*डीजे की ललक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पहुंचाया थाने*
बलरामपुर । तुलसीपुर नगर में त्योहारों को लेकर डीजे बजाने की ललक ने लगभग 15 लोगों को थाने पहुंचाया।अभी कुछ दिनों पूर्व ही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों ने गोंडा से टाड़ा नाम का विशेष साउंड मंगाया था जिसका आवाज सुनकर लोगों को बहुत ही परेशानी हुई एक ने बताया कि मेरी पत्नी बेहोश तक हो गई थी।नगर में चर्चा का विषय बना रहा और अगले त्योहार पर एक पक्ष ने वही साउंड फिर से बुक कराया जिसे नागरिकों की निवेदन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी थी।
प्रशासन के शक्ति के बाद भी धार्मिक कमेटी के लोगों ने बुक करके मंगा लिया जुलूस निकालने से पूर्व ही प्रशासन ने उसे डीजे को थाने बुला लिया जिससे उक्त साउंड नहीं बज सका और नाराज लोगों ने आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का घर घेर लिया तमाम उलूलजुलूल बातें बकने के बाद जो वहां के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है बाद में फिर एक मोहल्ले में अध्यक्ष प्रतिनिधि का घेराव किया जिससे परेशान होकर उन्होंने थाने पर सूचना दी जिससे करें 15 लोगों को थाने में पकाड़वा लिया गया जिसे 151 की धारा में बंद कर दिया गया।
Sep 30 2023, 19:24