नैमिष के विकास कार्यों में नहीं उजड़ेगा परिवार, पुनर्वास की व्यवस्था करेगी डबल इंजन की सरकार : सीएम
सीके सिंह/विवेक दीक्षित
नैमिषारण्य (सीतापुर)। नैमिष विकास की योजनाएं जब धरातल पर उतरेंगी, तब किसी भी व्यापारी, पुजारी, पुरोहित, माली और स्वच्छता कर्मी को उजाड़ा नहीं जाएगा, उनके पुनर्वास की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार करेगी । ये डबल इंजन की सरकार किसी को उजाड़ने की इजाजत नहीं देगी सबके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी ।
यह बातें नैमिष तीर्थ के वेदव्यास धाम आश्रम मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही ।
रविवार को सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से नैमिष पहुंचे जहां सबसे पहले चक्रतीर्थ पहुंच कर तीर्थ का पूजन किया । पुजारी राजनरायण पांडेय और रमेश चंद्र द्विवेदी ने तीर्थ का पूजन कराया, इसके पश्चात उन्होंने नैमिष के साधु संतों और पुजारियों से संवाद किया ।
संवाद करने के बाद वह ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां पुजारी लाल बिहारी शास्त्री, अटल बिहारी शास्त्री द्वारा माता का पूजन अर्चन कराया गया । मुख्यमंत्री ने चक्रतीर्थ और ललिता देवी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया ।
इसके बाद उनका काफिला वेदव्यास धाम आश्रम मैदान पर आयोजित जनसभा में पहुंचा जहां उन्होंने नैमिष तीर्थ और जनपद के विकास के लिए 550 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया ।
उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु या पर्यटक प्रदेश आता है, हमारा उसके प्रति बहुत अच्छा व्यवहार होना चाहिए । अच्छा व्यवहार होगा तो श्रद्धालु या पर्यटक तीर्थ के बारे में अच्छी धारणा बनाकर जाता है, अन्य लोगों से यहां की तारीफ करता है ।
उन्होंने कहा कि पवित्र व पौणारिक तीर्थ नैमिषारण्य में गांधी जयंती के एक दिन पूर्व 'स्वच्छता ही सेवा' के माध्यम से पूज्य बापू को स्वच्छांजलि देने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है ।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद राजेश वर्मा, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, राज्य मंत्री सुरेश राही, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह, विधायक रामकृष्ण भार्गव, शशांक त्रिवेदी, आशा मौर्य समेत कई पूर्व विधायक एवं बीजेपी के पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे।
"जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस और हेलीकॉप्टर की सुविधा"
योगी जी ने नैमिष के विकास की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जल्द ही नैमिष से लखनऊ के लिए आपको इलेक्ट्रिक बस की सेवा मिलेगी । इसके प्रयास लिए जा रहे हैं ताकि आपको लखनऊ से नैमिषारण्य की कनेक्टिविटी सामान्य बस व टैक्सी से जाना न पड़े । कुछ दिनों के बाद हम नैमिषारण्य को हेलिकॉप्टर की सेवा से जोड़ने वाले हैं ।
"मुख्यमंत्री ने संतों के संग किया संवाद"
मुख्यमंत्री ने तीर्थ पूजन करने के पश्चात संतों के साथ संवाद किया । मुख्यमंत्री ने नैमिष विकास पर उनकी राय जानी । मुख्यमंत्री ने सभी संतों और पुरोहितों से अपने अपने आश्रमों और मंदिरों में प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि तीर्थ को साफ और स्वच्छ बनाना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है । इस मौके पर हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास, 1008 पवन दास, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, महंत संतोष दास, नारायण दास, रामानुज कुमारी माता जी, पराशरम भैयाजी बालाजी मंदिर, कथाव्यास शैलेंद्र शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री, मनमोहन दास, आदि संत पुरोहित मौजूद रहे ।
Oct 01 2023, 16:09