प्रतिभागियों द्वारा पार्क को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया जाएगा। टॉउन हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

*एक अक्टूबर को होगा वानिकी नव वर्ष का शुभारम्भ, वन विभाग के कार्यो की लगेगी प्रदर्शनी*

गोण्डा- गोण्डा वन प्रभाग द्वारा वानिकी नव वर्ष 2023-24 का शुभारम्भ कार्यक्रम एक अक्टूबर को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिला वृक्षारोपण समिति गोण्डा की अध्यक्ष जिलाधिकारी गोण्डा व समिति के सचिव डीएफओ ने वृक्षारोपण समिति के सभी सदस्यों, पर्यावरण सम्बंधी एनजीओ, संगठन, मीडिया, स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में वन विभाग के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

*एसडीएम का आदेश हवा हवाई, दबंगों ने नाव चलाई*

गोण्डा- जिले में कुछ लोगों की दबंगई इस कदर हावी है कि वे प्रशासन की भी नहीं सुनते हैं। लेकिन ऐसा तभी सम्भव होता है ज़ब प्रशासन के ही कुछ लोग दबंगों को शरण देते हो। क्षेत्र के दत्तनगर गाँव कि सीमा पर स्थित ढेमवा पुल और वही से बहती है सरयू नदी। रास्ता कट जाने कि वजह से यहां आवागमन कि समस्या बरकार हो गयी थी। प्रशासन ने पानी कि अधिकता को देखते हुए नाव पर भी रोक लगा दी थी। किन्तु पानी घटने के साथ नाव संचालन में ढील दे दी गयी।

अब गाँव के ही कुछ दबंग इसमें अपनी नाव चलाने लगे और कुछ हिस्सा निगरानी करने वाले जिम्मेदार को देकर यात्रियों से मनमानी वसूली करने लगे। इसी बीच मंगलवार को नाव पलटने से मामला और प्रकाश में आ गया। उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने शुक्रवार को ढेमवा जाकर नाव को रोकने के लिए चौकी प्रभारी साहब कुमार को निर्देशित किया। और बिना जिलाधिकारी के अनुमति के बिना नाव ना चलाने तथा चलता हुआ पाए जाने पर कार्यवाही को कहा।

हालांकि, पहले से ही मिली भगत से नाव चलवाने वाले तथा सवालों पर अनजान बन जाने वाले चौकी प्रभारी ने एसडीएम के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि शनिवार को दबँगो ने पुनः नदी में नाव उतारी और चलाई। अब देखना यह है कि आदेश को ना मानने वाले चौकी प्रभारी व दबँगई से नाव चलाने वाले गाँव के कुछ लोगो पर तहसील प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है।

*न्यायालय से निकाली जायेगी स्वच्छता प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता पर होगी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता*

गोण्डा- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के द्वारा आगामी दो से आठ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा स्वच्छता के महत्व का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रभात फेरियां, रैलियों, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद न्यायालय गोण्डा से प्रातः आठ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

प्रतियोगिता में विद्यालयों द्वारा तीन-तीन उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजी जायेंगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को सम्मानित किया जायेगा।

*डीएम ने की जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश*

गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा के मानदेय प्रस्ताव के लिए जिला प्रबन्धकीय समिति (डी०एम०टी०) की बैठक के साथ ही लोकल लेबल कमेटी तथा जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक एवं यू०डी०आई०डी० की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा का मानदेय प्रस्ताव ससमय भारत सरकार / निदेशालय को प्रेषित किया जाय साथ ही लोकल लेवल कमेटी के अन्तर्गत नामित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि मानसिक दिव्यांगजनों लीगल गार्जियन नामित कराने के साथ-साथ निर्भया योजना के अन्तर्गत नियमानुसार मानसिक दिव्यांगजनों का बीमा कराना सुनिश्चित करे, साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन / विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र दिव्यांगजनों को योजना का लाभ दिलाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक एल०डी०एम० कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा तथा लोकल लेबल कमेटी हेतु नामित संस्थाये प्रबन्धक गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान मूडाडीहा छपिया एवं प्रबन्धक कृषक ग्रामोद्योग विकास समिति गोण्डा आदि उपस्थित रहें।