/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक* Muradabad
*विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद-जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की डेंगू के मरीजों को सीoएचo सीo पर एडमिट किया जाए उसको सुनिश्चित करें सभी सीएचसी प्रभारी।सभी विभागों द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्य योजना के तहत अच्छे से कार्य सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी पीएचसी पर साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य तेजी के साथ कराए तथा पीएचसी पर प्रसव किया जाए इसको भी सुनिश्चित करें। जनपद की रैंकिंग दूसरे जनपदों के मुकाबले खराब नहीं होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी अजित कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि रोहित कुमार सिंह तथा समस्त सीएचसी प्रभारी सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

*घर में कूमल लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- जनपद के मूढापांडे थाना क्षेत्र में घर में कूमल लगाकर अज्ञात चोर लाखों रुपए का माल समेट कर चोरी कर ले गए। सुबह होने पर गृह स्वामी को जब घर में हुई चोरी की जानकारी लगी तो परिवार के लोग दंग रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घर से अज्ञात चोर 10 हजार नगद व सोने चांदी के आभूषण सहित 3 लगभग लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

चोरी की यह घटना जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दौलारी गांव की है,जहां के रहने वाले नबी हसन का परिवार घर के आंगन में सो रहा था, इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर की दीवार के पीछे से कूमल लगाकर सोने चांदी के आभूषण और घर का जरूरी सामान सहित लगभग 3 लाख रुपए का सामान,10 हजार की नगदी अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए।

नबी हसन के छोटे भाई की बहू ने कूमल लगा देखा तो उसके होश उड़ गए और परिजनों को जगाया, परिजनों ने कूमल लगा देखा और घर में रखें सोने चांदी के आभूषण सामान चोरी देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए।आसपास चोरों की तलाश की लेकिन कोई भी सुराग पीड़ित परिजनों को नहीं लग पाया। पीड़ित नबी हसन ने घर मे कूमल लगाकर चोरी की घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी, तो क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वही मूंढापांडे थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पीड़ित परिजनों ने तहरीर दे दी है, अज्ञात चोरो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

*चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्कूली बच्चों के लिए लगाया गया चिकित्सा शिविर*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का दायित्व माता-पिता का है, इसे वह बच्चों के भविष्य संवारने के लिए तैयारी के रूप में ख्याल रखें, वरना आंखों की रोशनी में दिक्कत हो सकती है। माता-पिता बच्चों को मोबाइल खेलने के लिए दे देते हैं मगर यह नहीं समझते कि इससे आने वाले समय में उन्हीं बच्चों को किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में उन्हें जागरूक होना होगा।

यह कहना है नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल का,ह्यआओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद कीह्ण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,इसमें डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने लगभग 250 स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की,उन्होंने जांच के बाद इस बात पर चिंता जताई कि मोबाइल पर ज्यादा समय देने वाले बच्चों की आंखों की रोशनी प्रभावित हो रही है,इस पर अभिभावकों को ध्यान देना होगा,उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की रोशनी कम हो रही थी उन्होंने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि मोबाइल पर वह दो से तीन घंटे तक गेम खेल रहे हैं,यह खतरनाक स्थिति है,डॉक्टर अग्रवाल ने ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय से भी कहा कि इन हालातों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है,हर स्कूल में इस तरह के आयोजन हों ताकि सही स्थिति का आकलन किया जा सके।

प्रधानाचार्य हेमंत कुमार झा ने भी अभिभावकों से अपील की कि डॉक्टर की सलाह को ध्यान में रखें।शिविर में गीतांजली पांडेय के अलावा राघव रस्तोगी, नीता सक्सेना, सोतेंद्र गुर्जर, मनोज चौधरी, सुमित सैनी, गुरप्रीत सिंह और मुकेश चंद्र गौड़ के अलावा आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार झा,मंजू सिंह एवं रूना रॉय आदि मौजूद रहे।

*विश्व हृदय दिवस पर पुलिसकर्मियों के लिए चिकित्सा जागरूकता शिवर पुलिस लाइंस में किया गया आयोजित*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। बदलते दौर में हमारे खाने पीने के साथ ही लाइफ स्टाइल भी बदल गए हैं। ऐसे में इंसान जहां मानसिक तनाव से जूझ रहा हैं तो वहीं हृदय रोग के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। मौजूदा दौर की बात करें तो ये बीमारी अब नौजवानों में भी ज्यादातर दिखाई दे रही है। हालांकि ह्रदय रोगों से बचाव और आमजन को जागरूक करने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व ह्रदय दिवस मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस लोगों को हृदय रोगों की रोकथाम के बारे में जानकारी देता है।

उसी के तहत आज विश्व ह्रदय दिवस के मौके पर मुरादाबाद पुलिस लाइन सभागार में एक ह्रदय रोगों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हृदय रोगों से बचाव जागरूकता कार्यक्रम में एसएसपी हेमराज मीना, एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम में यूपी पुलिस में रीड की हड्डी कहे जाने वाली डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को शहर के नामचीन ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग मैहरोत्रा ने ह्रदय रोगों से बचाव के तरीके बताए,साथ ही उन्हे सिखाया की किन परिस्थितियों में क्या करना है क्या नही।

किसी को हार्ट अटैक होता है तो क्या करना है। साथ ही डॉक्टर अनुराग मैहरोत्रा ने पुलिस कर्मियों के मोबाइल पर हार्ट अटैक से बचाव के उपाय के लिए एक लिंक भी साझा किया। उन्होंने बताया की देशभर में ह्रदय रोग से जान गवाने वाले की सख्या सबसे ज्यादा है, उनके मुताबिक देश भर में होने वाली मौतों में 30 प्रतिशत मौत ह्रदय रोगों की वजह से हो रही हैं। उन्होंने बताया की कुछ सावधानियां बरतने पर हम इस आंकड़े को कम कर सकते हैं, इन सावधानियों से हम स्वस्थ भी रहेंगे। उन्होंने बताया की बाहर के खाने को पूरी तरह से छोड़ दें। चिकना, तला हुआ, मसालेदार, खाने से परहेज करें चाइनीज फूड से दूरी बनाए रखें।

*महिला इंस्पेक्टर उषा मलिक के हाथों में सौंपीं गई शहर के सदर कोतवाली की कमान*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।जनपद में पहली बार शहर के सबसे बड़े थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर के हाथो में सौंपी गई है। इंस्पेक्टर उषा मलिक को सदर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।एसएसपी हेमराज मीना ने शहर कोतवाली के प्रभारी मनीष सक्सेना को कोतवाली से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल समीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में महिला थाना प्रभारी के अलावा भी जनपद के एक थाने में महिला थाना प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के आदेशों के अनुपालन में मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने उषा मलिक को शहर कोतवाल बनाया है।

एसएसपी ने महिला इंस्पेक्टर उषा मलिक को नगर कोतवाली का नया प्रभारी बनाया है। तीन दिन पहले वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए थे कि महिला थाने के अलावा एक अन्य थाने की प्रभारी भी महिला इंस्पेक्टर बनाई जाएं।एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी रहे मनीष सक्सेना को कोतवाली से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया। उनकी जगह बिलारी में एक साल से तैनात रहीं इंस्पेक्टर उषा मलिक को कोतवाली का नया प्रभारी बना दिया।

मूलरूप से बागपत निवासी उषा मलिक 2005 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं।इसके बाद वह 2018 में पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गई थीं। उषा मलिक का कहना है कि क्राइम कंट्रोल करना और महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।बता दें कि इससे पहले जिले में पाकबड़ा थाने में इंस्पेक्टर रजनी द्विवेदी करीब एक साल तक प्रभारी रह चुकी हैं। और अब शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में महिला थाना प्रभारी के अलावा सदर कोतवाली में भी महिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है।

20 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में बंगाली युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात जयंतीपुर इलाके में बंगाली युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,मझोला थाना पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।20 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में बंगाली युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी,मझोला थाना पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।

गुरुवार को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता कर बंगाली युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मूल रूप से बंगाल का रहने वाला रियाजुल शेख मझोला थाना क्षेत्र पीर के बाजार के पास परिवार के साथ रहता था। रियाजुल भिक्षा मांग कर और गुब्बारे बेच कर अपना परिवार चलाता था। बुधवार की रात किसी व्यक्ति द्वारा रियाजुल को गोली मारी गईं थीं,इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गईं थीं, परिवार से जानकारी करने पर मृतक रियाजुल की पत्नी ने बताया थां की किसी रूमी नाम के व्यक्ति से रियाजुल ने 20 हजार रुपय उधार लिए थें,उसी को लेकर विवाद चल रहा था।

मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रूमी की जानकारी की तो रूमी का असली नाम जमाल अहमद खान निवासी बड़ी मस्जिद असालतपुरा थाना गलशहीद निकल कर सामने आया,पुलिस टीम ने देर रात जमाल उर्फ रूमी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की घेराबंदी की तो जमाल ने दबाव में आकार थाना गलशहीद पहुंच कर अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया। पकड़े गए आरोपी जमाल अहमद उर्फ रूमी ने पुलिस को बताया कि मृतक रियाजुल और वह आपस में परिचित थें, रियाजुल को उसने 20 हजार रुपये ब्याज पर दिए थे, और उसके द्वारा लगातार पैसों को लेकर तगादा किया जा रहा था, उसी विवाद के चलते जमाल अहमद ने रियाजुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा और एक कारतूस बरामद कर जमाल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

*मकान की छत पर लगाया पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का झंडा, पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए की यह कार्रवाई*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना अंतर्गत नेफ़ा चौकी क्षेत्र में पिता पुत्र ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अपने मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया । मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा देख ग्रामीणों ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए । भगतपुर थाना क्षेत्र में मकान की छत पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का झंडा लगे होने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें की मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र की चौकी नेफा के अंतर्गत आने वाले बुढ़ानपुर अलीगंज गांव निवासी रईस और उसके बेटे सलमान को पुलिस ने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों ने कपड़े की दुकान चलाने वाले रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगे होने की फोटो और वीडियो गांव के कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई । जिसके बाद भगतपुर थाना पुलिस ने इस मामले में तत्काल पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुलिस और एलआईयू के अलावा अन्य एजेंसियां भी दोनों से पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पिता पुत्र ने अपने मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था जिसके तहत उन पर यह कार्रवाई की गई है।

नगर निगम बोर्ड की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा,पार्षदों ने रखीं अपनी समस्याएं


मुरादाबाद।महानगर के विकास कार्यों के साथ शहर की समस्याओं को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई,जहां सभी वार्डों के पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के सामने उठाया और कहा की क्षेत्र में साफ सफाई और विकास कार्यों के साथ सड़कों की हालत काफी खराब है, सीवर लाइन का कार्य पूरा होने के बाद सड़के नहीं बन रही हैं और स्थानीय नागरिक नगर निगम प्रशासन के साथ स्थानीय पार्षद पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,पार्षद लगातार स्थानीय नागरिकों के विरोध का सामना कर रहे है।

जल्द से जल्द नगर निगम प्रशासन शहर की साफ सफाई के साथ सड़कों के निर्माण को लेकर कार्य करें, जिससे नगर निगम प्रशासन के साथ पार्षदों की छवि खराब ना हो।मुरादाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में बुधवार को 570 करोड़ का बजट रखा गया,महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए बजट को सदस्यों के बीच रखा गया,बजट तैयार करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने सभी सदस्यों को बजट की बारीकियों की जानकारी दी,उन्होंने बताया कि महापौर,नगर आयुक्त व सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है।महापौर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बढ़ती अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है,जिसमें आम नागरिकों के हित को ध्यान में रखा गया है,जलापूर्ती, जल निकासी, सफाई, प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।सदस्यों द्वारा नाला निर्माण के लिए अनुमानित राशि बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है,जिसपर विचार किया जाएगा,बजट मे शहरी गरीब के मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करने का प्रस्ताव है।

नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा आज सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी है और सभी पार्षद काफी चिंतित हैं अपने क्षेत्र के विकास को लेकर। आज नगर निगम की बोर्ड की बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल ने विश्वास दिलाया है की क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से होंगे और समस्याओं का समाधान होगा।

कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष और पार्षद अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक में कई समस्याएं उठाई गई थी, मगर उन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ, आज फिर उन समस्याओं को बताने का काम किया गया है।

*खुद को पाकिस्तान का बताने वाली युवती की कहानी निकली झूठी, मेरठ की रहने वाली है युवती*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।खुद को कराची पाकिस्तान की रहने वाली बताने वाली युवती की कहानी झूठी निकली है,युवती मेरठ की रहने वाली है, पुलिस की कई घंटे की कड़ी जांच पड़ताल के बाद यह बात सामने आई है। युवती दिमागी रूप से बीमार बताई जा रही है, पुलिस ने युवती के परिवार को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है।

मुरादाबाद महानगर के रहने वाले समाजसेवी युवक निखिल शर्मा को देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक युवती मिली थी, युवती ने खुद को पाकिस्तान का बताया था और उसने यह भी बताया कि उसके सारे डॉक्यूमेंट खो गए हैं,जिसके बाद समाजसेवी युवक निखिल लड़की को मुरादाबाद के जीआरपी थाने ले आया और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। युवती के द्वारा खुद को पाकिस्तान का बताए जाने के बाद जीआरपी पुलिस ने तुरंत जांच एजेंसी को इस प्रकरण की सूचना दी, जिसके बाद लड़की से कई घंटे पूछताछ की गई, जिसके बाद लड़की ने खुद को मेरठ का रहने वाला बताया। कड़ी पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों ने उससे उसका सही पता निकलवाया, मेरठ संपर्क करके यह भी पता लगवाया की वहां पर उसकी पूर्व में गुमशुदगी भी दर्ज है, इसके बाद लड़की के परिजनों से संपर्क कर लड़की को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

एसपी रेल आशुतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की मेरठ की रहने वाली है और थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है, तीन दिन पहले घर से निकली थी, वहां उसकी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है। उसके भाई और पिता आए थे, लड़की ने अपने भाई और पिता को पहचान लिया, जिसके बाद पूरी तस्दीक करने के उपरांत लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री ने अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।मुरादाबाद।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सभागार में आज एक रोजगार मेले का आयोजन डाक विभाग के द्वारा किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 164 अभ्यर्थियों को अपने हाथो से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना और उनसे प्रेरणा भी ली।वहीं कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज देश में युवाओं के काम करने के लिए बहुत जगह है, युवाओं को मौका मिले इसके लिए सरकार बहुत सारी चीजे कर रही है।

यही वजह है की एक करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाले स्टार्टअप में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। पूरे स्टार्ट के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है और अगर रोज खुलने वालें स्टार्ट अप की संख्या की बात की जाए तो हम विश्व में प्रथम स्थान पर है,हमारे युवाओं को अब खुल कर काम करने का मौका मिल रहा है, इसलिए आज पूरे विश्व में हमारी आर्थिक प्रगति दर 6.5 प्रतिशत है जो और किसी देश की नही है।

वहीं उन्होंने रोजगार मेले पर कहा कि हमारी सरकार रोजगार मेले का आयोजन कर रहीं है, जिसके 6 संस्करण हो चुके हैं और करीब 6 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं । आज भी देश में कई स्थानों पर कार्य क्रम के माध्यम से 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, ताकि देश के लोगो को यह पता चल सके कि पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है।वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी भी बहुत खुश नजर आए सभी ने केंद्र की मोदी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम सरकार और जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेंगे, अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।