मां के लापरवाही से जा सकती थी बच्चे की जान, जानिए पूरा डिटेल
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम उचीटा में एक चौंकाने वाली मामला प्रकाश में आया है। जहां एक बच्चा ने मां की लापरवाही के कारण मौत के मुंह में जा सकता था।
![]()
जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उचीटा निवासी सनोज राम का 1/6 साल पोता घर में खेल रहा था। खेलने के क्रम में पानी भरा बाल्टी के पास चला गया, और खेलने के क्रम में ही अचानक पानी भरा बाल्टी में चला गया।
इधर खाना बना रही मां की नजर जब बच्चे पर नहीं पड़ी। फिर अचानक नजर बाल्टी पर पड़ी।देखा पानी में बच्चा डुब रहा है।
आनन फानन में तत्काल बच्चे को पी एच सी रतनी लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर जहानाबाद सदर अस्पताल विशेष उपचार हेतु भेजा।
जहां बच्चे का दादा सनोज राम ने बताया कि इलाज उपरांत बच्चा खतरे से बाहर है।
जहानाबाद से बरुण कुमार







Sep 30 2023, 10:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
48.8k