पार्क में वर्षों से झाड़-झंखाड़ और पसरी गंदगी साफ करने को आगे आए लोग
मुरादाबाद। महानगर के बुद्धि विहार सेक्टर 7 बी स्थित ज्योतिबा फूले पार्क में लगभग दस वर्षों का झाड़-झंखाड़ और गंदगी साफ करने के लिए लोगों को आगे आना पड़ा,‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की’ चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वच्छांजलि दिवस पर आवास विकास परिषद से एक वर्षों के लिए गोद लिया और सफाई और मरम्मत की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली।
रविवार को ट्रस्ट की अपील पर कॉलोनी की महिलाएं समेत तमाम आवंटी इस पार्क को साफ करने में जुटे तो शाम तक काफी कुछ नजारा बदल गया,लोगों ने न सिर्फ पार्क में जमा गंदगी साफ करके कचरे का एकत्रीकरण किया, बल्कि नीलकंठ महादेव मंदिर और इसके आसपास के इलाके को भी साफ किया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय ‘गीता’ ने आवास विकास परिषद को पत्र लिखकर इस पार्क की सफाई की जिम्मेदारी ट्रस्ट को सौंपने के लिए पत्र लिखा था, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने रजामंदी दे दी,दूसरी ओर नगर निगम से इस पार्क की सफाई के बाद एकत्र कचरे को रखने के लिए ट्रस्ट ने डस्टबिन की मांग की थी, जिस पर नगर आयुक्त संजय चौहान गंभीर हुए,दो डस्ट बिन पार्क के दो कोने पर गड्ढे खोदकर रखवा दिए,इससे लोगों का उत्साह और बढ़ा,ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं समेत कॉलोनी के बच्चों समेत लोगों ने सफाई को जनांदोलन की तरह लिया और सारा कचरा साफ करने में जुट गए,ऊंची-ऊंची उग आईं घासों के साथ ही झाड़ियों को भी काटकर पार्क को साफ और खूबसूरत बनाने में अहम योगदान दिया।
आओ हाथ बढ़ाएं संस्था की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय ने बताया कि अभी पूरी सफाई करने में कम से कम 5 दिन का वक्त लगेगा। इस अभियान में ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय के अलावा राघव रस्तोगी, रोहित खुराना, सोतेंद्र गुर्जर, नीता सक्सेना, मीनाक्षी शर्मा और स्थानीय लोगों में वंदना मुदगल, ऋचा पांडेय, गीतू कठेरिया, गरिमा पांडेय, नीलम सिंह, अंशु शर्मा, राखी कात्याल और मधु भटनागर आदि ने श्रमदान किया।
Oct 01 2023, 17:07