भारत ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, सरबजोत-दिव्या फाइनल में गोल्ड से चूके
#asiangames2023day7
एशियन गेम्स 2023 में भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के सरबजोत और दिव्या ने सिल्वर अपने नाम किया। भारतीय टीम से गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फाइनल गंवाने के बाद उन्हें सिल्वर से ही संतोष होना पड़ा।
चीन ने मैच अपने नाम किया
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में तो दिव्या ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय जोड़ी ने 14 प्वाइंट्स स्कोर किए , लेकिन बाद में चीन की जोड़ी आगे हो गई।चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है।
भारत की झोली में कुल 33 पदक
एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है। छह दिन में भारत की झोली में कुल 33 पदक आ चुके हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन और छठे दिन आठ पदक मिले। सातवें दिन भारत को एथलेटिक्स और शूटिंग में पदक मिल सकते हैं। भारत ने शूटिंग में अब तक कुल 19 मेडल जीते हैं. इसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 8
रजतः 13
कांस्यः 13
कुलः 34
Sep 30 2023, 10:45